रोहतक:हरियाणा के रोहतक जिले में हाईटेक जेल बनने जा रही है. ये ऐसी जेल होगी जो पूरे देश के लिए मॉडल होगी. ये जेल कई आधुनिक तकनीकों से सुसज्जित होगी और सुरक्षा दृष्टि से भी चाकचौबंद. ये जेल हार्डकोर अपराधियों के लिए खास तौर पर बनाई गई है. जिसमें मोबाइल फोन इस्तेमाल करना संभव नहीं होगा. ये जानकारी गुरुवार को हरियाणा के जेल मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने दी.
चंडीगढ़ में मीडिया से बात करते हुए जेल मंत्री रणजीत चौटाला (Jail Minister Rajneet Chautala) ने कहा कि रोहतक जिले में सरकार जल्द ही एक नई जेल बनाने जा रही है. यह जेल करीब 19 एकड़ जमीन पर बनाई जाएगी जिस पर करीब 76 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे. यह जेल अन्य जेलों के मामले में काफी अलग होगी. जेल में हाईटेक जैमर लगाए जाएंगे जिससे मोबाइल फोन किसी भी हाल में काम नहीं कर सकें.
खूंखार अपराधियों के लिए रोहतक में बन रही है हाईटेक जेल, पीएम सुरक्षा जैसे होंगे आधुनिक इंतजाम हरियाणा के सभी कुख्यात अपराधियों को इस जेल में रखा जायेगा. ऐसे अपराधी एक बैरक में अकेले रखे जायेंगे. ऐसे हाईटेक जैमर लगे होंगे कि जेल में फोन का इस्तेमाल संभव नहीं होगा. इसके अलावा जेल की बैरकें इस तरह से बनाई जाएंगी कि उसमें एक बैरक में तीन कैदी भी रखे जा सकें. जिसके पीछे मकसद यह है कि अगर दो कैदियों में झगड़ा होता है तो कम से कम तीसरा झगड़े को रुकवा सके. इससे जेलों में झगड़े की घटनाओं में भी कमी आयेगी.
सुरक्षा की बात की जाए तो जेल की बाउंड्री वाल के बाहर भी फोर्स तैनात रहेगी और जेल के अंदर की फोर्स को भी जल्दी-जल्दी बदला जाएगा. जेल के भीतर मेटल डिटेक्टर से लगातार चेकिंग की जाएगी. अन्य जेलों के बारे में बात करते हुए जेल मंत्री ने कहा कि हरियाणा सरकार जेलों पर काफी काम कर रही है. जेलों के खाने को भी लगातार सुधार किया जा रहा है. पहले के मुकाबले अब जेलों का खाना ज्यादा बेहतर है. इसके अलावा जिले के 11 जेलों में पेट्रोल पंप खोले जा रहे हैं. जिनका संचालन जेल में रहने वाले कैदी ही करेंगे. पहला पेट्रोल पंप कुरुक्षेत्र में तैयार हो चुका है. जिसका जल्द ही उद्घाटन किया जायेगा.