हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

घर पहुंची सविता पूनिया का हुआ जोरदार स्वागत, खिलाड़ियों की पहली पसंद बना हरियाणा, पढ़ें 10 बड़ी खबरें - हरियाणा करेंट न्यूज

भारतीय महिला हॉकी की टीम की कप्तान सविता पूनिया कॉमनवेल्थ गेम्स में ब्रॉन्ज मेडल जीत कर अपने घर पहुंच चुकी हैं. सिरसा पहुंचते ही सविता पूनिया का जोरदार स्वागत किया गया. पढ़ें 10 बड़ी खबरें

haryana top ten news
घर पहुंची सविता पूनिया का हुआ जोरदार स्वागत

By

Published : Aug 12, 2022, 3:34 PM IST

घर पहुंची सविता पूनिया का हुआ जोरदार स्वागत, बोली- अब अगला लक्ष्य एशियन गेम्स

भारतीय महिला हॉकी की टीम की कप्तान सविता पूनिया कॉमनवेल्थ गेम्स में ब्रॉन्ज मेडल जीत कर अपने घर पहुंच चुकी हैं. सिरसा पहुंचते ही सविता पूनिया का जोरदार स्वागत किया (Savita Punia Welcome In Sirsa) गया. लोगों ने सविता को फूल मालाएं पहनाकर और ढोल नगाड़े बजाकर उनका स्वागत किया.

कैथल पुलिस ने अमृत महोत्सव पर निकाली तिरंगा यात्रा, स्कूलों के छात्र व ग्रामीण भी हुए शामिल
आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर पूरे देश में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा (Azadi Ka Amrit Mahotsav ) रहा है और हर घर तिरंगा अभियान (Har Ghar Tiranga Abhiyan) चलाया जा रहा है. अभियान के तहत कैथल में पुलिस ने भी तिरंगा यात्रा निकाली.

खिलाड़ियों की पहली पसंद बना हरियाणा, बेहतरीन सुविधाएं और खेल नीति है वजह

हरियाणा खिलाड़ियों की पहली पसंद बन रहा है. बेहतर सुविधाएं और खेल नीति इसकी वजह बताई जा रही है. वहीं हरियाणा के करनाल में खेल स्टेडियम (Sports Stadium in Karnal) में खिलाड़ियों की तादाद बढ़ने लगी है. दूसरे प्रदेशों और जिलों से स्पोर्ट्स की कोचिंग लेने के लिए बच्चे यहां पहुंच रहे हैं.

कुरुक्षेत्र में बनेगा दुनिया का पहला पंजाबी धाम, दिखेगा भारत पाक बंटवारे का दृश्य

धर्मनगरीकुरुक्षेत्र के थानेसर अनाजमंडी में बृहस्पतिवार को एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में पंचनद स्मारक ट्रस्ट के प्रदेशाध्यक्ष और विधायक सुभाष सुधा मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे. विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि धर्मक्षेत्र कहे जाने वाले कुरुक्षेत्र की जमीन पर विश्व का पहला पंजाबी धाम (World first Punjabi Dham in Kurukshetra) बनेगा.

अभय चौटाला बोले- देश में हर हाल में बनेगा थर्ड फ्रंट

ऐलनाबाद से विधायक अभय सिंह चौटाला (Ellenabad MLA Abhay Chautala) ने बृहस्पतिवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य के 11 जिलों में नरमा, कपास, बाजरा, ग्वार और मूंगफली की फसलें पूरी तरह से तबाह हो गई हैं लेकिन सरकार ने अभी तक गिरदावरी या मुआवजे का आश्वासन तक नहीं दिया है

राखी बांधने से पहले शहीद हुए हरियाणा के निशांत मलिक, 1 दिन पहले बहन से किया था ये वादा

रक्षा बंधन के दिन हिसार के ढंढेरी गांव के निशांत मलिक आतंकियों से लोहा लेते हुए शहीद हो गए. हांसी का रहने वाले निशांत मलिक तीन बहनों का इकलौते भाई (Nishant Malik Brother of Three Sisters Martyred) थे.

Gurugram Pitbull Attack पिटबुल कुत्ते ने किया जानलेवा हमला, महिला की हालत गंभीर

वीरवार को गुरुग्राम में पिटबुल कुत्ते का आतंक देखने को मिला. यहां पिटबुल ने महिला पर जानलेवा हमला (gurugram pitbull attack on woman) कर दिया. इस हमले में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. जिसका इलाज गुरुग्राम के नागरिक अस्पताल में जारी है.

प्लेन में स्मोकिंग और सड़क पर शराब पीने के वीडियो पर बॉबी कटारिया की सफाई, सुनिए क्या कहा

गुरुग्राम में बॉबी काटरिया (bobby kataria) ने हवाई जहाज में सिगरेट पीने और सड़क के बीच बैठ कर शराब पीने के वायरल वीडियो पर सफाई दी है. बॉबी कटारिया ने दोनों वीडियो को अपनी बायोपिक का हिस्सा बताया है.

राम रहीम के डाक से परेशान कर्मचारी, ऑटो में लादकर लाने पड़ते हैं राखियों से भरे बोरे

रक्षाबंधन के त्योहार पर अमूमन लोग परिवार के साथ खुशियां मनाते हैं लेकिन रोहतक के डाक विभाग के कर्मचारियों पर मानो मुसीबत टूट पड़ती है. इसकी वजह है सुनारिया जेल में बंद राम रहीम के नाम से आने वाली राखियों (Rakhi for Ram Rahim) के डाक. राम रहीम को उसके अनुयायी इतनी बड़ी संख्या में राखी भेजते हैं कि उन लिफाफों को बोरियों में भरकर और ऑटो में लादकर लाना पड़ता है. इन्हें छांटने के लिए देर रात तक कर्मचारियों को काम करना पड़ता है.

बीच सड़क पर दारू पीकर दादागीरी, प्लेन में स्मोकिंग, पुलिस की रडार पर आया बॉबी कटारिया

बॉबी कटारिया के दो वायरल वीडियो (Boby katariya viral video) काफी सुर्खियों में हैं. एक वीडियो में बॉबी कटारिया प्लेन में सिगरेट पीता दिखाई दे रहा है तो दूसरी वीडियो में बीच सड़क पर बैठक बॉबी कटारिया शराब पी रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details