चंडीगढ़:निजीकरण के विरोध मेंचंडीगढ़ में बिजली कर्मचारियों की हड़ताल की वजह से लोगों को भारी परेशानी (Chandigarh Power Crisis) का सामना करना पड़ा. शहर में कई इलाकों में लोगों को 36 घंटे तक बिजली नहीं मिली. जिसकी वजह से सड़क से लेकर घरों तक लोग परेशान रहे. इधर इस मामले में मंगलवार को हाई कोर्ट ने स्वत: संज्ञान लिया था. जिसके बाद बुधवार इस मामले को लेकर सुनवाई हुई.
इस मामले को लेकर हाई कोर्ट में हुई सुनवाई के दौरान चंडीगढ़ प्रशासन ने कोर्ट को बताया कि आज रात 10:00 बजे तक शहर के सभी हिस्सों की बिजली बहाल हो जाएगी. इसके साथ ही उन्होंने कोर्ट ने बताया कि शहर की 80 फीसदी बिजली बहाल की जा चुकी है.
वहीं, हड़ताल के मामले पर हाई कोर्ट ने साफ कर दिया है कि यह मामला सीधे तौर पर अवमानना का है, जब मामला हाई कोर्ट में पेंडिंग है तो इस तरह हड़ताल पर जाना पूरी तरह से गलत है. हाई कोर्ट ने मामले की सुनवाई गुरुवार तक के लिए स्थगित करते हुए कहा है कि पहले पूरे शहर की बिजली बहाल हो जाये आगे के आदेश कल दिए जाएंगे.