हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

रेवाड़ी की तमन्ना ने CBSE 12th में किया टॉप, कांवड़ियों को ट्रक ने मारी टक्कर, एक की मौत, चार घायल, पढ़ें 10 बड़ी खबरें

हरियाणा में अब तक क्या सुर्खियां रहीं (Haryana top ten news today) चाहे वो कोरोना से जुड़ी हो या प्रदेश से जुड़ी दूसरी कोई अहम जानकारी, कहां फैल रही हैं अपराध की जड़ें और किन मुद्दों पर फिर गरमाई प्रदेश की सियासत जानिए एक नजर में, साथ ही खबर को पूरी पढ़ने के लिए खबर पर क्लिक करें.

haryana top ten news
रेवाड़ी की तमन्ना ने CBSE 12th में किया टॉप

By

Published : Jul 23, 2022, 1:45 PM IST

हिसार एयरपोर्ट से दिल्ली एयरपोर्ट तक रेल रूट जल्‍द होगा फाइनल, अगले साल से नियमित उड़ान सेवा की तैयारी
हिसार में बन रहे महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट से अगले साल 2023 से नियमित विमान-सेवा शुरू करने की योजना है. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खुद इस प्रोजेक्ट को लेकर लगातार समीक्षा कर रहे हैं. मुख्यमंत्री ने यहां विकसित किए जा रहे ‘इंटीग्रेटिड एविएशन हब’ से संबंधित कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं.

CBSE 12th Result 2022: आईएएस बनना चाहती हैं रेवाड़ी की तमन्ना, 99.8 प्रतिशत अंक लेकर किया टॉप

सीबीएसई 12 वीं के नतीजे (CBSE 10th result 2022) में रेवाड़ी जिले की तमन्ना ने 99.8 मार्क्स हासिल कर जिले टॉप किया है. तमन्ना ने बताया कि वो बड़ी होकर आईएएस बनना चाहती है.

हरियाणा के कांवड़ियों को राजस्थान में ट्रक ने मारी टक्कर, एक की मौत, चार घायल

हरियाणा- राजस्थान बॉर्डर के सहजापुर गांव के पास हुए हादसे में एक कांवड़िए की मौत हो गई जबकि चार कांवड़िए घायल हो गए. इनमें से एक की हालत नाजुक बताई जा रही है. उसे इलाज के लिए जयपुर रेफर किया गया है.

हरियाणा पुलिस की बड़ी सफलता, 6 माह में साइबर ठगी का शिकार हुए लोगों के खातों में वापिस भिजवाए 7 करोड़ रूपए

हरियाणा पुलिस द्वारा चंडीगढ़ में साइबर क्राइम बैठक का आयोजन किया (cyber crime meeting in chandigarh) गया. जिसकी अध्यक्षता प्रदेश के गृह मंत्री अनिल विज ने (Anil Vij on cyber crime) की. इस दौरान उन्होंने प्रदेश की जनता से जागरूक रहने की अपील की. पढ़ें पूरी खबर...

फतेहाबाद में बुजुर्ग दंपत्ति ने की आत्महत्या, बुढ़ापे में बेटे-बहू नहीं कर रहे थे देखभाल

फतेहाबाद के गांव सनियाना की एक ढाणी में बुजुर्ग दंपत्ति ने जहर खाकर (Elderly couple suicide in Fatehabad) आत्महत्या कर ली. मृतक महिला चार साल से बीमारी के कारण बिस्तर पर थी और उसका बुजुर्ग पति ही उसकी देखभाल करता था. बुढ़ापे में बेटे-बहु देखभाल नहीं कर रहे थे.

हैवान मामा ने 2 भांजियों और 2 भांजो का किया यौन शोषण, टीचर को आप बीती सुनाने के बाद हुई गिरफ्तारी
हरियाणा के यमुनानगर में रिश्तों को कलंकित करके एक मामा हवस का भेड़िया बन गया. आरोप है कि मामा ने अपनी 2 भांजियों और दो भांजों का यौन शोषण किया (Man arrested for raping niece) है. 16 साल की लड़की ने किसी तरह हिम्मत जुटाकर स्कूल में आपबीती बताई तब जाकर इस मामले का खुलासा हुआ.

बिना परमिशन के चल रहा था कंपनी का ऐड शूट, गुरुग्राम सोहना एलिवेटेड रोड पर लगा लंबा जाम

गुरुग्राम के सोहना एलिवेटेड हाइवे (Sohna Elevated Highway Gurugram) पर शुक्रवार को लोगों को करीब एक घंटे तक जाम में फंसे रहना पड़ा.

हरियाणा में पंचायत चुनाव कराने की अधिसूचना जारी, राज्यपाल ने राज्य चुनाव आयोग को दिए निर्देश

हरियाणा में पंचायत चुनाव (panchayat elections in haryana) को लेकर पंचायत विभाग ने अधिसूचना जारी की है. जिसमें 30 सितंबर तक हरियाणा में पंचायत चुनाव, पंचायत समिति और जिला परिषदों के चुनाव करवाने के निर्देश दिए गए हैं.

Nuh DSP murder case: नूंह डीएसपी हत्याकांड में तीसरा आरोपी गिरफ्तार, दो पहले हो चुके हैं अरेस्ट

हरियाणा के नूंह जिले में खनन माफिया द्रारा मारे गये तावड़ू डीएसपी (DSP murder in Nuh) केस में तीसरे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इससे पहले पुलिस मुख्य आरोपी डंपर चालक समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है.

Road Accident in Nuh: ट्रक और ऑटो में टक्कर, 7 लोगों की मौत की खबर, 4 गंभीर रूप से घायल

शुक्रवार को नूंह में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. नगीना पुन्हाना मार्ग पर मढ़ियाकी गांव के पास ट्रक और ऑटो में टक्कर (truck auto collision in nuh) हो गई. इस हादसे में 8 लोगों की मौत की खबर सामने आई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details