चंडीगढ़:चंडीगढ़ में शुक्रवार सुबह तेज बारिश शुरू हो गई. जिससे तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई. बारिश होने से लोगों को गर्मी से भी थोड़ी राहत मिली है. अगले दो दिन भी बारिश की संभावना जताई गई है.
गर्मी से मिली राहत
मौसम विभाग की ओर से कुछ दिन पहले ही कहा गया था कि 29 और 30 मई को चंडीगढ़ और हरियाणा के कुछ हिस्सों में बारिश हो सकती है. क्योंकि इन इलाकों में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है. जिस वजह से बारिश की संभावना जताई गई थी. शुक्रवार को बारिश होने की वजह से चंडीगढ़ के तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है.
चंडीगढ़ में तेज बारिश से गिरा तापमान, लोगों को गर्मी से मिली राहत चंडीगढ़ का तापमान 40 से 43 डिग्री के बीच बना हुआ था. लेकिन बारिश होने की वजह से तापमान 31 डिग्री तक पहुंच गया है. जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है.
मौसम विभाग की ओर से कहा गया है कि चंडीगढ़ में 29 मई के अलावा 30 मई को भी बारिश व तेज हवा चलने की संभावना है. लेकिन जून के पहले हफ्ते में फिर से गर्मी बढ़नी शुरू हो जाएगी और तापमान करीब 40 डिग्री तक पहुंच जाएगा.
मौसम विभाग का कहना है कि इस बार गर्मियां काफी तेज पढ़ने वाली हैं और मॉनसून से पहले राहत के कोई आसार भी नजर नहीं आ रहे हैं. लेकिन शुक्रवार को हुई बारिश की वजह से लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत तो मिली ही है.
ये भी पढ़ें-हरियाणा में आसमान से बरसी आग, मई महीने में गर्मी ने तोड़ा 22 साल का रिकॉर्ड