हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

अगले पांच दिनों तक गर्मी से नहीं मिलने वाली राहत, हीट वेव की चेतावनी जारी - मौसम विभाग हरियाणा

हरियाणा के लोगों को आगामी कुछ दिनों तक गर्मी से राहत नहीं मिलने वाली है. मौसम विभाग हरियाणा (Haryana meteorological department) ने प्रदेश के कई इलाकों में 4 से 5 दिनों तक हीट वेव और तापमान में बढ़ोतरी की आशंका जताई है.

haryana weather update
मौसम विभाग हरियाणा

By

Published : Mar 28, 2022, 9:48 PM IST

चंडीगढ़: इस बार मार्च महीने में गर्मी अपना सितम ढा रही है. हर दिन तापमान में बढ़ोतरी हो रही है. दोपहर की गर्मी अब लू के थपेड़ों में बदलते देर नहीं लगेगी. यही कारण है कि मौसम विभाग हरियाणा (Haryana meteorological department) ने प्रदेश के कई इलाकों में 4 से 5 दिनों तक हीट वेव और तापमान में बढ़ोतरी की आशंका जताई है.

मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर भारत के ज्यादातर इलाकों में मौसम शुष्क बना रहेगा. आगामी पांच दिनों तक हरियाणा, पंजाब और चंडीगढ़ में गर्मी का कहर (haryana weather update) जारी रहेगा. दक्षिण और दक्षिण पूर्व हरियाणा के महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, नूंह, पलवल, भिवानी, चरखी दादरी, हिसार और सिरसा में हीट वेव की आशंका जताई है. मार्च के बाकी दिनों में हरियाणा के लोगों को गर्मी से राहत मिलने की कोई उम्मीद नजर नहीं आ रही है और न ही बारिश के कोई आसार नजर आ रहे हैं.

शुष्क मौसम अप्रैल के पहले सप्ताह तक भी बढ़ने की उम्मीद है. दिन में बढ़ते तापमान से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. तापमान बढ़ने से अस्पतालों में मरीजों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है. मौसम विभाग की मानें तो 31 मार्च तक प्रचंड गर्मी का एहसास होने वाला है. बारिश व बादलों की अनुपस्थिति के कारण गर्मी ने समय से पहले ही दस्तक दे दी है. मार्च माह हरियाणा, पंजाब, दिल्ली व एनसीआर के लिए लगभग सूखा रहा है. इस समय हरियाणा, पंजाब व दिल्ली में तापमान सामान्य से ऊपर बने हुए हैं.

ये भी पढ़ें: पारंपरिक खेती छोड़ बागवानी की तरफ बढ़ रहे किसान, तीन महीने में होता है 10 लाख तक कारोबार

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details