हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

एक क्लिक में जानिए हरियाणा की 10 बड़ी खबरें

हरियाणा में अब तक क्या सुर्खियां रहीं, चाहे वो कोरोना से जुड़ी हो या प्रदेश से जुड़ी दूसरी कोई अहम जानकारी, कहां फैल रही हैं अपराध की जड़ें और किन मुद्दों पर फिर गरमाई प्रदेश की सियासत. जानिए एक नजर में. साथ ही खबर को पूरी पढ़ने के लिए खबर पर क्लिक करें.

haryana top ten news today
haryana top ten news today

By

Published : Sep 5, 2020, 6:58 PM IST

1. गृह मंत्री अनिल विज ने की कंगना रनौत की सुरक्षा की मांग, बोले- क्या मुबंई शिवसेना के पिता जी की है?

हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि कंगना रनौत को पुलिस सुरक्षा दी जाए. उसे खुलकर सच बोलने की अनुमति दी जानी चाहिए. आप किसी को सच बोलने से रोक नहीं सकते.

2. ईज ऑफ डूइंग बिजनेस की रैंकिंग में 13 पायदन नीचे खिसका हरियाणा

ईज ऑफ डूइंग बिजनेस की रैंकिंग हरियाणा के लिए निराशा की खबर लाई है. तीसरे स्थान पर काबिज रहा हरियाणा 13 पायदान नीचे खिसक गया है. हरियाणा को ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में 16वां स्थान मिला है.

3. 'कोरोना से मरने वालों के नहीं निकाले जाते अंग, ये बात बिल्कुल असंभव'

कोरोना से मरने वाले लोगों के शव में से अंग निकालकर दूसरे के शरीर में डालना असंभव है. पहले बात तो ये है कि ऑर्गन शिफ्ट करना बच्चों का खेल नहीं है. दूसरी बात किसी भी इंफेक्शन वाले शव का ऑर्गन किसी दूसरे के शरीर में नहीं डाला जाता. ये बात चंडीगढ़ पीजीआई के किडनी ट्रांसप्लांट डिपार्टमेंट के हेड डॉ. आशीष शर्मा ने कही.

4. शिक्षक दिवस स्पेशल: बॉक्सर मनीष कौशिक ने अपने कोच को दिया सफलता का श्रेय

ओलंपिक की टिकट हासिल कर चुके अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर मनीष ने अपनी कामयाबी के लिए अपने गुरु मनजीत को श्रेय दिया है. शिक्षक दिवस के मौके पर उन्होंने कहा कि उनके गुरु मनजीत की बदौलत ही वो आज इस मुकाम पर पहुंचे हैं.

5. JEE-NEET और NDA परीक्षार्थियों के लिए स्पेशल ट्रेन, जानें कब और कहां से मिलेगी

रेलवे विभाग ने जेईई, नीट और एनडीए परीक्षार्थियों के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है. इन ट्रेनों का नाम परीक्षा स्पेशल ट्रेन रखा गया है.

6. हरियाणा में जल्द खुलेंगे 981 स्मार्ट स्कूल, बिना बैग और कॉपी किताब की होगी पढ़ाई

हरियाणा में 981 स्मार्ट स्कूल खोले जाएंगे. इन स्कूलों में छात्र बिना बैग और कॉपी किताब के जा सकेंगे. सबसे ज्यादा स्कूल गुरुग्राम सबसे कम स्कूल चरखी दादरी में खोले जाएंगे. इसके लिए एडमिशन कैसे होगा और फीस कितनी होगी इसके लिए भी सरकार ने सब कुछ निर्धारित कर दिया है.

7. सिरसा में 35 लाख की हेरोइन के साथ तस्कर गिरफ्तार

सिरसा पुलिस ने एक व्यक्ति को 350 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस हेरोइन की कीमत 35 लाख रुपये है. पुलिस ने आरोपी पर मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर पूछताछ कर रही है.

8. मकान के बाहर बम धमाका कर मांगे 20 लाख रुपये, नहीं देने पर घर उड़ाने की धमकी

रोहतक जिले के खरावड़ गांव में देर रात एक मकान के बाहर बम धमाका हो गया. इस बम धमाके जरिए 20 लाख रुपये की रंगदारी की मांग की गई है. धमकी भी दी गई है कि यदि 8 सितंबर तक पैसे नहीं मिले तो पूरे घर को बम से उड़ा दिया जाएगा.

9. मुरथल घटना के बाद अब नूंह के सभी ढाबों में होगी कोरोना टेस्टिंग

मुरथल के सुखदेव और गरम धरम ढाबे में कर्मचारियों के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद अब नूंह स्वास्थ्य विभाग सभी ढाबों में सैंपलिंग करेगा.

10. सिरसा: गैंगस्टर संपत नेहरा की रिमांड शनिवार को हुई पूरी , पूछताछ में हुए कई खुलासे

गैंग्स्टर संपत नेहरा ने रिमांड के दौरान पुलिस को बताया कि उसने ही चौटाला गांव डबल मर्डर मामले में शूटर्स को मर्डर के लिये कहा था. पुलिस पूछताछ में यह भी सामने आया है कि लॉरेंस बिश्नोई ने बहुत समय पहले संपत नेहरा को गांव चौटाला में इस मर्डर की प्लानिंग करने की बात की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details