हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

Haryana Weather Update: हरियाणा के इन जिलों में आज हो सकती है बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट - चंडीगढ़ में तेज़ बारिश

Haryana Weather Update: आज हरियाणा के कई इलाकों में तेज बारिश (Rain Alert in Haryana) हो सकती है. इसके साथ ही प्रदेश के करनाल, जींद, बावल और बरवाला में भी हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना जताई गई है. जानिए कैसा रहेगा मौसम का हाल..

Haryana Weather Update rain in haryana weather department alert for rain
Haryana Weather Update: हरियाणा के इन जिलों में आज हो सकती है बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

By

Published : Sep 23, 2021, 10:15 AM IST

चंडीगढ़: मानसूनी हवाओं के चलते चंडीगढ़ समेत हरियाणा में कुछ स्थानों पर भारी बारिश (Rain Alert in Haryana) हो सकती है. मौसम विभाग ने प्रदेश के कई इलाकों में बारिश का अलर्ट (Rain Alert) भी जारी किया है. बुधवार को भी हरियाणा के पानीपत, जींद समेत कई जिलों में जोरदार बारिश हुई थी. बुधवार के अलर्ट को देखते हुए हरियाणा में कई जिलों के प्रशासन ने राहत और बचाव कार्य के लिए अधिकारियों को अलर्ट मोड पर रखा है.

गुरुवार को राजधानी चंडीगढ़ में तेज़ बारिश (Heavy Rain in Chandigarh) हो रही है. जिसकी वजह से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. इस वक्त चंडीगढ़ का अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क गया है. जो कि सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस कम है. मौसम विभाग के मुताबिक चंडीगढ़ में आज कुछ इलाकों में बारिश की संभावना जताई गई थी. मौसम विभाग के मुताबिक हरियाणा के कुछ इलाकों में गुरुवार यानी 23 सितंबर, 2021 को मौसम खराब रह सकता है.

हरियाणा के आज यहां हो सकती है बारिश:मौसम विभाग की मानें तो करनाल, जींद, बावल और बरवाला जैसे हरियाणा के कई स्थानों पर अगले दो घंटे में बारिश होने का अनुमान है.

ये भी पढ़ें-Weather Update Chandigarh: झमाझम बारिश से चंडीगढ़ में मौसम हुआ सुहावना, पूरे हफ्ते छाए रहेंगे बादल

भारतीय मौसम विभाग का कहना है कि इस साल सितंबर महीने में बारिश ने रिकार्ड तोड़ दिया है और मानसून इस बार देर से जाएगा. विभाग ने बताया है कि मात्र 20 दिन के भीतर देश के कई राज्यों में जमकर हुई बारिश से वैज्ञानिक हैरत में हैं. मौसम विभाग के मुताबिक सितंबर में अभी तक सामान्य से ज्यादा बारिश हो चुकी है और आने वाले 10 दिनों में कई राज्यों में अभी भी भारी बारिश के आसार हैं.

अगले तीन दिनों के लिए बारिश का अलर्ट जारी:मौसम विभाग ने अगले तीन दिन में देश के विभिन्न राज्यों में भारी बारिश की संभावना जताई है. मंगलवार को विभाग ने बताया कि हिमाचल प्रदेश, पंजाब और हरियाणा में 23 सितंबर को तेज बारिश की संभावना है. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि हरियाणा में लगातार मानसून सक्रिय रहने की वजह से बारिश का दौर जारी है. 25 सितंबर तक प्रदेश में कुछ जगहों पर बारिश जारी रहेगी.

ये भी पढ़ें-हरियाणा मौसम अपडेट: विदाई से पहले खतरनाक हुआ मानसून, एक हफ्ते तक इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details