हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

एक क्लिक में जानिए हरियाणा की 10 बड़ी खबरें

हरियाणा में अब तक क्या सुर्खियां रहीं, चाहे वो कोरोना से जुड़ी हो या प्रदेश से जुड़ी दूसरी कोई अहम जानकारी, कहां जारी है लॉकडाउन के बीच भी अपराध और किन मुद्दों पर फिर गरमाई प्रदेश की सियासत. जानिए एक नजर में...

haryana top ten news
हरियाणा की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Jun 6, 2020, 7:12 PM IST

1. हरियाणा में शनिवार को दोपहर तक 184 नए कोरोना संक्रमित मिले, अब एक्टिव केस 2542

अनलॉक 1 में कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है. अब प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 3781 पहुंच गई है. जिनमें से 2542 एक्टव मामले हैं.

2. शराब घोटाले पर बोले अनिल विज- विपक्ष को करना चाहिए जांच रिपोर्ट का इंतजार

शराब घोटाले के मामले पर गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि इस मामले में हमने एसईटी का गठन किया है. उन्होंने कहा कि विपक्ष को रिपोर्ट आने तक इंतजार करना चाहिए. रिपोर्ट आने के बाद हम उस पर विचार करेंगे. विज ने कहा कि एसईटी पूरी इमानदारी के साथ अपना काम कर रही है. ये बहुत बड़ा घोटाला है. रिजल्ट आने में थोड़ा वक्त लगेगा.

3. सोनाली फोगाट थप्पड़ कांड: गृहमंत्री अनिल विज बोले, दोषी पर होगी सख्त कार्रवाई

ईटीवी भारत हरियाणा के खास कार्यक्रम 'डिजिटल चैट' के दौरान सोनाली फोगाट के थप्पड़ कांड पर पूछे गए सवाल पर विज ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. मामले में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

4. मार्केट कमेटी के सेक्रेटरी का आरोप, सोनाली फोगाट ने बंदूक के बल पर लिखवाया माफीनामा

सुल्तान सिंह का आरोप है कि मारपीट करने के बाद सोनाली फोगाट अपने दो-तीन बॉर्डीगार्ड के साथ उनके पास आई थी. इस दौरान बॉर्डीगार्ड ने उनके सिर पर बंदूक रखकर माफीनामा लिखवाया था

5. मजदूर हमारी धरोहर, वापस लाने के लिए यूपी, बिहार के सीएम से बात करूंगा: दुष्यंत

ईटीवी भारत ने हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कोरोना महामारी के बीच प्रदेश से पलायन कर चुके मजदूरों को वापस लाने को लेकर सरकार की कोशिशों की जानकारी दी. दुष्यंत चौटाला ने कहा कि मजदूर हमारी धरोहर है अगर वो प्रदेश में लौटना चाहते हैं तो सरकार उसके लिए सभी व्यवस्थाएं करेगी.

6. BJP सांसद सजंय भाटिया ने रणदीप सुरजेवाला को बताया सबसे फ्रस्ट्रेट इंसान

संजय भाटिया के रणदीप सुरजेवाला पर दिए बयान के बाद कांग्रेस हमलावर हो गई है. कुमारी सैलजा का कहना है कि बीजेपी हमारे ऊपर जितनी भी उंगलियां उठा ले, लेकिन अपनी खामियों को छुपा नहीं सकती है.

7. 8 जून से गुरुग्राम में शर्तों से साथ खुल सकेंगे मॉल्स, स्टाफ को किया जा रहा है ट्रेंड

गुरुग्राम में 8 जून से मॉल और रेस्तरां खोलने के लिए तैयारियां शुरू हो गई है. मॉल प्रबंधन अब अपने स्टाफ को पूरी तरह से ट्रेंड कर रहा है.

8. बाढ़ राहत का रियलिटी चेक: लॉकडाउन के चलते नहीं बन पाए स्टड, किसान बेचैन

मानसून के दौरान यमुना उफान पर होती है. यमुना के पानी से हरियाणा में हर साल करोड़ों रुपये की फसल बर्बाद होती है तो वहीं हर साल कई घर जलमग्न हो जाते हैं. ऐसे में हर साल सिंचाई विभाग स्टड बनाता और रिपेयर कराता है, लेकिन इस साल लॉकडाउन की वजह से इसके निर्माण कार्य में देरी आई है.

9. हरियाणा के किसान ने उगाया बिना बीज का तरबूज, डायबिटीज मरीजों के लिए भी है फायदेमंद

गर्मी में हर किसी को तरबूज खाना पसंद होता है. तरबूज जितना फायदेमंद और स्वादिष्ट है, उसमें उतने ही बीज होते हैं. जिस वजह से बच्चे और बुजुर्ग इसे नहीं खा पाते हैं, लेकिन हरियाणा के पानीपत जिले के किसान ने ऐसा तरबूज तैयार किया है जो बिना बीज का है. ये तरबूज डायबिटीज मरीजों के लिए भी फायदेमंद है.

10. चंडीगढ़ः 8 जून से खुलेंगे मॉल, शॉपिंग से पहले जान लें कुछ जरूरी बातें

चंडीगढ़ में मॉल्स के खोलने को लेकर प्रशासन की ओर से तैरियां पूरी कर ली गई हैं. साथ ही कुछ गाइडलाइंस भी जारी की गई हैं. जिनका लोगों को पालन करना होगा. अगर कोई इन गाइडलाइंस का पालन नहीं करता तो उसे वापस आना पड़ सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details