चंडीगढ: आर्थिक संकट का हवाला दे परिवहन विभाग ने 750 से अधिक रोडवेज चालकों के 30 से 40 लाख रुपये का भुगतान रोक दिया है. इंसेंटिव के 1000 रुपये देने पर भी विभाग का रुख अभी साफ नहीं है. गौरतलब है कि लगभग 200 चालकों को भुगतान किया गया है, बाकी चालकों की अदायगी लॉकडाउन का हवाला देते हुए रोक दी गई है.
परिवहन विभाग के इस रवैये से चालकों में नाराजगी है. हरियाणा रोडवेज वर्कर्स यूनियन के पदाधिकारियों का कहना है कि जब करीब 200 चालकों को अदायगी कर दी तो बाकियों को क्यों नहीं. परिवहन विभाग बचे चालकों को भी जल्दी भुगतान करें.
ये भी पढ़ें-लॉकडाउन 3.0 : जानिए किस जोन में क्या खुला रहेगा और क्या रहेगा बंद