हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

हरियाणा के ये सात दिग्गज खिलाड़ी दिखाएंगे IPL 2022 में दम, आम जनता से संवाद करने हिसार पहुंचे मुख्यमंत्री, पढ़ें बड़ी खबरें - हिसार पहुंचे मुख्यमंत्री

इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन (IPL Season 15) का आगाज हो चुका है. इस बार हरियाणा के 7 खिलाड़ी (List of Haryana player in Ipl) इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे हैं. प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर शनिवार को अपने दो दिवसीय दौरे पर हिसार (cm khattar hisar tour) पहुंचे. फरीदाबाद में 35वें अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड मेले (Surajkund Mela in Faridabad) का आयोजन किया जा रहा है. मेले की सुरक्षा को देखते हुए पुलिस प्रशासन खांसी मुस्तैद है. पढ़ें शाम 7 बजे तक की बड़ी खबरें...

Haryana top ten news Today
हरियाणा दस बड़ी खबरें

By

Published : Mar 26, 2022, 7:01 PM IST

Updated : Mar 26, 2022, 7:12 PM IST

हरियाणा के ये सात दिग्गज खिलाड़ी दिखाएंगे IPL 2022 में दम, जानें इनकी प्रोफाइल

इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन (IPL Season 15) का आगाज हो चुका है. इस बार हरियाणा के 7 खिलाड़ी (List of Haryana player in Ipl) इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे हैं. जानिए कौन हैं वो खिलाड़ी और किस टीम की तरफ से खेल रहे हैं.

बजट को लेकर आम जनता से संवाद करने हिसार पहुंचे मुख्यमंत्री, लोगों के सवालों का दिया जवाब

प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर शनिवार को अपने दो दिवसीय दौरे पर हिसार (cm khattar hisar tour) पहुंचे. इस दौरान उन्होंने हिसार में निर्माणाधीन इंटरनेशनल एयरपोर्ट के विकास कार्य का जायजा लिया और उसके बाद केंद्रीय भैंस रिसर्च संस्थान में क्लोन तकनीक से पैदा किए गए भैंसों को देखने पहुंचे. मुख्यमंत्री ने गुरु जंभेश्वर यूनिवर्सिटी के चौधरी रणबीर सिंह ऑडिटोरियम में अपने संबोधन के बाद बजट व प्रदेश के अन्य विकास कार्यों को लेकर लोगों के सवालों के जवाब भी दिए.

सूरजकुंड मेले में सुरक्षा कड़ी, सीसीटीवी के जरिए रखी जा रही चप्पे-चप्पे पर नजर

फरीदाबाद में 35वें अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड मेले (Surajkund Mela in Faridabad) का आयोजन किया जा रहा है. मेले की सुरक्षा को देखते हुए पुलिस प्रशासन खांसी मुस्तैद है. मेला पुलिस ने कि बताया कि हमारा हर जवान हर नागरिक पर नजर बनाए हुए है. मेले में कोई अपप्रिय वारदात न हो इसके लिए सभी पुलिस जवान अलर्ट पर है.

Surajkund Mela 2022: राजस्थान की स्वर्ण मुनव्वत कला की विदेशों में भी डिमांड, 70 साल के रिमोट साइंटिस्ट को मिल चुके हैं कई अवॉर्ड

35वें सूरजकुंड हस्तशिल्प मेले में आए राजस्थान के शिल्पकार की कलाकृतियां आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं. शिल्पकार डॉ. ज्योति स्वरूप शर्मा रिमोट साइंटिस्ट के पद से रिटायर हुए है और 70 साल की उम्र में खूबसूरत कलाकृतियां तैयार कर रहे हैं.

जयपुर में होगी पांच दिवसीय खेल प्रतियोगिता, भिवानी से चार खिलाड़ियों का हुआ चयन

27 से 31 मार्च तक जयपुर के एसएमएस स्टेडियम में 24वीं सब जूनियर और 25वीं जूनियर राष्ट्रीय सेपकटकरा प्रतियोगिता (Sub Junior and Junior sports Competition) का आयोजन किया जाएगा. जिला सेपकटकरा संघ भिवानी के अध्यक्ष भानुप्रकाश शर्मा और वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुनील शास्त्री ने संयुक्त रूप से बताया कि इस प्रतियोगिता में भिवानी जिले के चार खिलाड़ियों का चयन हुआ है.

सिरसा पुलिस लाइन में लगी भयंकर आग, धूं-धू कर जल गई करीब 25 से 30 गाड़ियां

पुलिस लाइन में बने मालखाना में अचानक आग लग (Fire In Sirsa Police Line) गई. आग लगने से मालखाने में पड़ी करीब 25 से 30 गाड़ियां आग की चपेट में आने से क्षतिग्रस्त हो गई. हालांकि आग लगने का कारण अभी सामने नही आ पाया है.

बैंक मैनेजर बनकर ज्वेलर्स से ठगी करने वाले गैंग का पर्दाफाश, अंबाला पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार

अंबाला में नकली बैंक मैनेजर बनकर ज्वेलर्स को ठगने (fake bank manager gang) वाले गिरोह के दो सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरोह के दोनों सदस्य तीन दिन की पुलिस रिमांड पर हैं.

मामा के लड़के से मिलने रेवाड़ी पहुंचा था शख्स, तेज रफ्तार ट्रक ने कुचला, मौके पर हुई मौत

रेवाड़ी में एक व्यक्ति की सड़क हादसे में मौत का मामला सामने आया (Road Accident In Rewari) है. मृतक की पहचाना विक्रम सिह के रूप में हुई है वो दिल्ली के रहने वाले थे.

पुलिस ने ट्रांसफर चोरी करने वाले गैंग के चार आरोपियों को किया गिरफ्तार, सैकड़ों वारदातों को दे चुके थे अंजाम

Karnal Crime News: करनाल पुलिस को सैकड़ों ट्रांसफार्मर चोरी के मामले में बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. दरअसल पुलिस ने एक गैंग के चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास 650 केजी ट्रांसफार्मर चोरी का सामान बरामद हुआ है. इसके अलावा आरोपियों के पास से एक गाड़ी भी बरामद हुई है.

देश में बढ़ रही महंगाई को लेकर क्या बोले मोदी के मंत्री, सुनिये जवाब

केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने शुक्रवार को चंडीगढ़ में हुनर हाट कार्यक्रम को लेकर एक प्रेस कान्फ्रेंस को संबोधित (Hunar Haat Program Chandigarh) किया. इसके बाद उन्होंने मीडिया द्वारा पूछे गए महंगाई और देश में चल कश्मीर फाइल फिल्म विवाद को लेकर जवाब दिया है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

Last Updated : Mar 26, 2022, 7:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details