चंडीगढ़: परिवहन मंत्री ने जहां अधिकारियों और कर्मचारियों का हड़ताल को विफल करने के लिए धन्यवाद दिया वहीं दूसरी तरफ इसको लेकर रिपोर्ट भी मांग ली है. परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने सभी डिपों से कर्मचारियों को लेकर रिपोर्ट मांगी है कि कितनी बसें नहीं चली है.
कर्मचारी यूनियनों के आह्वान पर राष्ट्रव्यापी हड़ताल का असर हरियाणा में भी देखने को मिला हालांकि हरियाणा के परिवहन मंत्री का दावा है कि हरियाणा में परिवहन विभाग में हड़ताल पूरी तरह से विफल रही. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता कहते थे कि चक्का जाम हो जाएगा लेकिन रोडवेज के कर्मचारियों ने रोडवेज के पहियों को घुमाने का काम किया है.
हरियाणा के परिवहन मंत्री का हड़ताल विफल होने का दावा, गैरहाजिरों की मांगी रिपोर्ट. मूलचंद शर्मा ने कहा कि हर डिपो से कितनी बसें चली हैं और कितने कर्मचारी गैरहाजिर रहे हैं इसको लेकर भी उनकी तरफ से रिपोर्ट मांग ली गई है. इससे पहले परिवहन मंत्री ने कहा कि वह कर्मचारियों का धन्यवाद करते हैं कि कर्मचारियों ने हड़ताल को नकार दिया है.
ये भी पढ़िए: अंबाला में दिखा भारत बंद का मिला जुला असर, पुलिस-रोडवेज कर्मियों के बीच धक्का-मुक्की
उन्होंने कहा कि हर डिपो से बस से निकली हैं. हालांकि कुछ डिपो में समस्या सुबह के समय थी मगर रोडवेज सामान्य रूप से चल रही है. परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि कर्मचारियों की चिंता बसों के बेड़े को बढ़ाने की थी इस दिशा में हम काम कर रहे हैं और यह मांग पूरी तरह से दुरुस्त है. जल्द ही नई बसें सड़क पर आ जाएगी.
गौरतलब है कि जहां परिवहन मंत्री की तरफ से सभी डिपो से कर्मचारियों की रिपोर्ट मांग ली गई है. वहीं राष्ट्रव्यापी हड़ताल के मद्देनजर हरियाणा की मुख्य सचिव की तरफ से भी 1 दिन पहले सभी विभागों के प्रमुखों को आदेश जारी किए गए थे जिसके तहत अपनी ड्यूटी से नदारद रहने वाले कर्मचारियों की जानकारी मांगी गई थी. वहीं परिवहन मंत्री की तरफ से मांगी गई कर्मचारियों से संबंधित जानकारी के बाद हड़ताल पर जाने वाले कर्मचारियों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.
वहीं धान खरीद को लेकर राइस मिलर्स की वेरिफिकेशन पूरी होने के बाद सामने आए 96 करोड़ के गड़बड़ी के मामले पर उन्होंने तथ्यों की जानकारी ना होने का हवाला देते हुए कुछ भी कहने से इंकार कर दिया.
ये भी पढ़िए:CID पर हरियाणा सरकार ने साफ किया रुख, मुख्यमंत्री मनोहर लाल के पास ही रहेगा विभाग