हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

एक क्लिक में जानिए हरियाणा की 10 बड़ी खबरें - haryana breaking news

हरियाणा में अब तक क्या सुर्खियां रहीं, चाहे वो कोरोना से जुड़ी हो या प्रदेश से जुड़ी दूसरी कोई अहम जानकारी, कहां जारी है लॉकडाउन के बीच भी अपराध और किन मुद्दों पर फिर गरमाई प्रदेश की सियासत. जानिए एक नजर में...

haryana top ten news
हरियाणा की 10 बड़ी खबरें

By

Published : May 27, 2020, 1:05 PM IST

1. 'मेरा पानी-मेरी विरासत' योजना पर मचा बवाल, सीएम बोले- जल्द निकालेंगे कोई समाधान

मेरा पानी मेरी विरासत योजना अब सरकार के गले की फांस बनती जा रही है. किसान सरकार की इस योजना का जमकर विरोध कर रहे हैं.

2. हरियाणा में 12 साल में 2 गुना घटा जलस्तर, अब धान लगाने को लेकर सरकार और किसान आमने-सामने

सरकार ने मेरा पानी मेरी विरासत नाम की योजना बनाई है. इस योजना के तहत सरकार किसानों से धान की फसल ना लगाने की अपील कर रही है. हरियाणा सरकार वर्तमान सीजन में धान के स्थान पर अन्य वैकल्पिक फसलों की बुआई करने वाले किसानों को 7 हजार रुपये प्रति एकड़ प्रोत्साहन राशि देगी. किसान सरकार के इस फैसले को लेकर लामबंद हो गए हैं.

3. धान पर सियासी जंग, किसान बोले- सरकार के साथ लठ उठाकर भी लड़ना पड़े तो हम लड़ेंगे

प्रदेश में धान उगाने को लेकर किसान उग्र हो गए हैं. तो दूसरी तरफ विपक्षी पार्टियां भी अब खुलकर किसानों को समर्थन दे रही हैं. ऐसे में सरकार की मुश्किलें बढ़ रही हैं.

4. टिड्डी दल के खतरे को भांपते हुए सिरसा जिला प्रशासन अलर्ट

सिरसा जिला प्रशासन दूसरे राज्यों में टिड्डी दल के आतंक को देखते हुए अलर्ट दिखाई दे रहा है. बता दें कि टिड्डी दल के रोकथाम और उसकी तैयारी को लेकर सिरसा उपायुक्त ने अधिकारियों की बैठक ली. इस दौरान अधिकारियों को टिड्डी दल से निपटने और उसकी रोकथाम को लेकर जरूरी दिशा निर्देश दिए.

5. Petrol-Diesel Prices: क्या आपके शहर में बदले पेट्रोल और डीजल के दाम?

भारतीय तेल कंपनियों ने बुधवार को पेट्रोल-डीजल के दाम में बदलाव नहीं किया है. लॉकडाउन 4.0 में तरह की ढील दी गई है. जिससे फ्यूल की मांग में इजाफा हुआ है.

6. जानें हरियाणा में आज क्या हैं फल-सब्जियों के दाम

फल और सब्जियां रोजमर्रा की अहम चीजें हैं. ईटीवी भारत पर रोजाना सबसे सटीक दाम हम आपको उपलब्ध करा रहे हैं.

7. कुरुक्षेत्र के शाहबाद में 60 वर्षीय महिला मिली कोरोना पॉजिटिव

शाहबाद के जंधेड़ी गांव में कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद कोरोना संक्रमित मरीज की गली को सील कर दिया गया. साथ ही गांव के कुछ क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन और बाकी को बफर जोन बनाया गया है.

8. फरीदाबाद: SPR सोसायटी में बुजुर्ग दंपति पर सिक्योरिटी गार्ड्स और बाउंसरों ने किया हमला

फरीदाबाद की एक रेजिडेंस सोसायटी में बाउंसरों और सिक्योरिटी गार्ड्स ने बुजुर्ग दंपति के साथ मारपीट की है. मारपीट में दंपति को गंभीर चोटें आई हैं. पुलिस ने दंपति को अस्पताल में भर्ती करा कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

9. चंडीगढ़: तपती गर्मी के बीच घंटों तक बसों में तपे प्रवासी मजदूर

चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को प्रवासी मजदूरों को तपती गर्मी बीच बसों में घंटों तक परेशान होना पड़ा. बताया जा रहा है कि चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन पर ट्रेन लेट होने के चलते प्रवासी मजदूरों को घंटों तक तपती गर्मी के बीच बस में इंतजार करना पड़ा.

10. लॉकडाउन के दौरान कुरुक्षेत्र डिपो को हो रहा करोड़ों का घाटा

हरियाणा रोडवेज के कुरुक्षेत्र डिपो को लॉकडाउन के चलते हर महीने करोड़ों रुपये का नुकसान झेलना पड़ रहा है.बताया जा रहा है कि कुरुक्षेत्र डिपो पहले ही घाटे में चल रहा है. वहीं लॉकडाउन की मार भी उसे झेलनी पड़ रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details