हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

एक क्लिक में जानिए हरियाणा की 10 बड़ी खबरें - haryana latest news

हरियाणा में अब तक क्या सुर्खियां रहीं, चाहे वो कोरोना से जुड़ी हो या प्रदेश से जुड़ी दूसरी कोई अहम जानकारी, कहां जारी है लॉकडाउन के बीच भी अपराध और किन मुद्दों पर फिर गरमाई प्रदेश की सियासत. जानिए एक नजर में...

haryana top ten news
हरियाणा की 10 बड़ी खबरें

By

Published : May 29, 2020, 7:00 AM IST

1. हरियाणा में एक दिन में रिकार्ड 123 नए मामले, संक्रमित 1500 के पार

हरियाणा में गुरुवार को रिकार्ड 123 नए मामले सामने आए है. इससे पहले एक दिन इतने मामले दर्ज नहीं किए गए थे. कुल संक्रमितों संख्या 1500 के पार पहुंच गई

2. वीरवार को सिरसा में तीन लोग पाए गए कोरोना पॉजिटिव

सिरसा में वीरवार को तीन लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. जिसके बाद सभी लोगों को इलाज के लिए सिरसा नागरिक अस्पताल भेज दिया गया है.

3. किसानों की समस्या के बाद सरकार ने मेरा पानी मेरी विरासत योजना में किया बदलाव- बराला

मेरा पानी मेरी विरासत योजना पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला ने कहा कि किसानों की समस्या के बाद सरकार ने योजना में थोड़ा बदलाव किया है. ताकि किसानों की परेशानी को दूर किया जा सके.

4. टिड्डी दल पर बोले मुख्यमंत्री: सरकार-प्रशासन तैयार, तरीके से करेंगे मुकाबला

हरियाणा में टिड्डी दल पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि डिजास्टर के तहत हम इसपर ध्यान रखे हुए हैं. उन्होंने कहा कि हमें संकेत मिले हैं कि पश्चिम हरियाणा में टिड्डी दल नुकसान कर सकते हैं. मगर इसके लिए हम तैयार हैं

5. सोनीपत: 22 घंटे तक तड़पने के बाद प्री-मैच्योर बच्ची ने तोड़ा दम, किसी ने नहीं ली सुध

सोनीपत के नर्सिंग होम में एक नवजात बच्ची 22 घंटे तक डस्टबिन में तड़पती रही. जिसका वीडियो युवक ने बना कर वायरल किया. जिसके बाद पुलिस कार्रवाई की बात कर रही है.

6. नूंह में 321 जेबीटी टीचर्स की नियुक्ति हुई रद्द, यहां पढ़िए पूरी लिस्ट

नूंह में 321 जेबीटी टीचरों की भर्तियों को शिक्षा विभाग ने रद्द कर दिया है. इन सभी टीचरों को 9 अप्रैल 2020 को आखिरी मौका दिया गया था, लेकिन इनमें से किसी ने भी ज्वॉइन नहीं किया, जिसके बाद शिक्षा विभाग ने ये कदम उठाया है.

7. आगामी बारिश से पहले साफ होंगे पंचकूला के नाले, नगर निगम कमिश्नर ने बताया प्लान

बेशक बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिलती है. लेकिन मानसून से निपटने को लेकर पंचकूला नगर निगम कितना तैयार है. इसको लेकर ईटीवी भारत ने पंचकूला नगर निगम कमिश्नर सुमेधा कटारिया से बात की.

8. हरियाणा में आसमान से बरसी आग, मई महीने में गर्मी ने तोड़ा 22 साल का रिकॉर्ड

उत्तर पश्चिमी भारत के तापमान में वृद्धि देखने को मिल रही है. इस समय सूर्य की किरणों के लंबवत पड़ने और आसमान के साफ होने के कारण तापमान में वृद्धि हुई है. वहीं हिसार के साथ लगते राजस्थान के चुरू जिले में तापमान 50 डिग्री तक पहुंच चुका है.

9. पलवल: खरीफ की बिजाई के लिए कृषि यंत्रों पर हरियाणा सरकार देगी अनुदान

कृषि एवं किसान कल्याण विभाग ने साल 2020-2021 के दौरान बिजाई कृषि यंत्रों पर अनुदान देने की घोषणा की है. अनुदान के लिए किसानों को मशीन खरीदने के बाद कृषि विभाग के पोर्टल पर 30 जून तक बिल, ई-बिल और मशीन के साथ अपनी फोटो अपलोड करनी है.

10. वीरवार की शाम हिसार में हुई झमाझम बारिश
हिसार में वीरवार को हुई बारिश से लोगों ने राहत की सांस ली. मौसम विभाग के अनुसार आगामी 30 और 31 मई को भी बारिश की संभावना बनी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details