चंडीगढ़: यूटी प्रशासन द्वारा निजी स्कूलों से अपने बैलेंस शीट वेबसाइट पर अपलोड किए जाने के आदेशों को निजी स्कूल की संस्था इंडिपेंडेंट स्कूल एसोसिएशन सहित शहर के कई निजी स्कूलों ने हाई कोर्ट में याचिका दायर कर चुनौती दी है. हाईकोर्ट ने इस मामले में चंडीगढ़ प्रशासन समेत केंद्र सरकार को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है.
चंडीगढ़ प्रशासन द्वारा अभिभावकों को स्कूल फीस जमा करवाने के लिए 31 मई की तिथि निर्धारित की गई थी. इसी मामले में एक जनहित याचिका दाखिल की गई थी जिसमें कहा गया था कि लॉकडाउन के कारण कई अभिभावकों के पास पैसे नहीं है जिस वजह से वह अपने बच्चों की फीस भर सकें. जिसके बाद हाई कोर्ट ने इस मामले का निपटारा किया था. साथ ही ये कहा था कि कोई भी स्कूल बच्चों से शिक्षा का अधिकार नहीं छीन सकता और फीस न देने पर उन्हें स्कूल से बाहर नहीं निकाल सकते.