हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

Haryana weather Update: हरियाणा में मेहरबान हुआ मौमस, राजधानी चंडीगढ़ समेत कई जिलों में बारिश

चंडीगढ़ मौसम विभाग की भविष्यवाणी सच हुई. हरियाणा के कई जिलों में बुधवार शाम अचानक मौसम ने करवट ली और झमाझम बारिश (Rain in haryana) शुरू हो गई. बारिश के चलते हरियाणा में गर्मी के सितम से लोगों को राहत मिली है.

Rain in haryana
Rain in haryana

By

Published : Jun 15, 2022, 10:39 PM IST

Updated : Jun 15, 2022, 10:47 PM IST

चंडीगढ़: बुधवार को देर शाम हरियाणा में मौसम ने करवट ली. आसमान में काले बादल छा गए. राजधानी चंडीगढ़ समेत प्रदेश के कई जिलों में मेघ राजा जमकर बरसे. झमाझम बारिश से लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है. लंबे समय से बारिश का इंतजार कर रहे लोगों ने सुकून की सांस ली. बुधवार शाम को बारिश होने से चंडीगढ़ समेत प्रदेश का मौसम सुहाना हो गया.

चंडीगढ़ मौसम विभाग ने मंगलवार को राहत की भविष्यवाणी (Latest weather news in Haryana) करते हुए 15 जून से प्रदेश के ज्यादातर जिलों में बारिश की भविष्यवाणी की थी. बारिश के साथ तेज हवाएं भी चलने की भी संभावना जताई गई है. मौसम विभाग ने 15 जून को अंबाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र कैथल और करनाल में बारिश के आसार जताये थे. चंडीगढ़ मौसम विभाग (Chandigarh Meteorological Department) के मुताबिक इन जिलों में गरज चमक के साथ तेज हवाएं चलने की संभावना है. वहीं 16 जून से हरियाणा के ज्यादातर जिलों में बदरा मेहरबान होंगे और गरज जमक के साथ झमाझम बारिश होगी.

दक्षिण पूर्व हरियाणा के जिलों महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, झज्जर, नूंह, गुरुग्राम , पलवल, फरीदाबाद, रोहतक, सोनीपत और पानीपत में 16 जून को कुछ जगहों पर बारिश की संभावना जताई गई है. जबकि 17, 18 Qj जून को हरियाणा के सभी जिलों में बारिश की भविष्यवाणी की गई है. बारिश की वजह से तापमान में सात से आठ डिग्री तक की गिरावट देखने को मिली है.

रियाणा के कई जिलों में पारा लगातार ऊपर बना हुआ है. यहां तक कि हिसार समेत कुछ जिलों में तापमान 47 डिग्री तक पहुंच गया था. हरियाणा और राजधानी चंडीगढ़ में तापमान सामान्य से चार से पांच डिग्री ज्यादा बना हुआ है. चंडीगढ़ में तापमान 44 डिग्री सेल्सियस को पार कर चुका है. भीषण गर्मी (heat wave in haryana) की वजह से आम जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है. हलांकि हरियाणा में मानसून अभी नहीं पहुंचा है. चंडीगढ़ मौसम विभाग का कहना है कि संभावना जताई जा रही है कि मॉनसून जुलाई के पहले हफ्ते तक हरियाणा पहुंचेगा. उससे पहले प्री मानसून की बारिश होने की संभावना बन रही है.

ये भी पढ़ें-Haryana Weather Update: प्रदेश में मेहरबान होने वाला है मौसम, इस तारीख से झमाझम बारिश के आसार

Last Updated : Jun 15, 2022, 10:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details