हिसार: हरियाणा राज्य में मानसून दस्तक दे चुका है. बंगाल की खाड़ी की तरफ से मानसूनी हवाएं आगे बढ़ने से हरियाणा में 29 जून की रात से बारिश शुरु हो चुकी है. 30 जून और 1 जुलाई को हरियाणा के उत्तरी व दक्षिण क्षेत्रों में ज्यादातर स्थानों पर और पश्चिमी हरियाणा में कुछ एक स्थानों पर तेज बारिश (Rain Forecast in Haryana) दर्ज की गई. बारिश के बाद जहां एक तरफ प्रदेश में तापमान में गिरावट दर्ज की गई वहीं गर्मी और उमस से भी लोगों को राहत भी मिली है.
Haryana Monsoon Update: हरियाणा में मानसून ने दी दस्तक, अगले कई दिन झमाझम बारिश की संभावना - हरियाणा मौसम अपडेट
हरियाणा में मानसून (haryana monsoon update) ने दस्तक दे दी है. 29 जून से प्रदेश में बारिश का दौर चल रहा है. चिलचिलाती गर्मी और उमस से जहां लोगों को राहत मिली है वहीं धान के किसान भी खुश हैं. मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि प्रदेश के ज्यादातर जिलों में अगले कई दिन झमझाम बारिश होने वाली है.
चौधरी चरण सिंह कृषि विश्वविद्यालय हिसार (Chaudhary Charan Singh Agricultural University Hisar) के मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर एम.एल. खीचड़ का कहना है कि हरियाणा राज्य में 7 जुलाई तक मौसम आमतौर पर परिवर्तनशील रहने की संभावना है. इस दौरान 3 जुलाई से 5 जुलाई के बीच उतरी क्षेत्र यानी अंबाला, यमुनानगर, पंचकूला, कुरुक्षेत्र वहीं दक्षिण क्षेत्रों यानी महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, गुरुग्राम, फरीदाबाद और पलवल में कहीं कहीं हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है. पश्चिमी हरियाणा के जिलों यानि पानीपत, सोनीपत, करनाल में कुछ एक स्थानों पर छिटपुट बूंदाबांदी होने की भविष्यवाणी मौसम विभाग ने की है.
डॉक्टर खीचड़ के अनुसार इसके बाद 6 और 7 जुलाई को राज्य के ज्यादातर क्षेत्रों में बारिश की संभावना है. इस मौसम में धान की रोपाई करने वाले किसानों के लिए ये बारिश बेहद फायदेमंद है. अच्छी बारिश से धान की पैदावार भी अच्छी होगी. जून महीने में हरियाणा के कई जिलों में तापमान सामान्य से 4-5 डिग्री ऊपर दर्ज किया गया. दक्षिण हरियाणा के ज्यादातर जिलों में पारा 45 डिग्री से ऊपर बना रहा. अब जैसे-जैसे जुलाई और सावन का महीना करीब आ रहा है मानसून की आहट सुनाई देने लगी है. हरियाणा में जल्द ही एक बार फिर मौसम करवट लेने जा रहा है. चंडीगढ़ मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि अगले 3-4 दिन प्रदेश के ज्यादातर जिलों में तेज बारिश (Rain Forecast in Haryana) हो सकती है.