6. गिरफ्तार किसानों की रिहाई को लेकर चढूनी ने दी सरकार को ये चेतावनी
करनाल में बीजेपी के कार्यक्रम के दौरान हुए बवाल के बाद पुलिस ने कुछ किसानों को गिरफ्तार कर लिया है. जिसके बाद गुरनाम चढूनी ने सरकार को कड़ी चेतावनी दी है.
7. लाठीचार्ज के विरोध में किसानों का राज्य स्तरीय प्रदर्शन, शहर-शहर रोड जाम
करनाल लाठीचार्ज (Karnal Police Lathicharge) के विरोध में किसानों ने हिसार, सिरसा, फतेहाबाद, समेत प्रदेश के कई जिलों में हाईवे और टोल जाम कर दिए हैं. किसान नेताओं का कहना है कि आगामी कॉल तक सब सड़कें जाम रहेंगी.
8. पैरालंपिक : भाविना पटेल ने 53 साल बाद रचा इतिहास, जीता रजत पदक
टोक्यो में पैरालंपिक खेलों के महिला एकल के फाइनल मुकाबले में चीन की झाउ यिंग के बीच मैच हुए मुकाबले में भारत की भाविना पटेल हार गईं. इसके साथ उन्होंने रजत पदक जीत लिया.
9. पुलिस की लाठीचार्ज के बाद भड़के किसान, बोले- बजा देंगे सरकार की ईंट से ईंट
शनिवार को करनाल (Karnal) पुलिस ने बीजेपी का विरोध कर रहे सैकड़ों किसानों पर लाठीचार्ज (Police Lathi Charge) कर दिया. जिसमें कई किसान लहुलुहान हो गए. वहीं कई किसानों को गहरी चोट आई. इस घटना के बाद किसानों ने पूरे हरियाणा के किसानों को विरोध करने के लिए आह्वान किया.
10. Horoscope Today 29 August 2021 राशिफल : मेष, वृषभ, मिथुन, कन्या, वृश्चिक राशि वाले बड़ा निर्णय लेने से बचें
कैसा रहेगा आपका पूरा दिन ? पढ़ाई, प्रेम, विवाह, व्यापार जैसे मोर्चों पर कैसी रहेगी ग्रहदशा ? क्या वैवाहिक जीवन में क्लेश से मिलेगी निजात ? पढ़ाई में बच्चों का मन नहीं लग रहा, क्या करें उपाय ? क्या आने वाले समय में विदेश यात्रा करने का मिलेगा मौका ? जीवनसाथी के साथ कैसा बीतेगा आज का दिन ? ऐसे तमाम सवालों के जवाब जानने के लिए ईटीवी भारत पर पढ़ें, आज का राशिफल-