चंडीगढ़ : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर 11 अप्रैल से 14 अप्रैल, 2021 तक 'टीका उत्सव' के तहत टीकाकरण के अभियान को आगे बढ़ाते हुए हरियाणा स्वास्थ्य विभाग ने 1627 कोविड-19 टीकाकरण केंद्र स्थापित किए, जिनमें आज राज्य के लाभार्थियों को 1,13,917 वैक्सीन खुराक दी गई.
स्वास्थ्य देखभाल श्रमिकों (एच सी डब्ल्यू), फ्रंटलाइन वर्कर्स (एफ एल डब्ल्यू) और अन्य के टीकाकरण के बारे में स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजीव अरोड़ा ने कहा कि 1,91,251 हेल्थ केयर वर्कर्स (एच सी डब्ल्यू) को कोविड-19 वैक्सीन की पहली खुराक दी गई है और लगभग 1,17,123 हेल्थ केयर वर्कर्स (एच सी डब्ल्यू) को दूसरी खुराक दी गई है.
ये भी पढ़ें- गृहमंत्री ने कैमरामैन किस्मत राणा को रिहा करने के दिए आदेश, पत्रकार कुंडू को भी दी ये राहत
फ्रंटलाइन वर्कर्स (एफएलडब्ल्यू) के विवरण को साझा करते हुए उन्होंने कहा कि 1,22,226 एफएलडब्ल्यू को वैक्सीन की पहली खुराक और 47446 एफएलडब्ल्यू को दूसरी खुराक दी गई है. इसके अलावा, लगभग 19,90,399 लाख वैक्सीन की खुराक 45 साल से ऊपर के लाभार्थियों को आज तक दी गई है.
इस संबंध में जानकारी देते हुए राजीव अरोड़ा ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग ने आज 1,13,917 कोविड-19 वैक्सीन की खुराक दी हैं, जिससे टीके की खुराक की संख्या बढ़कर 24,69,233 हो गई है. वहीं, वैक्सीन के रोल आउट के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित करने के उद्देश्य से कि यह टीका अधिकतम लोगों को दिया जाए, विभाग ने राज्य भर में अधिक टीकाकरण केंद्र स्थापित किए हैं.
ये भी पढ़ें- हिसार: व्हाट्सएप करके ओवरलोड वाहनों को कार्रवाई से बचाता था गैंग, 4 आरोपी गिरफ्तार
उन्होंने बताया कि इन केंद्रों को रणनीतिक रूप से राज्य भर के अत्यधिक आबादी वाले क्षेत्रों में स्थापित किया गया है. इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी टीका की अधिकतम पहुंच सुनिश्चित करने के लिए इन केंद्रों को स्थापित किया गया है ताकि अत्यधिक संक्रामक कोविड-19 वायरस के प्रसार को रोका जा सके, अधिकांश लाभार्थियों की आयु 45 वर्ष से अधिक थी.