हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

एक क्लिक में जानिए हरियाणा की 10 बड़ी खबरें - crime news haryana

हरियाणा में अब तक क्या सुर्खियां रहीं, चाहे वो कोरोना से जुड़ी हो या प्रदेश से जुड़ी दूसरी कोई अहम जानकारी, कहां जारी है लॉकडाउन के बीच भी अपराध और किन मुद्दों पर फिर गरमाई प्रदेश की सियासत. जानिए एक नजर में. साथ ही खबर को पूरी पढ़ने के लिए खबर पर क्लिक करें.

haryana top ten news today
हरियाणा की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Jun 13, 2020, 9:01 PM IST

1. अंबाला में कोरोना के 16 नए मामले आए सामने, एक्टिव केस 100 के पार

अंबाला में शनिवार को भी कोरोना के 16 नए मामले सामने आए हैं. नए मामलों के आने के बाद अंबाला में कोरोना एक्टिव केस 100 के पार पहुंच गया है.

2. हरियाणा में बनेंगे 6 नए साइबर पुलिस थाने, पढ़िए कैसे काम करती है ये स्पेशल सेल

हरियाणा में साइबर क्राइम पैर पसार रहा है. इसलिए पुलिस को हाईटेक करने की जरूरत है. सरकार ने 6 नए साइबर थाने बनाने की मंजूरी दी है. ईटीवी भारत की इस रिपोर्ट में जानिए कैसे काम करती है साइबर पुलिस.

3. गन्नौर के प्रयास राठी बने लैफ्टिनेंट, परिवार में खुशी का माहौल

गन्नौर के प्रयास राठी का भारतीय सेना में लैफ्टिनेंट के पद पर चयन हुआ है. बेटे के इस उपलब्धी पर प्रयास राठी के पिता कृष्ण चंद ने कहा आज मेरा सिर गर्व से ऊंचा हुआ है.

4. रोहतक: ए सिंप्टोमेटिक मरीज घर पर हो सकेंगे आइसोलेट, फोन पर स्वास्थ्य विभाग पूछेगा हाल

बिना लक्षण वाले कोरोना मरीज अब अपनी मर्जी से घर पर ही आइसोलेट हो सकते हैं. इन लोगों के लिए रोहतक में एक टीम बनाई गई है जो 24 घंटे इनकी निगरानी करेगी.

5. लोगों को राम भरोसे छोड़ राजनीति कर रही है बीजेपी- अशोक तंवर

पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर ने भाजपा पर लोगों को राम भरोसे छोड़कर राजनीति करने के आरोप लगाए हैं. साथ ही मस्तनाथ मठ के मंहत बाबा बालकनाथ पर सत्ता का दुरूपयोग करने का आरोप लगाया.

6. 'रविवार सुबह 11 बजे शुरू होगी बीजेपी की वर्चुअल रैली, जुड़ेंगे लाखों लोग'

हरियाणा में बीजेपी की पहली वर्चुअल रैली होने जा रही है. इसको लेकर करनाल से सांसद संजय भाटिया ने कहा कि रैली की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. उन्होंने कहा कि वर्चुअल रैली के माध्यम से लाखों लोग बीजेपी के साथ जुड़ेंगे.

7. योगेश्वर दत्त के गांव में जल्द मिलेगा लोगों को पीने का साफ पानी

गांव भैंसवाल के लोगों को जल्द साफ पानी पीने को मिलेगा. एसडीएम ने स्वास्थ्य विभाग से बात कर जल्द समस्या का निपटारा करने का आश्वासन दिया है. इस गांव के लोग पिछले काफी समय से पानी की समस्या से परेशान थे.

8. लॉकडाउन से ज्वेलरी की चमक पड़ी फीकी, खरीददारी 80% तक घटी

लॉकडाउन की वजह से सोना और चांदी के व्यापार आधा हो गया है. हालांकि लॉकडाउन तो खुल गया है, लेकिन अभी भी ग्राहक नहीं आने से सुनार परेशान हैं.

9. पंजाब ने वीकेंड पर लगाया लॉकडाउन, हरियाणा-पंजाब बॉर्डर भी सील

पंजाब ने वीकेंड पर लॉकडाउन लगाने का फैसला किया है. ऐसे में पंजाब ने राज्य के सभी बॉर्डर्स को सील कर दिया है.

10. गुरुग्राम: मास्क लगाकर बदमाश कर रहे स्नैचिंंग, कर्नल के हाथ से मोबाइल छीनकर फरार

गुरुग्राम में शहर में बाइक सवार स्नैचर मास्क का फायदा उठाकर स्नैचिंंग की वारदात को अंजाम दे रहे हैं. शनिवार को दो अलग-अलग स्थानों पर बाइक सवार बदमाशों ने सेवानिवृत्त कर्नल और युवती से मोबाइल छिनकर फरार हो गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details