हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

Haryana Weather Update: हरियाणा के इन जिलों में आज भी होगी तेज़ बरसात, मौसम विभाग ने दी चेतावनी - हरियाणा में आज का मौसम

हरियाणा में पिछले कुछ दिनों से मानसून की वजह से ज़बरदस्त बारिश (Monsoon Rain in Haryana) हो रही है. गुरुवार को भी मौसम विभाग ने हरियाणा के कई जिलों में अच्छी बारिश (Heavy Rain in Haryana) होने की संभावना जताई है.

haryana-weather-update-forecast-29-july-2021-heavy-rain-in-haryana
Haryana Weather Update: हरियाणा के इन जिलों में आज भी होगी तेज़ बरसात, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

By

Published : Jul 29, 2021, 7:49 AM IST

चंडीगढ़:हरियाणा में देर से ही सही लेकिन मॉनसून (Haryana Monsoon Update) ने अब दस्तक दे दी है. पिछले कुछ दिनों से प्रदेश के कई इलाकों में लगातार बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने भी अगले चार दिनों तक रोजाना बारिश की संभावना जताई है. वहीं गुरुवार को मौसम विभाग ने प्रदेश के कुछ जिलों में तीन सेंटीमीटर से ज्यादा बारिश (Rain in Haryana) होने की संभावना जताई है. मौसम विभाग ने अंबाला और हिसार समेत कई जिलों में आज बारिश का अलर्ट (Rain Alert in Ambala) दिया है.

मौसम विभाग ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी कि हरियाणा के अंबाला जिले में गुरुवार को 4 सेंटीमीटर या इससे ज्यादा बारिश (Rain in Ambala) हो सकती है. वहीं मौसम विभाग ने हिसार में भी आज 3 सेंटीमीटर बरसात (Rain in Hisar) होने की उम्मीद जताई है.

मौसम विभाग ने हरियाणा के इन जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया

ये पढ़ें-Haryana Rain Update 28 July: मौसम विभाग ने हरियाणा में जारी की कड़ी चेतावनी, इन जिलों में औरेंज अलर्ट

आपको बता दें कि इस बार हरियाणा में मानसून (Haryana Heavy Rain) कुछ देरी से आया लेकिन जब आया तो अपने साथ आफत लेकर आया, लेकिन पिछले कुछ दिनों से प्रदेश के साथ-साथ पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही बारिश की वजह से हरियाणा में छोटी नहरें ओवरफ्लो हो रही हैं. इसके अलावा यमुनानगर के हथिनीकुंड बैराज में भी ढाई लाख क्यूसेक से ज्यादा पानी पहुंच चुका है. जो करीब अगले 48 से 72 घंटे में दिल्ली तक पहुंच जाएगा.

जाहिर है इतना पानी आने से हरियाणा और दिल्ली के कई निचले इलाकों में नुकसान पहुंच सकता है. हरियाणा में अलग-अलग जिलों में प्रशासनिक अधिकारियों ने लोगों को निचले इलाके से निकालना भी शुरू कर दिया है.

ये पढ़ें-Gurugram waterlogging: चंद घंटों की बारिश में जाम हुआ गुरुग्राम, कई इलाके जल मग्न

ABOUT THE AUTHOR

...view details