हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

एक क्लिक में जानिए हरियाणा की 10 बड़ी खबरें - haryana political news

हरियाणा में अब तक क्या सुर्खियां रहीं, चाहे वो कोरोना से जुड़ी हो या प्रदेश से जुड़ी दूसरी कोई अहम जानकारी, कहां फैल रही हैं अपराध की जड़ें और किन मुद्दों पर फिर गरमाई प्रदेश की सियासत. जानिए एक नजर में. साथ ही खबर को पूरी पढ़ने के लिए खबर पर क्लिक करें.

haryana top ten news today
haryana top ten news today

By

Published : Sep 5, 2020, 5:38 PM IST

1. पंचकूला में शनिवार को कोरोना के 191 नए मामले सामने आए, एक की मौत

पंचकूला में शनिवार को कोरोना वायरस के 191 नए मामले सामने आए. वहीं कोरोना के चलते एक 75 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई. स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिलें में सैंपल्स की संख्या बढ़ा दी गई है.

2. 'कोरोना से मरने वालों के नहीं निकाले जाते अंग, ये बात बिल्कुल असंभव'

कोरोना से मरने वाले लोगों के शव में से अंग निकालकर दूसरे के शरीर में डालना असंभव है. पहले बात तो ये है कि ऑर्गन शिफ्ट करना बच्चों का खेल नहीं है. दूसरी बात किसी भी इंफेक्शन वाले शव का ऑर्गन किसी दूसरे के शरीर में नहीं डाला जाता. ये बात चंडीगढ़ पीजीआई के किडनी ट्रांसप्लांट डिपार्टमेंट के हेड डॉ. आशीष शर्मा ने कही.

3. पानीपत: घोटाले के आरोप लगने के बाद जेबीएम कंपनी आई मीडिया के सामने

पानीपत में कूड़ा उठाने वाली जेबीएम कंपनी पर करोड़ों रुपये के घोटाले के आरोप लगे थे. जिसके बाद कंपनी के अधिकारियों ने सामने आकर मीडिया के सामने अपनी बात रखी है. उन्होंने कहा कि सभी आरोप बेबुनियाद हैं और झूठे हैं.

4. JEE-NEET और NDA परीक्षार्थियों के लिए स्पेशल ट्रेन, जानें कब और कहां से मिलेगी

रेलवे विभाग ने जेईई, नीट और एनडीए परीक्षार्थियों के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है. इन ट्रेनों का नाम परीक्षा स्पेशल ट्रेन रखा गया है.

5. हाईटेंशन तार की चपेट में आने वाले रमन को लगाए जाएं कृत्रिम अंग: HC

हाईटेंशन तार की चपेट में आकर विकलांग होने वाले रमन को अब कृत्रिम लगाए जाएंगे. उच्च न्यायालय ने स्वास्थ्य सेवा महानिदेशक को हड्डी रोग विशेषज्ञों की एक टीम बनाने के आदेश दिए हैं.

6. मुरथल घटना के बाद अब नूंह के सभी ढाबों में होगी कोरोना टेस्टिंग

मुरथल के सुखदेव और गरम धरम ढाबे में कर्मचारियों के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद अब नूंह स्वास्थ्य विभाग सभी ढाबों में सैंपलिंग करेगा.

7. शिक्षक दिवस 2020: रादौर में 12 शिक्षकों को किया गया सम्मानित

शिक्षक दिवस पर रादौर में सामाजिक संस्था रोटरी क्लब द्वारा शहर के 12 शिक्षकों का सम्मान किया गया. शिक्षकों को स्मृति चिन्ह और शॉल भेंटकर सम्मानित किया गया.

8. सिरसा में 35 लाख की हेरोइन के साथ तस्कर गिरफ्तार

सिरसा पुलिस ने एक व्यक्ति को 350 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस हेरोइन की कीमत 35 लाख रुपये है. पुलिस ने आरोपी पर मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर पूछताछ कर रही है.

9. रोहतक: मामूली विवाद में छोटे भई ने बड़े भाई को चाकू से मौत के घाट उतारा

रोहतक में छोटे भाई ने मामूली विवाद में बड़े भाई की चाकू मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. आरोपी की तलाश जारी है.

10. सिरसा: गैंगस्टर संपत नेहरा की रिमांड शनिवार को हुई पूरी , पूछताछ में हुए कई खुलासे

गैंग्स्टर संपत नेहरा ने रिमांड के दौरान पुलिस को बताया कि उसने ही चौटाला गांव डबल मर्डर मामले में शूटर्स को मर्डर के लिये कहा था. पुलिस पूछताछ में यह भी सामने आया है कि लॉरेंस बिश्नोई ने बहुत समय पहले संपत नेहरा को गांव चौटाला में इस मर्डर की प्लानिंग करने की बात की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details