हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

एक क्लिक में जानिए हरियाणा की 10 बड़ी खबरें - haryana political news

हरियाणा में अब तक क्या सुर्खियां रहीं, चाहे वो कोरोना से जुड़ी हो या प्रदेश से जुड़ी दूसरी कोई अहम जानकारी, कहां फैल रही हैं अपराध की जड़ें और किन मुद्दों पर फिर गरमाई प्रदेश की सियासत. जानिए एक नजर में. साथ ही खबर को पूरी पढ़ने के लिए खबर पर क्लिक करें.

haryana top ten news today
haryana top ten news today

By

Published : Aug 22, 2020, 9:00 PM IST

1. अच्छा उम्मीदवार नहीं मिला तो मैं खुद उतरूंगा बरोदा उपचुनाव के मैदान में- राजकुमार सैनी

बरोदा उपचुनाव को लेकर पूर्व सांसद और लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी के सुप्रीमो राजकुमार सैनी ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि यदि बरोदा उपचुनाव को लेकर अच्छा उम्मीदवार नहीं मिला तो वे खुद ही इस चुनावी मैदान में उतरेंगे.

2. 'SYL के मुद्दे पर पंजाब के मुख्यमंत्री अमर्यादित भाषा बोल रहे हैं'

रणजीत चौटाला ने पंजाब सरकार को नसीहत देते हुए कहा कि पंजाब सरकार सुप्रीम कोर्ट के फैसले को स्वीकार करे. उन्होंने कहा कि कावेरी की तरह एसवाईएल का मामला भी सुलझा लिया जाएगा. सीएम अमरिंदर सिंह निराशा में बयानबाजी कर रहे हैं.

3. द्रोणाचार्य अवॉर्ड के लिए चुने गए पूर्व बॉक्सिंग कोच शिव सिंह से खास बात

भारतीय बॉक्सिंग टीम के पूर्व कोच शिव सिंह को द्रोणाचार्य अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा. उन्होंने भारतीय बॉक्सिंग को अपनी जिंदगी के अमूल्य 38 साल दिए हैं. 1980 में उन्होंने भारतीय कोच के तौर पर करियर शुरू किया था और उसके बाद भारतीय बॉक्सिंग की जैसे तस्वीर ही बदल गई.

4. EXCLUSIVE: अर्जुन अवॉर्ड के लिए नामित फुटबॉलर संदेश ने साझा किए अनुभव

साल 2020 के लिए खेल पुरस्कारों की घोषणा हो चुकी है जिसमें चंडीगढ़ के फुटबॉलर संदेश झिंगन को अर्जुन अवॉर्ड के लिए चुना गया है. खेल दिवस पर उन्हें अर्जुन अवॉर्ड मिलेगा. संदेश की इस उपलब्धि पर ईटीवी भारत की टीम ने संदेश और उनके माता-पिता से खास बातचीत की.

5. चर्चा में : आखिर साक्षी मलिक को अर्जुन अवॉर्ड ही क्यों चाहिए ? ETV से की सीधी बात

ETV BHARAT से खास बातचीत में साक्षी मलिक ने उनको अर्जुन पुरस्कार नहीं दिए जाने पर सरकार को आड़े हाथों लिया और खेल मंत्रालय से बड़े सवाल किए.


6. खरखौदा: समय रहते आग पर पाया काबू, नहीं तो हो सकता था बड़ा हादसा

शनिवार को खरखौदा में एक मिष्ठान भंडार के गोदाम में जबरदस्त आग लग गई. दुकान मालिक और आस पास के लोगों ने आग पर काबू पाया.

7. वीकली लॉकडाउन को व्यापारियों ने बताया हिटलर का फरमान

सोनीपत के गोहाना में व्यापारियों ने दो दिन के लॉकडाउन का विरोध किया है. व्यापारियों ने सरकार के इस फैसले को हिटलर का फरमान बताया है.

8. शनिवार को सिरसा में दिखाई दिया बंद का असर

हरियाणा में कोरोना के कहर को देखते हुए सरकार ने हर शनिवार और रविवार को प्रदेश की सभी दुकानें और दफ्तर बंद रखने के आदेश जारी किए है. शनिवार को इसका असर सिरसा में भी देखने को मिला.

9. नूंह: लूट, हत्या और डकैती जैसे कई संगीन मामलों में नामजद आरोपी गिरफ्तार

नूंह के नगीना थाना क्षेत्र में डकैती, लूट और हत्या के कई वारदातों में शामिल एक शातिर बदमाश को पुलिस ने भीड़ की मदद से पकड़ लिया है. बदमाश की पहचान सद्दाम के रूप में हुई है. सद्दाम राजस्थान में भी कई वारदातों को अंजाम दिया है.


10. ज्वेलर्स ने दर्जनों लोगों को लालच देकर ठगे 25 करोड़, पुलिस के खिलाफ हुआ प्रदर्शन

फरीदाबाद में 25 करोड़ रुपये की ठगी का मामला सामने आया है. आरोप है कि एक ज्वेलर्स ने शहर के लोगों और बाकी ज्वेलर्स को अपने यहां सोना जमा करवाने के बाद मोटी कमाई करवाने का लालच दिया और मौका पाकर फरार हो गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details