चंडीगढ़: पीजीआई ने एक बार फिर इतिहास रचा है. यहां के माहिर डॉक्टरों ने 13 साल के कोरोना संक्रमित बच्चे पर सफल हार्ट ट्रांसप्लांट सर्जरी को अंजाम दिया है. कृष्णा नाम के इस बच्चे ने न केवल कोरोना को हराया बल्कि कठिन सर्जरी पर भी विजय प्राप्त की. पीजीआई के डॉक्टर्स की बदौलत उसे नया जीवन मिला है.
पीजीआई के डायरेक्टर प्रो. जगतराम ने कहा कि कृष्णा बहुत ही साहसी बच्चा है. उसने कोरोना वायरस संक्रमण जैसी बीमारी से जूझते हुए भी हिम्मत नहीं हारी. कृष्णा के माता-पिता ने सफल सर्जरी के लिए डायरेक्टर प्रो. जगतराम और पीजीआई के डॉक्टरों की टीम का आभार व्यक्त किया.
चंडीगढ़ पीजीआई के डॉक्टरों के साथ कृष्णा. ये भी पढ़ें-रेन वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम बना 'सफेद हाथी', पानी में बहे करोड़ों रुपये !
कृष्णा की मां मधु ने बताया कि वे अपने बच्चे के साथ सेक्टर-30 में रहते हैं. कृष्णा सेक्टर-19 के एसडी पब्लिक स्कूल में 8वीं का छात्र है. वे अपने बच्चे की बचने की उम्मीद छोड़ चुके थे, लेकिन पीजीआई के डॉक्टरों ने कृष्णा को मेडिकल और साइकोलॉजिक स्पोर्ट देकर उसकी जिंदगी बचा ली.
बच्चे के पिता भूपिंदर ने बताया कि पीजीआई में एक मृतक के परिवार ने डोनर के रूप में उनकी मदद की. वे उस परिवार के जिंदगी भर आभारी रहेंगे, जिनकी बदौलत उनके बेटे एक नया जीवन मिल सका. बच्चे की सफल सर्जरी में पीजीआई के प्रो. जीडी पुरी, प्रो. हरकांत सिंह बैरिया, प्रो. अजय बहल और प्रो. विपिन कौशल का सहयोग रहा.
ये भी पढ़ें-पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन पर हरियाणा के नेताओं ने ट्वीट करके जताया शोक