हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

Haryana Weather Update: हरियाणा में लोगों को मिलेगी गर्मी से राहत, आज इस इलाके में बारिश के आसार - Rain in Haryana

हरियाणा के कई हिस्सों में आज बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने ट्वीट करके बारिश का अलर्ट जारी किया है.

Haryana Weather Update people will get relief from humidity in panipat
Haryana Weather Update: हरियाणा में लोगों को मिलेगी गर्मी से राहत, आज इस इलाके में बारिश के आसार

By

Published : Sep 9, 2021, 10:56 AM IST

चंडीगढ़:हरियाणा में आज भी बारिश के आसार (Rain in Haryana) बने हुए हैं. सुबह से ही प्रदेश के कई इलाकों में काले बादलों ने डेरा डाला हुआ है. मौसम विभाग ने भी हरियाणा के कई हिस्सों में गुरुवार को बारिश का अलर्ट (Rain Alert in Haryana) जारी किया है. भारतीय मौसम विभाग ने राज्य के पानीपत और पास में ही यूपी के कई इलाकों में आज बारिश की संभावना जताई है.

मौसम विभाग (Weather Department) ने ट्वीट कर बारिश का अलर्ट जारी किया है. पानीपत जिले में सुबह से ही मौसम सुहावना बना हुआ है. बादल छाने के कारण तापमान थोड़ा कम है. हालांकि बुधवार के मुकाबले हवाओं की रफ्तार में कमी आई है, लेकिन मौसम विभाग ने आज मध्यम से तेज बारिश के आसार जताए हैं. गुरुवार को अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रहेगा. हवाओं की रफ्तार 18 किलोमीटर प्रतिघंटा होगी.

बुधवार को सुबह से ही निकली धूप ने लोगों के जमकर पसीने छुड़ाए. हालांकि आज सुबह के समय आसमान में घने बादल छाए दिखे, जिस कारण सूर्यदेव के दर्शन भी नहीं हुए. बादलों के छा जाने से तापमान में बढ़ोतरी नहीं हुई. हवाओं की रफ्तार धीमी पड़ने से ठंडक का अहसास नहीं हुआ. ऊपर से मौसम विभाग की तरफ से बारिश का अलर्ट मिलने के बाद मौसम सुहावना रहने की उम्मीद है.

मौसम वैज्ञानिक डॉ. मदन खींचड़ ने बताया कि अभी भी हिमालय की तलहटियों में मानसूनी टर्फ रेखा बनी हुई है. जिस कारण मैदानी इलाकों में 10 सितंबर तक मानसून सक्रिय रहने के आसार हैं. गुरुवार और शुक्रवार गरज के साथ मध्यम से तेज बारिश हो सकती है.

ये भी पढ़ें-करनाल में किसानों का धरना जारी, गुरुवार रात तक इंटरनेट की पाबंदी बढ़ाई गई

ABOUT THE AUTHOR

...view details