चंडीगढ़: विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा देने के बाद कुलदीप बिश्नोई ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर जमकर हमला किया. कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि हुड्डा ने मुझे चैलेंज किया था कि मैं विधायक पद से इस्तीफा दे दूं, इसलिए मैंने इस्तीफा दे दिया. इसके बाद कुलदीप बिश्नोई ने नेता प्रतिपक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा को भी चैलेंज (kuldeep bishnoi challenge to Bhupinder hooda) करते हुए कहा कि अब मैं हुड्डा साहब को चैलेंज करता हूं कि अगर दम है तो वे मेरे खिलाफ आदमपुर में आकर चुनाव लड़ें. वहां पर दूध का दूध, पानी का पानी हो जायेगा.
कांग्रेस के बागी विधायक कुलदीप बिश्नोई 4 अगस्त को बीजेपी में शामिल (Kuldeep Bishnoi Will Join BJP) होने जा रहे हैं. बीते मंगलवार को कुलदीप बिश्नोई ने इस बात के संकेत शायराना अंदाज में ट्वीट के जरिए दिया था. कुलदीप बिश्नोई ट्वीट में लिखा था कि घायल तो यहां हर परिंदा है, मगर जो फिर से उड़ सका वहीं जिंदा है. बता दें कि कुलदीप 6 साल बाद दूसरी बार कांग्रेस छोड़ रहे हैं. इससे पहले कुलदीप ने साल 2007 में कांग्रेस छोड़कर हरियाणा जनहित कांग्रेस पार्टी का गठन किया था.