चंडीगढ़: हरियाणा में पिछले तीन दिन से लगातार बारिश (Rain in Haryana) हो रही है. इसी कड़ी में आज भी मौसम विभाग ने हरियाणा के कई हिस्सों में बारिश का अलर्ट (Rain Alert in Haryana) जारी किया है. मौसम विभाग के अलर्ट के बाद सोमवार सुबह सिर्फ हरियाणा में ही बारिश नहीं हुई है, बल्कि दिल्ली और उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में भी बारिश शुरू हो गई है. मौसम विभाग ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश और हरियाणा के कई अलग-अलग हिस्सों में हल्की तीव्रता की बारिश का अनुमान जताया है.
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार दिल्ली और एनसीआर के आसपास के क्षेत्रों हरियाणा के ज्यादातर हिस्सों में बारिश का अलर्ट (Rain Alert in Haryana) जारी किया है. हरियाणा के अलावा मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के लोनी देहात, हिंडन एएफ स्टेशन, गाजियाबाद, इंदिरापुरम, ग्रेटर नोएडा में गरज के साथ बारिश की संभावना जताई है. सोमवार को हरियाणा के ज्यादातर क्षेत्रों में बारिश होने की संभावना है. इससे दिन के तापमान में गिरावट रहेगी.
मौसम विभाग ने बताया कि मानसून की टर्फ रेखा का पश्चिमी छोर 10 अगस्त से हिमालय की तलहटियों की तरफ बढ़ने के कारण राज्य में मानसूनी हवाएं कमजोर हो जाने से मानसून ब्रेक की स्थिति बनी हुई थी. इससे हरियाणा में मौसम आमतौर पर परिवर्तनशील और खुश्क बना हुआ था.