हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

एक क्लिक में जानिए हरियाणा की 10 बड़ी खबरें

हरियाणा में अब तक क्या सुर्खियां रहीं, चाहे वो कोरोना से जुड़ी हो या प्रदेश से जुड़ी दूसरी कोई अहम जानकारी, कहां जारी है लॉकडाउन के बीच भी अपराध और किन मुद्दों पर फिर गरमाई प्रदेश की सियासत. जानिए एक नजर में...

haryana top ten news
हरियाणा की 10 बड़ी खबरें

By

Published : May 26, 2020, 4:06 PM IST

1. मंगलवार को 18 नए कोरोना केस मिले, एक्टिव केस हुए 410

हरियाणा में मंगलवार को कोरोना के 18 नए मामले सामने आए हैं. राज्य में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 1229 हो गई है. एक्टिव केस 410 हैं.

2. नूंह: पिछले 10 दिनों से सामने नहीं आया एक भी नया कोरोना पॉजिटिव केस

हरियाणा में कोरोना का केंद्र रह चुका नूंह जिला कोरोना फ्री हो चुका है. साथ ही जिला में पिछले 10 दिन से एक भी कोरोना का मामला सामने नहीं आया है. जिसको लेकर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली है.

3. अमेरिका से डिपोर्ट हुए हरियाणा के लोगों से विशेष जांच दल करेगा पूछताछ

प्रदेश के गृह विभाग ने हाल ही में अमेरिका से डिपोर्ट हुए हरियाणा वासियों से पूछताछ के लिए एक विशेष जांच दल गठित किया है जो कि इनके अवैध रूप से अमेरिका में जाने के बारे में पता लगाएगा.

4. महामारी के दौर में सरकार ने हर जरूरतमंद को दी 1 से 5 हजार रु की सहायता- कृषि मंत्री

कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि कोरोना महामारी के दौर में पीएम नरेंद्र मोदी ने हर जरूरतमंद व्यक्ति तक उसके खाते में पैसा पहुंचाया है, लगभग हर जरूरतमंद को केंद्र सरकार द्वारा एक हजार से पांच हजार रुपये तक की सहायता पहुंचाई गई है.

5. सोनीपत: कालूपुर गांव में बुजुर्ग महिला की पीट-पीटकर हत्या

सोनीपत के कालूपुर गांव में एक 72 साल की बुजुर्ग महिला की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. मामले में पुलिस ने 20 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है.

6. कैथल: रेप की कोशिश कर रहे आरोपियों की ग्रामीणों ने की धुनाई, वीडियो वायरल

कैथल के पूंडरी थाना क्षेत्र के एक गांव में युवती से रेप का प्रयास करने पर ग्रामीणों ने आरोपियों की जमकर धुनाई कर दी. इस पिटाई का वीडियो भी सामने आया है.

7. हिसार: बढ़ती गर्मी ने लोगों को किया बेहाल, आगे और बढ़ेगा तापमान

हिसार में गर्मी का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. जिले में आम आदमी से लेकर पशु पक्षियों तक, हर कोई गर्मी से परेशान हैं. वहीं आने वाले दिनों में भी गर्मी के और बढ़ने के आसार हैं, मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में तापमान 45 डिग्री से ज्यादा रहने और लू चलने की बात कही है.

8. गुरुग्राम पुलिस के जवान पर खाकी को शर्मसार कर देने का आरोप

गुरुग्राम पुलिस के एक जवान पर खाकी को शर्मसार कर देने के आरोप लगे हैं. एक महिला ने पुलिस में शिकायत दी है कि गुरुग्राम पुलिस में तैनात एक सिपाही और उसके दोस्तों ने उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

9. रसोई में बचे वेस्ट मटेरियल से खाद बनाकर छत पर उगाई ऑर्गेनिक सब्जियां

सुरेंद्र नागपाल ने घर की छत को खेत में तब्दील कर दिया है. पुरानी प्लास्टिक की बाल्टी और ड्रम में मिट्टी इकट्ठा कर सुरेंद्र ऑर्गेनिक तरीके से सब्जियों को उगाते हैं.

10. पीएम के आत्मनिर्भर बनने के नारे से प्रेरित हुआ दिव्यांग युवक, शुरू किया अपना काम

टोहाना में एक दिव्यांग युवक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत अभियान से प्रेरित होकर अपना खुद का काम शुरू किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details