हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

रेसलर पृथ्वी सिंह की मौत मामले में परिजनों का प्रदर्शन, गुरुग्राम में 8वीं की छात्रा से दो महीने तक रेप, पढ़ें 10 बड़ी खबरें - haryana current news

प्रोफेशनल रेसलर पृथ्वी सिंह उर्फ शुभम की मौत के मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. बुधवार को पृथ्वी के परिजन और ग्रामीणों ने लघुसचिवालय पहुंचकर प्रधानमंत्री और राज्य सरकारों को ज्ञापन सौंपा है. वहीं दूसरी ओर गुरुग्राम के बिलासपुर थाना क्षेत्र में 14 वर्षीय नाबालिग से पड़ोस में रहने वाले युवक ने करीब 2 महीने तक दुष्कर्म किया. पढ़ें 10 बड़ी खबरें

Haryana top ten news today
रेसलर पृथ्वी सिंह के परिजनों ने जांच के लिए उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन

By

Published : Jul 14, 2022, 3:02 PM IST

प्रोफेशनल रेसलर पृथ्वी सिंह की मौत का मामला: परिवार वालों ने केस की जांच के लिए उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन

प्रोफेशनल रेसलर पृथ्वी सिंह उर्फ शुभम की मौत के मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. बुधवार को पृथ्वी के परिजन और ग्रामीणों ने लघुसचिवालय पहुंचकर प्रधानमंत्री व दिल्ली और हरियाणा के मुख्यमंत्री के नाम उपायुक्त को ज्ञापन सौंपने के लिए पहुंचे. हालांकि उपायुक्त के मौजूद न होने के कारण उपायुक्त के अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा गया.

गुरुग्राम में 8वीं की छात्रा से दो महीने तक रेप, परिवार को मारने की धमकी देता था आरोपी पड़ोसी

गुरुग्राम में एक बार फिर इंसानियत को शर्मसार करने वारदात हुई है. गुरुग्राम के बिलासपुर थाना क्षेत्र में 14 वर्षीय नाबालिग से पड़ोस में रहने वाले युवक ने करीब 2 महीने तक दुष्कर्म (minor girl raped in Gurugram) किया.

Road Accident In Karnal: करनाल में स्कूल बस ने मारी कार में टक्कर, हादसे में पति-पत्नी की मौत

असंध-करनाल मुख्य मार्ग पर एक दर्दनाक हादसा हो (Road Accident In Karnal) गया. हादसे में पति पत्नी की मौत हो गई. कार सवार दंपति को निजी स्कूली बस ने टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि पति की मौके पर ही मौत हो गई और पत्नी ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. वहीं पुलिस ने बस चालक के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है.

यमुनानगर की लेबर कॉलोनी में बनी अवैध दुकानें, नगर निगम की कारवाई के विरोध में दुकानदार पहुंचे कोर्ट, आरटीआई में हुआ था खुलासा
यमुनानगर की लेबर काॅलोनी में अवैध दुकानें बनी (illegal shop in Yamunanagar) हुई हैं जिसका खुलासा आरटीआई में हुआ है. खुलासे के बाद निगम ने दुकानदारों को अवैध निर्माण गिराने के नोटिस भेजे थे लेकिन दुकानदार कोर्ट पहुंच गए. कोर्ट में मामला पहुंचने के चलते निगम का एक्शन ढीला हो गया है.

इस महिला थ्रोबॉल प्लेयर की नौकरी पर लटकी तलवार, पिता चलाते हैं घोड़ा गाड़ी

नेशनल थ्रोबॉल प्लेयर प्रियंका को हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन द्वारा मिली क्लर्क की नौकरी खतरे में पड़ गई है. इसका कारण यह है कि आयोग द्वारा साल 2021 में जो भर्तियां की गई थी उसमें कुछ खामियां पाई गई है. इन खामियों के चलते आयोग ने भर्ती किए गए सभी क्लर्क को पद से हटा दिया है. आयोग ने जिन लोगों को पद से हटाया है उनमें प्रियंका का भी नाम शामिल है.

गुरुग्राम: दोस्त ने नौकरी का झांसा देकर युवती को होटल बुलाया, दो दिन तक बंधक बनाकर मारपीट और यौन उत्पीड़न

Gurugram Crime News: गुरूग्राम में पश्चिम बंगाल की रहने वाली एक युवती को दो दिनो तक बंधक बनाने का मामला सामने आया है. युवती को बंधक बनाने वाला कोई और नहीं उसका ही अजय नाम का एक दोस्त था. आरोप है कि अजय ने अपने एक साथी के साथ मिलकर युवती से रेप की कोशिश भी (Attempt to rape woman in Gurugram) की.

first monday of sawan: सावन के पहले दिन शिवालयों में उमड़ी भक्तों की भीड़, जलाभिषेक करने पहुंचे श्रद्धालु

रेवाड़ी: भगवान शिव की अराधना का पावन महीना सावन आज से शुरू हो गया (First Monday Of Sawan Month) है. पहले ही दिन प्रदेशभर के शिव मंदिरों में बड़ी संख्या में शिव भक्तों ने भगवान शिव का जलाभिषेक कर उनकी अराधना की.

कांवड़ यात्रा के लिए हरियाणा पुलिस ने जारी की गाइडलाइन, ये काम करना ना भूलें श्रद्धालु

गुरुवार यानि 14 जुलाई से सावन का महीना शुरू हो रहा है. कोरोना के चलते 2 साल तक बंद रहने के बाद शुरू हो रही कांवड़ यात्रा (Sawan Kanwar Yatra 2022) के लिए भक्त उत्साहित हैं. इसी के चलते हरियाणा पुलिस ने भी तैयारियां पुख्ता कर ली हैं,जिससे ना तो यातायात बाधित हो और ना ही कांवड़ियों को कोई दिक्कत हो. पुलिस ने कांवड़ यात्रा पर जाने वाले सभी श्रद्धालुओं से अपनी जानकारी थाने में जमा कराने का निर्देश दिया है.

Sawan Special: भोलेनाथ को करना है खुश तो कुरुक्षेत्र के इस मंदिर में जरुर करें जलाभिषेक, चढ़ायें ये खास चीजें

धर्म नगरी कुरुक्षेत्र को मंदिरों का शहर कहा जाता है. ये धरती महाभारत की भूमि के नाम से पूरे विश्व में विख्यात है. देवों के देव महादेव के पावन महीने सावन में कुरुक्षेत्र के एक मंदिर का विशेष स्थान है. भोलेनाथ को समर्पित कुरुक्षेत्र के स्थानेश्वर मंदिर (Sthaneshwar Temple of Kurukshetra) की अलग पौराणिक मान्यता है. मान्यता है कि इस मंदिर का शिवलिंग खुद भगवान ब्रह्मा ने बनाया था.

नारनौल में सड़क हादसा: पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार, पांच लोगों की मौत, मरने वालों में दो आर्मी के जवान

हरियाणा के नारनौल जिले में बड़ा सड़क हादसा हुआ (Road Accident In Narnaul) है. हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई है. फिलहाल पुलिस ने पांचों युवकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए सिविल हॉस्पिटल में भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details