हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

नूंह नगर परिषद वाइस चेयरमैन पद पर जीती BJP, राम रहीम के डाक से परेशान कर्मचारी, पढ़ें 10 बड़ी खबरें - हरियाणा करेंट न्यूज

नगर परिषद के वाइस चेयरमैन पद पर भाजपा की रितु गुप्ता विराजमान हो गई हैं. वहीं छठी कक्षा के छात्र से दुष्कर्म करने के मामले में फतेहाबाद की फास्ट ट्रैक कोर्ट ने फैसला सुनाया है. अदालत ने दुष्कर्म के दोषी को एससीएसटी एक्ट में उम्रकैद की सजा सुनाई है. पढ़ें 10 बड़ी खबरें

haryana top ten news
नूंह नगर परिषद वाइस चेयरमैन पद पर जीती BJP

By

Published : Aug 11, 2022, 5:04 PM IST

नूंह नगर परिषद वाइस चेयरमैन पद पर भाजपा की जीत, रितु गुप्ता बनी वाइस चेयरमैन

नगर परिषद के वाइस चेयरमैन पद पर भाजपा की रितु गुप्ता विराजमान (Municipal Council election nuh) हो गई हैं. रितु गुप्ता ने वाइस चेयरमैन पद के लिए हुए चुनाव में 6 वोटों से आप के प्रत्याशी सलीम को हराया है.

राम रहीम के डाक से परेशान कर्मचारी, ऑटो में लादकर लाने पड़ते हैं राखियों से भरे बोरे

रक्षाबंधन के त्योहार पर अमूमन लोग परिवार के साथ खुशियां मनाते हैं लेकिन रोहतक के डाक विभाग के कर्मचारियों पर मानो मुसीबत टूट पड़ती है. इसकी वजह है सुनारिया जेल में बंद राम रहीम के नाम से आने वाली राखियों (Rakhi for Ram Rahim) के डाक. राम रहीम को उसके अनुयायी इतनी बड़ी संख्या में राखी भेजते हैं कि उन लिफाफों को बोरियों में भरकर और ऑटो में लादकर लाना पड़ता है. इन्हें छांटने के लिए देर रात तक कर्मचारियों को काम करना पड़ता है.

फतेहाबाद फास्ट ट्रैक कोर्ट ने दुष्कर्म के दोषी को सुनाई उम्र कैद की सजा

छठी कक्षा के छात्र से दुष्कर्म करने के मामले में फतेहाबाद की फास्ट ट्रैक (Fatehabad fast track court verdict) कोर्ट ने फैसला सुनाया है. अदालत ने दुष्कर्म के दोषी को एससीएसटी एक्ट में उम्रकैद की सजा सुनाई है.

अंग्रेजी विषय में 280 में से 260 छात्राएं फेल, छात्राओं ने जानबूझकर फेल करने का लगाया आरोप

चरखी दादरी: चौधरी बंसीलाल यूनिवर्सिटी के तहत आने वाले बाढड़ा महिला महाविद्यालय (badhra women college charkhi dadri) ने हाल ही में बीए अंतिम वर्ष की परीक्षा का परिणाम घोषित किया है. जिसमें 280 में 260 छात्राएं अंग्रेजी विषय में फेल हुई हैं. छात्राओं का आरोप है कि उन्हें जानबूझ कर फेल किया गया है. इसके विरोध में चरखी दादरी में छात्राओं ने प्रदर्शन (girl students protest in charkhi dadri) किया.

ड्यूटी के समय नशे में धुत मैकेनिक को GM ने किया सस्पेंड

पानीपत के बस स्टैंड डिपो वर्कशॉप में शराब के नशे में मैकेनिक को पाकर रोडवेज जीएम कुलदीप जांगड़ा काफी नाराज (Panipat Roadways GM Raid) हुए. उन्होंने पुलिस को सूचना देकर मामले पर उचित कार्रवाई करने को कहा है.

अनुसूचित जाति के कर्मचारियों की पदोन्नति में आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट का निर्णय आना बाकी: मुख्यमंत्री

हरियाणा विधानसभा के मानसून सत्र (Monsoon session of Haryana Legislative Assembly) के तीसरे दिन प्रश्न काल के दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने विधायक बिशंभर सिंह के राज्य में अनुसूचित जाति के कर्मचारियों के प्रमोशन पर उठाए गए सवाल पर जवाब दिया है. आगे पढ़ें पूरी खबर

हरियाणा में अवैध कॉलोनियां पर नही चलेगा पीला पंजा, 1 जुलाई 2022 से पहले कटी अवैध कॉलोनियां होंगी वैध

हरियाणा सरकार ने अवैध कॉलोनियों में रहने वाले लोगों को बड़ी राहत (Illegal colonies in Haryana) दी है. सरकार अवैध कॉलोनियों को वैध करने जा रही है जिसके लिए 4 पैरामीटर बनाए हैं. अगर ये पैरामीटर पूरे कर लिए जाते हैं तो अवैध कॉलोनियों में तोड़-फोड़ नही होगी.

बॉबी कटारिया के प्लेन में सिगरेट पीने का वीडियो वायरल, सुरक्षा पर उठे सवाल

सोशल मीडिया में बॉबी कटारिया के प्लेन में सिगरेट पीने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसकी वजह से वह एक बार फिर विवाद में आ गए हैं. नागरिक उड्डयन मंत्री ने मामले की पड़ताल करने की ट्विट कर जानकारी दी है.

राजौरी में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए हरियाणा के लाल मनोज भाटी

कश्मीर के राजौरी जिले में आज सुबह आतंकियों से हुए मुठभेड़ के दौरान फौजी मनोज भाटी शहीद हो गए. वे फरीदाबाद के शाहजहांपुर गांव के रहने वाले (Shahjahanpur Village of Faridabad) थे.

CWG 2022:घर पहुंची हॉकी स्टार नवनीत कौर, मां ने मीठे चावल खिलाकर किया स्वागत

राष्ट्रमंडल खेल 2022 (cwg 2022) में भाग लेने वाली कुरुक्षेत्र महिला हॉकी टीम ने घर वापसी कर ली है. वहीं कांस्य पदक विजेता हॉकी स्टार नवनीत कौर के शाहबाद पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details