हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

20 दिन बाद गोसेवकों का धरना खत्म, जानें क्यों बढ़ रहे हार्ट अटैक के मामले, पढ़ें 10 बड़ी खबरें - विजयादशमी 2022

यमुनानगर में दशहरे की तैयारियां पूरी हो गई (preparation of Dussehra in Yamunanagar) हैं. रावण के पुतले तैयार करने वाले कारीगरों में खुशी देखी जा रही है. भिवानी में गोसेवकों का धरना (gosevaks protest in bhiwani) 20 दिन बाद खत्म हो गया है. पढ़ें 10 बड़ी खबरें

Haryana top ten news till 5 pm
25 साल से मुस्लिम परिवार बना रहा रावण का पुतला

By

Published : Oct 4, 2022, 5:06 PM IST

विजयादशमी 2022: कोरोना की मार से उबरे रावण बनाने वाले कारगीरों में खुशी, यमुनानगर में भी धूम

यमुनानगर में दशहरे की तैयारियां पूरी हो गई (preparation of Dussehra in Yamunanagar) हैं. रावण के पुतले तैयार करने वाले कारीगरों में खुशी देखी जा रही है.

फरीदाबाद में 25 साल से रावण का पुतला बना रहा ये मुस्लिम परिवार

फरीदाबाद: विजयादशमी 2022 को लेकर तैयारियां तेज है. बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक दशहरे के पर्व के लिए शहर में पिछले 25 सालों से तैयार होने वाले रावण, मेघनाथ और कुंभकरण के पुतले मुस्लिम परिवार बनाता आ रहा है. यह आपसी सौहार्द्र का ही परिचायक है कि एक परिवार इतने सालों से इस कार्य को सहेजे हुए है.

20 दिन बाद गोसेवकों ने खत्म किया धरना प्रदर्शन, डीसी ने मानी सभी मांगे

भिवानी में गोसेवकों का धरना (gosevaks protest in bhiwani) 20 दिन बाद खत्म हो गया है. बीजेपी विधायक घनश्याम सर्राफ ने डीसी के साथ गोसेवकों की बैठक करवाई. जिसमें डीसी ने गोसवकों की सारी मांगे मान ली. इसके बाद गोसेवकों ने धरना खत्म करने का फैसला किया.

हरियाणा और पंजाब में बढ़ रहे हार्ट अटैक के मामले, इन बातों का ध्यान रख कर सकते हैं बचाव

आज इंसान भाग दौड़ भरी जिंदगी में इतना व्यस्त हो गया है कि ना उठने का सही समय है, ना सोने का और ना ही खाने का. यही वजह है कि, मानव का शरीर धीरे-धीरे बीमारियों का घर बनता जा रहा है. युवा हों या बुजुर्ग सभी में हार्ट अटैक में मामले तेजी से बढ़ रहे हैं.

नूंह में सिंचाई का पानी नहीं मिलने से किसान परेशान, सड़क जाम और प्रदर्शन की दी चेतावनी

नूंह में सिंचाई की समस्या (Irrigation problem in nuh) से किसान परेशान हैं. किसानों का कहना है कि ना सिंचाई के लिए पानी मिल रहा है और ना जानवरों के लिए तालाब में पानी बचा है. इसी को लेकर नूंह के किसानों ने उपायुक्त से मुलाकात की. किसानों ने पानी नहीं मिलने की हालत में सड़क जाम और प्रदर्शन की चेतावनी दी.

फरीदाबाद में टूटी सड़क से परेशान लोग, बढ़ रहे हादसे

फरीदाबाद: फरीदाबाद में टूटी हुई सड़कों का हाल इस कदर बिगड़ा (broken road in faridabad) पड़ा है कि यहां से आसानी से निकलना नामुमकिन है. सड़क गड्ढों में है या फिर गड्ढों में सड़क है इस बात का अंदाजा आप तस्वीरों को देखकर ही लगा सकते हैं. हजारों लोग इन सड़कों से आए दिन अपने गंतव्य तक अपनी रोजी-रोटी के लिए जाते हैं लेकिन हालात इतने खराब हो चले हैं कि आए दिन यहां पर कोई ना कोई दुर्घटना भी इन टूटी हुई सड़कों की वजह से हो जाती है. लोगों का कहना है कि वाहन से निकलना तो दूर की बात लोगों को पैदल निकलने में भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है.

Adampur by election 2022: कुलदीप बिश्नोई ने अपने स्वार्थ के लिए इस्तीफा दिया है: अभय चौटाला

हरियाणा आदमपुर उपचुनाव की तारीख का ऐलान हो चुका है. चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टी के नेताओं ने कमर कस ली है. वहीं इनेलो नेता अभय चौटाला ने कुलदीप बिश्नोई को लेकर तंज कसा और चुनाव की रणनीति के बारे में चर्चा की है.

Air Force Day 2022: वायु सेना दिवस के मौके पर चंडीगढ़ में आयोजित होगा एयर शो, 35 हजार लोग उठा सकेंगे आनंद

Air Force Day 2022: चंडीगढ़ में वायु सेना दिवस इस बार अलग तरीके से सेलिब्रेट होगा. सिटी ब्यूटीफुल चंडीगढ़ में वायु सेना दिवस पहली बार मनाया जाएगा. इससे पहले एयरफोर्स डे गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर मनाया जाता रहा है. फिलहाल में चंडीगढ़ में एयरफोर्स डे के लिए तैयारियां शुरू हो चुकी हैं.

रेवाड़ी के केएलपी कॉलेज में छात्रों ने किया हंगामा, मैनेजमेंट और प्राचार्य के खिलाफ लगाए गंभीर आरोप

केएलपी कॉलेज रेवाड़ी (KLP College Rewari) में मंगलवार को हंगामा खड़ा हो गया. विद्यार्थियों ने प्रबंधन समिति और प्राचार्य के खिलाफ जमकर हंगामा किया. प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने कॉलेज परिसर में ही धरना दिया (Student Sittion On Dharna) गया और नारेबाजी की गई. हंगामा करने वाले विद्यार्थियों ने गंभीर आरोप लगाए हैं.

यमुनानगर में रेत से भरे डंपर ने दो युवकों को कुचला, गुस्साए गांव वालों ने डंपर को किया आग के हवाले

रियाणा के यमुनानगर में मौत बनकर घूमते डंपर लगातार हादसों का कारण बन रहे हैं. ताजा मामला यमुनानगर के सरावा गांव का है. जहां आज सुबह रेत से भरे डंपर ने बाइक पर जा रहे दो युवकों को कुचल (Dumper Crushed Two Youths In Yamunanagar) दिया. दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. युवकों की मौत से गुस्साए गांव के लोगों ने डंपर को आग के हवाले कर दिया और सड़क पर जाम लगा दिया

ABOUT THE AUTHOR

...view details