हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

किसानों पर पुलिस की बर्बर कार्रवाई, लाठीचार्ज के बाद विपक्ष के निशाने पर सरकार, पढ़ें 10 बड़ी खबरें - हरियाणा ब्रेकिंग न्यूज

हरियाणा में अब तक क्या सुर्खियां रहीं (Haryana top ten news today), चाहे वो कोरोना से जुड़ी हो या प्रदेश से जुड़ी दूसरी कोई अहम जानकारी, कहां फैल रही हैं अपराध की जड़ें और किन मुद्दों पर फिर गरमाई प्रदेश की सियासत. जानिए एक नजर में. साथ ही खबर को पूरी पढ़ने के लिए खबर पर क्लिक करें.

haryana top ten news today 29 august 2021
haryana top ten news today 29 august 2021

By

Published : Aug 29, 2021, 8:54 AM IST

1.लाठीचार्ज पर सीएम मनोहर लाल का बयान, 'हाईवे रोकोगे तो पीटे जाओगे'

करनाल में किसानों पर हुए लाठीचार्ज (karnal farmer lathi charge) को लेकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) ने अपनी चुप्पी तोड़ी है. मुख्यमंत्री ने किसानों को स्पष्ट कहा है कि अगर पत्थरबाजी करोगे और हाईवे रोकेगे तो पीटे जाओगे.

2. किसानों पर लाठीचार्ज: हुड्डा बोले- 'सरकार किसानों को लहुलुहान करने का बना चुकी है मन'

करनाल में किसानों पर हुए लाठीचार्ज (karnal farmer lathi charge) की पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा(Bhupinder Singh Hooda)ने कड़े शब्दों में निंदा की है. हुड्डा ने कहा कि प्रदेश की गठबंधन सरकार किसानों को लहुलुहान करने का मन बना चुकी है. अन्नदाताओं पर ऐसे लाठियां बरसाना अलोकतांत्रिक और अमानवीय है.

3. किसानों के सिर फोड़ने के आदेश देने वाले SDM ने दी ये सफाई

करनाल में शनिवार को किसानों पर पुलिस के द्वारा लाठीचार्ज (karnal farmer lathi charge) किया गया है. इस दौरान एक वीडियो सामने आया है जिसमें करनाल के एसडीएम आयुष सिन्हा (karnal SDM video) पुलिस को किसानों के सर फोड़ने का आदेश दे रहे हैं. अब इस वीडियो को लेकर एसडीएम ने सफाई पेश की है.

4. किसानों पर लाठीचार्ज की सच्चाई आई सामने, जानिए एसडीएम ने किसके इशारे पर दिया सिर फोड़ने का आदेश

क्या अब मुख्यमंत्री मनोहर लाल (Manohar Lal Khattar) ने हरियाणा में पुलिस को साफ कर दिया है कि किसानों पर लाठी चला दी जाये. आज करनाल में जो लाठीचार्ज (karnal farmer lathi charge) हुआ है वो बदले समीकरणों की ओर इशारा कर रहा है.

5. करनाल SDM ने पुलिसवालों को दिए किसानों के सिर फोड़ने के आदेश, देखिए ये VIDEO

करनाल: करनाल में शनिवार को बीजेपी की प्रदेश कार्यकारिणी (Karnal BJP meeting) की अहम बैठक हुई. इस दौरान किसानों ने भी विरोध दर्ज (farmer protest) करते हुए जोरदार प्रदर्शन किया. किसानों को रोकने के लिए पुलिस के द्वारा लाठीचार्ज (karnal farmer lathi charge) किया गया. वहीं अब एक वीडियो सामने आया है जिसमें करनाल के एसडीएम आयुष सिन्हा पुलिस वालों को ये कह रहे हैं कि कोई भी किसान अगर बैरिकेडिंग से आगे आए तो उसका सिर फोड़ देना.

6. गिरफ्तार किसानों की रिहाई को लेकर चढूनी ने दी सरकार को ये चेतावनी

करनाल में बीजेपी के कार्यक्रम के दौरान हुए बवाल के बाद पुलिस ने कुछ किसानों को गिरफ्तार कर लिया है. जिसके बाद गुरनाम चढूनी ने सरकार को कड़ी चेतावनी दी है.

7. लाठीचार्ज के विरोध में किसानों का राज्य स्तरीय प्रदर्शन, शहर-शहर रोड जाम

करनाल लाठीचार्ज (Karnal Police Lathicharge) के विरोध में किसानों ने हिसार, सिरसा, फतेहाबाद, समेत प्रदेश के कई जिलों में हाईवे और टोल जाम कर दिए हैं. किसान नेताओं का कहना है कि आगामी कॉल तक सब सड़कें जाम रहेंगी.

8. पैरालंपिक : भाविना पटेल ने 53 साल बाद रचा इतिहास, जीता रजत पदक

टोक्यो में पैरालंपिक खेलों के महिला एकल के फाइनल मुकाबले में चीन की झाउ यिंग के बीच मैच हुए मुकाबले में भारत की भाविना पटेल हार गईं. इसके साथ उन्होंने रजत पदक जीत लिया.

9. पुलिस की लाठीचार्ज के बाद भड़के किसान, बोले- बजा देंगे सरकार की ईंट से ईंट

शनिवार को करनाल (Karnal) पुलिस ने बीजेपी का विरोध कर रहे सैकड़ों किसानों पर लाठीचार्ज (Police Lathi Charge) कर दिया. जिसमें कई किसान लहुलुहान हो गए. वहीं कई किसानों को गहरी चोट आई. इस घटना के बाद किसानों ने पूरे हरियाणा के किसानों को विरोध करने के लिए आह्वान किया.

10. Horoscope Today 29 August 2021 राशिफल : मेष, वृषभ, मिथुन, कन्या, वृश्चिक राशि वाले बड़ा निर्णय लेने से बचें

कैसा रहेगा आपका पूरा दिन ? पढ़ाई, प्रेम, विवाह, व्यापार जैसे मोर्चों पर कैसी रहेगी ग्रहदशा ? क्या वैवाहिक जीवन में क्लेश से मिलेगी निजात ? पढ़ाई में बच्चों का मन नहीं लग रहा, क्या करें उपाय ? क्या आने वाले समय में विदेश यात्रा करने का मिलेगा मौका ? जीवनसाथी के साथ कैसा बीतेगा आज का दिन ? ऐसे तमाम सवालों के जवाब जानने के लिए ईटीवी भारत पर पढ़ें, आज का राशिफल-

ABOUT THE AUTHOR

...view details