चंडीगढ़: मानसूनी हवाओं के चलते चंडीगढ़ समेत हरियाणा में कुछ स्थानों पर भारी बारिश (Rain Alert in Haryana) हो सकती है. मौसम विभाग ने प्रदेश के कई इलाकों में बारिश का अलर्ट (Rain Alert) भी जारी किया है. बुधवार को भी हरियाणा के पानीपत, जींद समेत कई जिलों में जोरदार बारिश हुई थी. बुधवार के अलर्ट को देखते हुए हरियाणा में कई जिलों के प्रशासन ने राहत और बचाव कार्य के लिए अधिकारियों को अलर्ट मोड पर रखा है.
गुरुवार को राजधानी चंडीगढ़ में तेज़ बारिश (Heavy Rain in Chandigarh) हो रही है. जिसकी वजह से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. इस वक्त चंडीगढ़ का अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क गया है. जो कि सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस कम है. मौसम विभाग के मुताबिक चंडीगढ़ में आज कुछ इलाकों में बारिश की संभावना जताई गई थी. मौसम विभाग के मुताबिक हरियाणा के कुछ इलाकों में गुरुवार यानी 23 सितंबर, 2021 को मौसम खराब रह सकता है.
हरियाणा के आज यहां हो सकती है बारिश:मौसम विभाग की मानें तो करनाल, जींद, बावल और बरवाला जैसे हरियाणा के कई स्थानों पर अगले दो घंटे में बारिश होने का अनुमान है.