हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

कुलदीप बिश्नोई के बीजेपी में शामिल होने की अटकलों पर ये बोलीं कुमारी सैलजा, बाबा रामदेव पर क्या बोले विजय गोयल, पढ़ें बड़ी खबरें - palwal police arrested thief

कांग्रेस नेता कुमारी सैलजा ने कुलदीप बिश्नोई के बीजेपी में शामिल होने की अटकलों पर कहा कि अगर कुलदीप बिश्नोई (kumari selja on kuldeep bishnoi) बीजेपी में जाते हैं तो ये उनका जल्दबाजी में लिया फैसला होगा. उन्हें थोड़ा इंतजार (kuldeep bishnoi join bjp) करना चाहिए था. कांग्रेस विधायकों को धमकी मिलने के सवाल पर कुमारी सैलजा ने कहा कि सरकार को सभी विधायकों की सुरक्षा तुरंत बढ़ानी चाहिए. उन्होंने कहा कि इस मुद्दे को लेकर उन्होंने राज्यपाल से भी मुलाकात की थी. पढ़ें पूरी खबर..

HARYANA TOP TEN NEWS TODAY
HARYANA TOP TEN NEWS TODAY

By

Published : Jul 11, 2022, 9:17 AM IST

कुमारी सैलजा ने कुलदीप बिश्नोई के बीजेपी में शामिल होने की अटकलों पर दी प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा

कांग्रेस नेता कुमारी सैलजा ने कुलदीप बिश्नोई के बीजेपी में शामिल होने की अटकलों पर कहा कि अगर कुलदीप बिश्नोई (kumari selja on kuldeep bishnoi) बीजेपी में जाते हैं तो ये उनका जल्दबाजी में लिया फैसला होगा. उन्हें थोड़ा इंतजार (kuldeep bishnoi join bjp) करना चाहिए था. कांग्रेस विधायकों को धमकी मिलने के सवाल पर कुमारी सैलजा ने कहा कि सरकार को सभी विधायकों की सुरक्षा तुरंत बढ़ानी चाहिए. उन्होंने कहा कि इस मुद्दे को लेकर उन्होंने राज्यपाल से भी मुलाकात की थी. पढ़ें पूरी खबर..

रामदेव कहते थे कि योग करो मोह माया में मत पड़ो, जब हमने योग शुरू किया तो वो खुद मोह माया में पड़ गए- पूर्व केंद्रीय मंत्री

पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय गोयल (former union minister vijay goel) ने अपने गांव आनंदपुर झरोठ की पुश्तैनी हवेली हरियाणा सरकार को आयुर्वेदिक औषधालय खोलने के लिए दान में दी. हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय और कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने आयुर्वेदिक औषधालय (ayurvedic dispensary in sonipat) का उद्घाटन किया. इस मौके पर पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय गोयल ने योग पर प्रतिक्रिया देते हुए योग गुरु बाबा रामदेव (vijay goel on baba ramdev) पर तंज कसा. पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि दुनिया के हर देश में योग को पहुंचाने के लिए देश के दो आदमियों का बड़ा सहयोग रहा है. एक तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और एक बाबा रामदेव. बाबा रामदेव पहले कहा करते थे कि योग करो. योग करो. मोह माया में मत पड़ो. हम तो योग करने लग गए, लेकिन बाबा रामदेव मोह माया में पड़ गए. पढ़ें पूरी खबर..

प्रदेश में बेघर घुमन्तू परिवारों को बसाने के लिए योजना बना रही सरकार- मनोहर लाल

रविवार को कुरुक्षेत्र में बाबा माखन शाह लबाना जयंती (baba makhan shah labana jayanti) और बाबा लक्खी शाह वंजारा जयंती (baba lakhi shah vanzara jayanti) समारोह भव्य तरीके से मनाया गया.

चंडीगढ़ पर क्लेम कमजोर ना करे हरियाणा सरकार- भूपेंद्र हुड्डा

नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा (bhupinder hooda leader of opposition haryana) ने रविवार को हरियाणा सरकार पर निशाना साधा. भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि बीजेपी-जेजेपी सरकार के राज में हरियाणा में कानून व्यवस्था का दिवाला निकल चुका है.

जिला परिषद के चुनाव पार्टी सिंबल पर लड़ेगी इंडियन नेशनल लोकदल- अभय चौटाला

इंडियन नेशनल लोकदल (Indian national lokdal) ने ज़िला परिषद के चुनाव पार्टी सिंबल पर लड़ने का एलान किया है. पार्टी इस बार पूर्व उपप्रधानमंत्री देवी लाल की जयंती पर सम्मान दिवस समारोह फतेहाबाद में आयोजित करेगी.

कुलदीप बिश्नोई ने की अमित शाह और जेपी नड्डा से मुलाकात, बीजेपी में शामिल होने की चर्चाएं हुई तेज

हरियाणा के आदमपुर विधानसभा सीट से विधायक कुलदीप बिश्नोई जल्द ही भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो सकते हैं. हाल के कुछ दिनों में उनके ट्वीट और अब बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा (Kuldeep Bishnoi meets BJP national president JP Nadda) और अमित शाह से बिश्नोई की मुलाकात ने तस्वीर लगभग साफ कर दी है.

खेदड़ थर्मल प्लांट राख मामला: तीसरे दिन अभी तक नहीं हुआ किसान का अंतिम संस्कार

खेदड़ थर्मल प्लांट हिसार की राख (hisar khedar thermal plant ash case) को लेकर प्रशासन और ग्रामीणों के बीच तनाव कम होने का नाम नहीं ले रहा. सरकार द्वारा बनाई गई 3 अधिकारियों की कमेटी और धरना दे रहे ग्रामीणों की कमेटी की देर रात बैठक हुई.

पलवल में दो आरोपी गिरफ्तार, 35 देसी पिस्टल, 6 कट्टे, 11 मैगजीन बरामद

पलवल में पुलिस ने अवैध हथियारों की सप्लाई करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया (Two accused arrested in Palwal) है. आरोपियों के पास से अवैध हथियार बरामद किया गया है.

पलवल पुलिस ने 5 हजार रुपये के इनामी बदमाश को किया गिरफ्तार, 2 अवैध देसी कट्टे बरामद

पलवल पुलिस के हाथ से फरार हुआ आरोपी फिर पुलिस के हत्थे (palwal police arrested thief) चढ़ गया है. आरोपी एक महीना पहले गदपुरी पुलिस के हाथों से फरार हो गया था. पुलिस ने आरोपी पर 5 हज़ार रुपये का इनाम रखा था.

Road accident in Bhiawani: सड़क दुर्घटना में दादी-पोता की मौत, पुलिस ने की आरोपी चालक की पहचान

भिवानी में सुबह टहलने गए दादी पोता सड़क दुर्घटना का शिकार हो (road accident in Bhiawani) गए. दोनों तोशाम हर्बल पार्क से लौट रहे थे, तभी एक गाड़ी की चपेट में आ गए. पुलिस ने आरोपी चालक की पहचान कर ली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details