नूंह नगर परिषद वाइस चेयरमैन पद पर भाजपा की जीत, रितु गुप्ता बनी वाइस चेयरमैन
नगर परिषद के वाइस चेयरमैन पद पर भाजपा की रितु गुप्ता विराजमान (Municipal Council election nuh) हो गई हैं. रितु गुप्ता ने वाइस चेयरमैन पद के लिए हुए चुनाव में 6 वोटों से आप के प्रत्याशी सलीम को हराया है.
राम रहीम के डाक से परेशान कर्मचारी, ऑटो में लादकर लाने पड़ते हैं राखियों से भरे बोरे
रक्षाबंधन के त्योहार पर अमूमन लोग परिवार के साथ खुशियां मनाते हैं लेकिन रोहतक के डाक विभाग के कर्मचारियों पर मानो मुसीबत टूट पड़ती है. इसकी वजह है सुनारिया जेल में बंद राम रहीम के नाम से आने वाली राखियों (Rakhi for Ram Rahim) के डाक. राम रहीम को उसके अनुयायी इतनी बड़ी संख्या में राखी भेजते हैं कि उन लिफाफों को बोरियों में भरकर और ऑटो में लादकर लाना पड़ता है. इन्हें छांटने के लिए देर रात तक कर्मचारियों को काम करना पड़ता है.
फतेहाबाद फास्ट ट्रैक कोर्ट ने दुष्कर्म के दोषी को सुनाई उम्र कैद की सजा
छठी कक्षा के छात्र से दुष्कर्म करने के मामले में फतेहाबाद की फास्ट ट्रैक (Fatehabad fast track court verdict) कोर्ट ने फैसला सुनाया है. अदालत ने दुष्कर्म के दोषी को एससीएसटी एक्ट में उम्रकैद की सजा सुनाई है.
अंग्रेजी विषय में 280 में से 260 छात्राएं फेल, छात्राओं ने जानबूझकर फेल करने का लगाया आरोप
चरखी दादरी: चौधरी बंसीलाल यूनिवर्सिटी के तहत आने वाले बाढड़ा महिला महाविद्यालय (badhra women college charkhi dadri) ने हाल ही में बीए अंतिम वर्ष की परीक्षा का परिणाम घोषित किया है. जिसमें 280 में 260 छात्राएं अंग्रेजी विषय में फेल हुई हैं. छात्राओं का आरोप है कि उन्हें जानबूझ कर फेल किया गया है. इसके विरोध में चरखी दादरी में छात्राओं ने प्रदर्शन (girl students protest in charkhi dadri) किया.
ड्यूटी के समय नशे में धुत मैकेनिक को GM ने किया सस्पेंड
पानीपत के बस स्टैंड डिपो वर्कशॉप में शराब के नशे में मैकेनिक को पाकर रोडवेज जीएम कुलदीप जांगड़ा काफी नाराज (Panipat Roadways GM Raid) हुए. उन्होंने पुलिस को सूचना देकर मामले पर उचित कार्रवाई करने को कहा है.