चंडीगढ़: केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के खिलाफ अभी भी विरोध कार्यक्रम जारी हैं. इसी क्रम में शनिवार को हरियाणा के यूथ कांग्रेस अध्यक्ष दिव्यांशु बुद्धिराजा (Divyanshu Buddhiraja) ने युवा कांग्रेस के विरोध का ऐलान किया. हरियाणा यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा सेना में भर्ती के लिए शुरू की गई अग्निपथ योजना का हम विरोध करते हैं. हम समूचे प्रदेश में 'फौज बचाओ देश बचाओ' अभियान शुरू करने जा रहे है. इस मुहिम के अंतर्गत युवा कांग्रेस जिला और गांव स्तर पर जाकर नौजवानों को जागरूक करेगी.
इसके साथ ही दिव्यांशु बुद्धिराजा ने कहा कि आज हरियाणा बेरोजगारी में नंबर 1 है. हरियाणा सरकार की भर्तियां भ्रष्टाचार और कोर्ट में अटकी पड़ी हैं. हमारे पड़ोसी देश आज हमें आंख दिखा रहे हैं. ऐसे समय मे फौज को सुदृढ़ करने की बजाय कमजोर किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि भूतपूर्व सैनिक भी इसका विरोध कर रहे हैं. आधुनिक हथियारों का इस्तेमाल करने के बाद यदि वह जवान 4 साल के बाद रिटायर्ड होगा और गलती से वह गलत राह पर चल पड़ा तो क्या होगा. पूरे प्रदेश में सैनिक भर्ती की अकादमी चलाने वाले इस योजना का विरोध कर रहे हैं.