चंडीगढ़: इस बार मार्च महीने में गर्मी अपना सितम ढा रही है. हर दिन तापमान में बढ़ोतरी हो रही है. दोपहर की गर्मी अब लू के थपेड़ों में बदलते देर नहीं लगेगी. यही कारण है कि मौसम विभाग हरियाणा (Haryana meteorological department) ने प्रदेश के कई इलाकों में 4 से 5 दिनों तक हीट वेव और तापमान में बढ़ोतरी की आशंका जताई है.
मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर भारत के ज्यादातर इलाकों में मौसम शुष्क बना रहेगा. आगामी पांच दिनों तक हरियाणा, पंजाब और चंडीगढ़ में गर्मी का कहर (haryana weather update) जारी रहेगा. दक्षिण और दक्षिण पूर्व हरियाणा के महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, नूंह, पलवल, भिवानी, चरखी दादरी, हिसार और सिरसा में हीट वेव की आशंका जताई है. मार्च के बाकी दिनों में हरियाणा के लोगों को गर्मी से राहत मिलने की कोई उम्मीद नजर नहीं आ रही है और न ही बारिश के कोई आसार नजर आ रहे हैं.