हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

सीएम मनोहर लाल की अध्यक्षता में हाई परचेज कमेटी का हुआ गठन, दो मंत्री भी कमेटी में शामिल - हाई पावर परचेज कमेटी हरियाणा

प्रदेश में हाई पावर परचेज कमेटी का गठन हो गया है. सरकार ने सरकारी खरीद के लिए इस कमेटी का गठन कर दिया है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल इस कमेटी के चेयरमैन होंगे तो वहीं दो मंत्रियों को भी कमेटी में शामिल किया गया है.

High Purchase Committee haryana
High Purchase Committee haryana

By

Published : Dec 13, 2019, 7:37 PM IST

चंडीगढ़: सरकारी खरीद के लिए हाई पावर परचेज कमेटी का गठन किया गया है. इस कमेटी के चेयरमैन सीएम मनोहर लाल होंगे तो वहीं राज्‍य के परिवहन एवं खनन मंत्री मूलचंद शर्मा और अभिलेखाकार एवं संग्रहालय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अनूप धानक को इस कमेटी का सदस्य बनाया गया हैं.

मूलचंद शर्मा भाजपा कोटे और अनूप धानक को जेजेपी कोटे से हाई पावर परचेज कमेटी में सदस्य के रूप में नियुक्त किया है. इस कमेटी में वित्त विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव, उद्योग विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव, आपूर्ति एवं निपटान विभाग के महानिदेशक और जिस विभाग के लिए खरीद की जानी है, उसके महानिदेशक सदस्य के तौर पर शामिल रहेंगे.

ये भी पढ़ेंः हिमाचल में हनी ट्रैप मामलाः हरियाणा के 2 लोग गिरफ्तार, आपत्तिजनक वीडियो बना मांगे थे 5 लाख

हाई पावर परचेज कमेटी राज्य के सरकारी विभागों में होने वाली खरीद करती है. इस कमेटी द्वारा विभिन्न विभागों के लिए करोड़ों रुपये की बड़ी खरीद की जाती है. पिछली सरकार के समय वित्त मंत्री होने के नाते कैप्टन अभिमन्यु हाई पावर परचेज कमेटी के चेयरमैन थे. इस बार मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने वित्त मंत्रालय अपने पास रखा है, जिसके चलते वे हाई पावर परचेज कमेटी के चेयरमैन हैं.

कमेटी की पहली बैठक अभी तय होनी बाकी है. पिछली बार कैप्टन अभिमन्यु के नेतृत्व वाली हाई पावर परचेज कमेटी ने सरकारी खरीद में करीब 500 करोड़ रुपये तक की बचत करने का दावा किया था. ये कमेटी विभिन्न खरीद करते समय संबंधित फर्म से मोल-भाव करने का अधिकार रखती है, ताकि सस्ती दरों पर सामान खरीदा जा सके.

ये भी पढे़ं: एक्शन मोड में कैथल की उपायुक्त, समाज कल्याण विभाग का किया औचक निरीक्षण

ABOUT THE AUTHOR

...view details