हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

एक क्लिक में जानिए हरियाणा की 10 बड़ी खबरें

हरियाणा में अब तक क्या सुर्खियां रहीं, चाहे वो कोरोना से जुड़ी हो या प्रदेश से जुड़ी दूसरी कोई अहम जानकारी, कहां फैल रही हैं अपराध की जड़ें और किन मुद्दों पर फिर गरमाई प्रदेश की सियासत. जानिए एक नजर में. साथ ही खबर को पूरी पढ़ने के लिए खबर पर क्लिक करें.

haryana top ten news today
haryana top ten news today

By

Published : Sep 4, 2020, 6:58 PM IST

1. 'वित्त मंत्री को स्वास्थ्य मंत्री बना देना चाहिए, अर्थव्यवस्था की तरह कोरोना को भी मात दे देंगी'

शाहबाद में कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि आज सभी व्यवस्थाएं बर्बाद हो गई हैं और देश में आर्थिक आपातकाल की हालत है. उन्होंने कहा कि गिरती अर्थव्यवस्था से प्रति व्यक्ति आय 15 हजार रुपये सालाना तक गिर जाएगी.

2. किसान बर्बादी की कगार पर, सरकार प्रदेश को लूटने में व्यस्त: अभय

इनोलो विधायक अभय चौटाला ने चरखी दादरी में आयोजित इनेलो कार्यकर्ता सम्मेलन में बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि किसानों की फसल बर्बाद हो गई है और सरकार प्रदेश को लूटने में लगी है. प्रदेश की जनता आगामी चुनाव में सरकार को आइना दिखाएगी.

3. कृषि से उत्पादक के साथ-साथ उद्यमी बनेंगे किसान- जेपी दलाल

हरियाणा के कृषि मंत्री जय प्रकाश दलाल ने किसानों के लिए सरकारी योजनाओं की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि हमारा मकसद प्रदेश के किसानों को आत्मनिर्भर बनाना है. ताकि किसान उत्पादक के साथ-साथ उद्यमी बने और आगे बढ़ें.

4. शिक्षक दिवस 2020: चंडीगढ़ के इन अध्यापकों को मिलेगा राज्य पुरस्कार

5 सितंबर को देश में शिक्षक दिवस मनाया जाएगा. इस खास मौके पर चंडीगढ़ प्रशासन ने अपने 9 अध्यापकों को राज्य पुरस्कार और पांच अध्यापकों को प्रशस्ति पत्र देने का फैसला लिया है.

5. 7 सितंबर को गुरुग्राम-दिल्ली रूट पर सिर्फ 8 घंटे ही चलेगी मेट्रो

7 सितंबर को गुरुग्राम-दिल्ली रूट पर मेट्रो केवल 8 घंटे ही चलेगी, यात्री सुबह 4 बजे से 11 बजे और शाम को 4 बजे से 8 बजे तक ही यात्रा कर सकेंगे.

6. किसान की गोली मारकर हत्या, बैल शव लेकर घर पहुंचा

झज्जर के बुपनिया गांव में खेत से चारा लेकर लौट रहे एक किसान की गोली मारकर हत्या कर दी गई. वहीं बैलगाड़ी में पड़े हुए किसान के शव को बैल ने मृतक के घर तक पहुंचाया.

7. हॉरर किलिंग! टोहाना में युवक ने पिता व भाई पर लगाया बहन की हत्या का आरोप

टोहाना के नांगली गांव में एक युवक ने अपने पिता व भाई पर अपनी बहन को जहर देकर मारने का आरोप लगाया है. पुलिस ने युवक के बयान पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

8. धर्मनगरी में बढ़ रहा वेश्यावृति का गोरखधंधा, मानव तस्करी के मामले भी बढ़े

कुरुक्षेत्र जैसे छोटे से जिले में मसाज सेंटर्स की भरमार है. जिनकी आड़ में वेश्यावृत्ति जैसे गोरखधंधे को अंजाम दिया जाता है. गुप-चुप तरीके से अपराध जिले में पैर पसार रहा है.

9. पीटीआई ने बीजेपी विधायक को दिखाए काले झंडे, किया विरोध प्रदर्शन

हरियाणा शारीरिक शिक्षकों ने शुक्रवार को बीजेपी विधायक घनश्याम सर्राफ को काले झंडे दिखाकर रोष प्रकट किया.

10. कोरोना के डर से किताबें नहीं खरीद रहे लोग, पब्लिकेशन इंडस्ट्री पर आर्थिक संकट

पहले लोग बुक स्टोरी पर जाकर मनपसंद किताबें खरीदते थे. लेकिन अब कोरोना महामारी के डर से अब लोग सीधा बुक स्टोर पर जाकर किताबें खरीदने से परहेज कर रहे हैं. जिसकी वजह से बुक स्टोर पर किताबों की बिक्री में कमी आई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details