चंडीगढ़:हरियाणा में आज भी बारिश के आसार (Rain in Haryana) बने हुए हैं. सुबह से ही प्रदेश के कई इलाकों में काले बादलों ने डेरा डाला हुआ है. मौसम विभाग ने भी हरियाणा के कई हिस्सों में गुरुवार को बारिश का अलर्ट (Rain Alert in Haryana) जारी किया है. भारतीय मौसम विभाग ने राज्य के पानीपत और पास में ही यूपी के कई इलाकों में आज बारिश की संभावना जताई है.
मौसम विभाग (Weather Department) ने ट्वीट कर बारिश का अलर्ट जारी किया है. पानीपत जिले में सुबह से ही मौसम सुहावना बना हुआ है. बादल छाने के कारण तापमान थोड़ा कम है. हालांकि बुधवार के मुकाबले हवाओं की रफ्तार में कमी आई है, लेकिन मौसम विभाग ने आज मध्यम से तेज बारिश के आसार जताए हैं. गुरुवार को अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रहेगा. हवाओं की रफ्तार 18 किलोमीटर प्रतिघंटा होगी.