हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

उत्कृष्ठ स्वास्थ्य सेवाओं के लिए हरियाणा को मिलेगा इनाम

हरियाणा को उत्कृष्ठ स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराने के लिए प्रोत्साहन स्वरूप 40 करोड़ की राशि मिलेगी. इस पर बोलते हुए स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी प्रदेश को इतना ज्यादा इंसेंटिव मिला हो.

nhm

By

Published : Jul 31, 2019, 9:36 PM IST

चंडीगढ़:हरियाणा को एक बार फिर उत्कृष्ठ सेवाओं के लिए राष्ट्रीय स्तर पर सराहा गया है. इस बार स्वास्थ्य के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन हरियाणा द्वारा दी गई उत्कृष्ट सेवाओं की सराहना की गई है, जिसके तहत राज्य को अब प्रोत्साहन स्वरूप 40 करोड़ रुपए की राशि मिलेगी.

'पहली बार किसी राज्य को मिला इतना इंसेंटिव'
इस पर बोलते हुए स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज कहा कि राज्य ने केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित किए गए भौतिक और वित्तीय लक्ष्यों अर्थात मातृ मृत्यु, शिशु मृत्यु दर, नवजात मृत्यु दर, संपूर्ण प्रजनन दर आदि को हासिल करने हेतु गंभीर प्रयास किए हैं. जिसे देखते हुए सरकार ने ये प्रोत्साहन राशि दी है, उन्होंने ये भी कहा कि पहली बार ऐसा हुआ है कि किसी प्रदेश को इतना इंसेंटिव दिया गया है.

क्लिक कर देखें वीडियो

स्वास्थ्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवाएं
मिली जानकारी के अनुसार वित्तीय वर्ष 2018 -19 के लिए भारत सरकार की कुल सहायता 303. 68 करोड़ रुपए थी और प्रोत्साहन की राशि लगभग ₹40 करोड़ यानी 13% अधिक होगी जो कि राज्य को स्वास्थ्य के क्षेत्र में उत्कृष्ठ सेवाओं के लिए दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details