हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

एक क्लिक में जानिए हरियाणा की 10 बड़ी खबरें - crime news haryana

हरियाणा में अब तक क्या सुर्खियां रहीं, चाहे वो कोरोना से जुड़ी हो या प्रदेश से जुड़ी दूसरी कोई अहम जानकारी, कहां जारी है लॉकडाउन के बीच भी अपराध और किन मुद्दों पर फिर गरमाई प्रदेश की सियासत. जानिए एक नजर में. साथ ही खबर को पूरी पढ़ने के लिए खबर पर क्लिक करें.

haryana top ten news
हरियाणा की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Jun 13, 2020, 6:59 PM IST

1. शनिवार को दोपहर तक हरियाणा में मिले 129 नए कोरोना मरीज, रिकवरी रेट रहा 0%

हरियाणा में कोरोना वायरस का संक्रमण काफी तेजी से फैल रहा है. प्रदेश में गुरुग्राम, फरीदाबाद और रोहतक जिले में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है. प्रदेश में अब तक कुल 6 हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज मिल चुके हैं.

2. सिरसा में कोरोना के 6 नए मामले आए सामने, ब्लड बैंक का एक कर्मचारी पॉजिटिव

शनिवार को भी सिरसा में कोरोना के 6 नए केस सामने आए हैं. इनमें से पांच मामले बाहर से आए हैं. ब्लड बैंक में काम करने वाला भी एक कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव मिला है.

3. फरीदाबाद: कोरोना मरीजों ने वायरल किया अस्पताल का वीडियो, बोले-मिलता है बासी खाना

फरीदाबाद के कोविड अस्पताल का वीडियो सामने आया है. कोरना पॉजिटिव मरीजों ने वीडियो बनाया कर अस्पताल की बदइंतजामियों की पोल खोली है.

4. 'अब कोरोना पॉजिटिव मरीज का दोबारा सैंपल लेने की जरूरत नहीं'

कोरोना मरीजों को लेकर हरियाणा में नए आदेश जारी किए गए हैं. जिसके बाद अब कोरोना पॉजिटिव मरीज को दोबारा टेस्ट नहीं किया जाएगा.

5. बढ़ते पेट्रोल और डीजल के दामों को कांग्रेस नेताओं ने बताया लूट

कोरोना संकट के बीच देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इजाफा हुआ है. जिस पर विपक्ष सरकार से सवाल कर रहा है.

6. हरियाणा में फाइनल को छोड़कर सभी वर्ष के छात्र होंगे प्रमोट, ये होगा आधार

हरियाणा के उच्च शिक्षा विभाग ने सभी प्रथम और द्वितीय वर्ष के छात्रों को प्रमोट करने का आदेश जारी कर दिया है. फाइनल की परीक्षा के लिए सरकार ने 1 से 31 जुलाई तक का समय तय किया है.

7. सोनाली फोगाट थप्पड़ कांड: सुल्तान सिंह के समर्थन में कर्मचारी नेताओं का धरना जारी, आंदोलन की चेतावनी

सोनाली फोगाट और सुल्तान सिंह विवाद में भिवानी में सीटू ने भी मार्किट कमेटी का समर्थन दे दिया है. कमेटी ने सुल्तान सिंह को न्याय दिलाने की मांग की है.

8. गुरुग्राम: खनन माफिया आगे-आगे, पुलिस पीछे-पीछे, फिल्मी स्टाइल में 3 घंटे तक चली रेस

गुरुग्राम पुलिस की एक वीडियो सामने आई है. जिसमें गुरुग्राम पुलिस की गाड़ी खनन माफियाओं की गाड़ी का पीछा करती नजर आ रही है. 3 घंटे तक चली भागम भाग के बाद पुलिस खनन माफियाओं को पकड़ पाई.

9. लॉकडाउन से ज्वेलरी की चमक पड़ी फीकी, खरीददारी 80 % तक घटी

लॉकडाउन की वजह से सोना और चांदी के व्यापार आधा हो गया है. हालांकि लॉकडाउन तो खुल गया है, लेकिन अभी भी ग्राहक नहीं आने से सुनार परेशान हैं.

10. देश को मिले 333 जांबाज, हरियाणा के 39 'शूरवीर' भी शामिल

आज देश को 333 जांबाज मिले हैं. आईएमए की पासिंग आउट परेड में 423 जेंटलमैन कैडेट्स शामिल हुए. कोरोना काल के बीच इस बार की पासिंग आउट परेड अपने आप में एतिहासित रही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details