हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

Happy Birthday Vinesh Phogat: जब डेढ़ साल बिस्तर पर रहने के बाद विनेश ने कमबैक से दुनिया को चौंकाया - haryana wrestler vinesh phogat

हरियाणा की मशहूर पहलवान विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) का आज जन्मदिन है. 25 अगस्त 1994 को जन्मी विनेश देश की उन चुनिंदा पहलवानों में शामिल हैं. जो 2018 के कॉमनवेल्थ खेलों (Commonwealth Games 2018) में भारत के लिए गोल्ड मेडल जीत चुकी हैं.

haryana wrestler vinesh phogat birthday struggle story of vinesh phogat
Happy Birthday Vinesh Phogat: जब डेढ़ साल बिस्तर पर रहने के बाद विनेश ने कमबैक से दुनिया को चौंकाया

By

Published : Aug 25, 2021, 1:05 PM IST

हैदराबाद:जुनून हो तो विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) जैसा, रियो ओलंपिक में चोट लगने के बाद करीब डेढ़ साल बिस्तर पर रही. फिर शानदार वापसी करते हुए विश्व चैंपियन ने ऐसा दांव लगाया कि गोल्ड जीतकर सीधे टोक्यो ओलंपिक 2020 (Tokyo Olympics 2020) का टिकट कटा लिया. हालांकि टोक्यो ओलंपिक में विनेश कुछ खास कमाल नहीं कर पाई, लेकिन जिंदगी की दौड़ अभी बाकी है. इसी जिंदादिली की मिसाल है विनेश फोगाट, आज हरियाणा की मशहूर रेसलर विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) का जन्मदिन है.

इस बहादुर बेटी को पहले पिता की मौत, फिर रियो ओलंपिक (Rio Olympics) में ऐसी चोटी लगी कि जिंदगी ठहर सी गई. फिर भी चरखी दादरी की बहादुर बेटी का जज्बा कम न हुआ और एशियन खेलों में महिला कुश्ती में पहला गोल्ड जीतकर इतिहास रच दिया. देखें कहानी विनेश फोगाट की.

हरियाणा के चरखी दादरी के गांव बलाली की रहने वाली विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) के पिता का साल 2003 में देहांत हो गया था. पिता की मौत के बाद ताऊ द्रोणाचार्य अवार्डी महाबीर फोगाट ने विनेश और उनकी छोटी बहन को अपनाया और अपनी बेटियों के साथ अखाड़े में उतारा. ताऊ के विश्वास व गीता-बबीता बहनों से प्रेरणा लेते हुए विनेश फोगाट ने एशियन खेलों के साथ-साथ विश्व चैंपियनशिप में गोल्ड जीतकर पुराने जख्मों पर मरहम लगा दिया. विनेश ने अपने परिवार और जिले के लोगों की आस के अनुरूप जीत हासिल की है.

नीरज चोपड़ा के साथ विनेश फोगाट

2018 में की शादी:साल 2018 में पहलवान सोमबीर राठी के साथ शादी करने के बाद भी विनेश लगातार अखाड़े में उतरकर देश के लिए पेरिस ओलंपिक 2024 (Peris Olympics) में देश के लिए पहला गोल्ड मेडल जीतना चाहती हैं.


विनेश फोगाट चोट लगने से पहले 48 किलोग्राम वर्ग में खेलती थी. साल 2018 कॉमनवेल्थ में विनेश ने 50 किलोग्राम वर्ग में उतरते हुए गोल्ड मेडल जीता था. सरकार द्वारा विनेश की प्रतिभा और उसके खेल को देखते हुए अर्जुन अवार्ड से नवाजा गया था. विनेश कॉमनवेल्थ में दो गोल्ड और एशियन गेम्स में ब्रॉन्ज मेडल जीत चुकी हैं.

अपने कोच के साथ विनेश फोगाट

ये भी पढ़ें-विनेश फोगाट के अस्थाई निलंबन पर बोले महावीर फोगाट, खेलों में अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं होनी चाहिए

ABOUT THE AUTHOR

...view details