चंडीगढ़: मध्य प्रदेश की धरती पर हरियाणा की छोरियों ने कमाल करते हुए हरियाणा को नाम देशभर में रोशन किया है. हरियाणा की महिला हैंडबॉल टीम मध्य प्रदेश में आयोजित 50वीं राष्ट्रीय महिला हैंडबॉल प्रतियोगिता में चैंपियन बनी है. हरियाणा ने दिल्ली को फाइनल मुकाबले में 25-21 से पराजित करते हुए खिताब अपने नाम किया. इस प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश और पंजाब संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रहे. हरियाणा हैंडबॉल एसोसिएशन (haryana handball association) के अध्यक्ष दिग्विजय सिंह चौटाला ने हरियाणा महिला हैंडबॉल टीम को शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी.
हरियाणा की छोरियों का कमाल, 50वीं राष्ट्रीय महिला हैंडबॉल प्रतियोगिता में बनी चैंपियन
मध्य प्रदेश में आयोजित 50वीं राष्ट्रीय महिला हैंडबॉल प्रतियोगिता में दिल्ली को 25-21 से शिकस्त देकर हरियाणा चैंपियन बना है. इस जीत पर हरियाणा हैंडबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष दिग्विजय सिंह चौटाला ने टीम को बधाई दी है.
दिग्विजय चौटाला ने कहा कि 31 मार्च से चार अप्रैल तक मध्य प्रदेश में चली इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में 27 राज्यों की महिला टीमों ने भाग लिया था, जिसमें हरियाणा की बेटियों ने अपना दमखम दिखाया और प्रतियोगिता को जीतते हुए अवार्ड की ट्रॉफी हरियाणा में लाने का काम किया है, जो कि हम सबके के लिए गौरव की बात है क्योंकि हमारी बेटियों ने हरियाणा का नाम देशभर में रोशन किया है.
हरियाणा प्रदेश देश के हैंडबॉल खेल को विश्व में पहचान दिलाने के लक्ष्य से आगे बढ़ रहा है, जिसमें खिलाड़ी अपना अहम रोल अदा कर रहे हैं. महिलाओं से पहले हाल ही में सिरसा में हुई 50वीं सीनियर नेशनल पुरुष हैंडबॉल चैंपियनशिप में भी हरियाणा की टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया और तीसरे स्थान पर रही. दिग्विजय चौटाला ने उम्मीद जताई कि महिला एवं पुरुष दोनों टीमें देश में हरियाणा का नाम इसी तरह निरंतर रोशन करते रहेंगे.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गगूल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP