हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

एक क्लिक में जानिए हरियाणा की 10 बड़ी खबरें - haryana politics news

हरियाणा में अब तक क्या सुर्खियां रहीं, चाहे वो कोरोना से जुड़ी हो या प्रदेश से जुड़ी दूसरी कोई अहम जानकारी, कहां जारी है लॉकडाउन के बीच भी अपराध और किन मुद्दों पर फिर गरमाई प्रदेश की सियासत. जानिए एक नजर में...

haryana top ten news
हरियाणा की 10 बड़ी खबरें

By

Published : May 27, 2020, 10:00 AM IST

1. हरियाणा में एक दिन में अब तक के सबसे ज्यादा 94 कोरोना के मामले, केवल गुरुग्राम से 33 केस

हरियाणा में कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ने लगी है. मंगलवार को कोरोना के 94 नए केस सामने आए हैं. जिनमें गुरुग्राम से अकेले 33 मामले आए हैं. एक साथ इतने नए केस आने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है.

2. फरीदाबाद में फूटा कोरोना बम, एक ही दिन में मिले 24 नए मरीज

फरीदाबाद में कोविड-19 के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. मंगलवार को फरीदाबाद में एक दिन में 24 मरीजों की पुष्टि हुई है जिसके बाद जिले में कोविड-19 के मरीजों की संख्या 234 पहुंच गई है.

3. 'मेरा पानी-मेरी विरासत' योजना पर मचा बवाल, सीएम बोले- जल्द निकालेंगे कोई समाधान

मेरा पानी मेरी विरासत योजना अब सरकार के गले की फांस बनती जा रही है. किसान सरकार की इस योजना का जमकर विरोध कर रहे हैं.

4. धान पर सियासी जंग, किसान बोले- सरकार के साथ लठ उठाकर भी लड़ना पड़े तो हम लड़ेंगे

प्रदेश में धान उगाने को लेकर किसान उग्र हो गए हैं. तो दूसरी तरफ विपक्षी पार्टियां भी अब खुलकर किसानों को समर्थन दे रही हैं. ऐसे में सरकार की मुश्किलें बढ़ रही हैं.

5. अनिल विज ने राहुल गांधी को बताया फेल आदमी

गृह मंत्री अनिल विज ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि फेल आदमी को सब कुछ फेल ही नजर आता है. विज ने राहुल गांधी के उस बयान पर प्रतिक्रिया दी है जिसमें राहुल गांधी ने लॉकडाउन को फेल करार दिया था.

6. फिर उठा हरियाणा विधानसभा के हिस्से का मुद्दा, स्पीकर बोले- जरूरत पड़ी तो गृहमंत्री तक जाएंगे

पंजाब से हरियाणा को अलग हुए 53 साल हो चुके हैं. 53 साल बाद भी हरियाणा को विधानसभा का 40 प्रतिशत हिस्सा भी पूरा नहीं मिल पाया है. विधानसभा में हरियाणा के पास 27 प्रतिशत हिस्सा है जबकि ये हिस्सा 40 होना चाहिए था. पंजाब के पास विधानसभा का करीब 73 प्रतिशत हिस्सा है.

7. 'बरोदा विधानसभा सीट पर एक साथ उपचुनाव लड़ेगी बीजेपी और जेजेपी'

बरोदा विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में बीजेपी और जेजेपी एक साथ चुनाव लड़ेगी. इस बात की पुष्टि खुद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला ने बरोदा पहुंचकर की.

8. चंडीगढ़ के इस शख्स ने पीएम मोदी से मांगी किडनी बेचने की अनुमति, ये है वजह

चंडीगढ़ के सेक्टर-52 में रहने वाले एक पिता ने पीएम को चिट्ठी लिखकर किडनी बेचने की अनुमति मांगी है. उन्होंने कहा है कि वो किडनी बेचकर ही अपनी बच्ची की स्कूल फीस भर पाएंगे.

9. वंदे भारत मिशन के तहत गुरुग्राम के 535 नागरिक लौटे स्वदेश

विदेशों में फंसे गुरुग्राम के करीब 535 भारतीयों को अब तक लाया जा चुका है. इन सभी को वंदे भारत मिशन के तहत लाया गया है. सभी को क्वारंटाइन किया जा रहा है. क्वारंटाइन पूरा करने के बाद सभी को पासपोर्ट वापस दिया जा रहा है.

10. हरियाणा में 12 साल में 2 गुना घटा जलस्तर, अब धान लगाने को लेकर सरकार और किसान आमने-सामने

सरकार ने मेरा पानी मेरी विरासत नाम की योजना बनाई है. इस योजना के तहत सरकार किसानों से धान की फसल ना लगाने की अपील कर रही है. हरियाणा सरकार वर्तमान सीजन में धान के स्थान पर अन्य वैकल्पिक फसलों की बुआई करने वाले किसानों को 7 हजार रुपये प्रति एकड़ प्रोत्साहन राशि देगी. किसान सरकार के इस फैसले को लेकर लामबंद हो गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details