हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

एक क्लिक में जानिए हरियाणा की 10 बड़ी खबरें

हरियाणा में अब तक क्या सुर्खियां रहीं, चाहे वो कोरोना से जुड़ी हो या प्रदेश से जुड़ी दूसरी कोई अहम जानकारी, कहां जारी है लॉकडाउन के बीच भी अपराध और किन मुद्दों पर फिर गरमाई प्रदेश की सियासत. जानिए एक नजर में...

haryana top ten news
हरियाणा की 10 बड़ी खबरें

By

Published : May 20, 2020, 1:06 PM IST

1. दिल्ली के लोगों को गुरुग्राम आने से रोका, गुस्साए लोगों ने पुलिस पर किया पथराव

गुरुग्राम में लोगों ने पुलिस पर पथराव किया है. दिल्ली के लोग काम करने के लिए गुरुग्राम जाना चाहते थे. जिन्हें पुलिस ने रोक लिया. जिससे गुस्साए लोगों ने पुलिस पर पथराव किया.

2. चंडीगढ़: कोरोना हॉटस्पॉट बन चुके बापूधाम इलाके में लोगों ने किया हंगामा

चंडीगढ़ में कोरोना हॉटस्पॉट बने बापूधाम इलाके में लोगों ने हंगामा कर दिया. लोगों ने कहा कि प्रतिबंधों के चलते वो भूखों मरने के कगार पर पहुंच गए हैं. जिसके बाद प्रशासनिक अधिकारियों ने आकर मामले को शांत कराया.

3. हरियाणा में वाहन लेकर निकलने से पहले पढ़ लें ये गाइडलाइंस, नहीं तो लग जाएगा भारी जुर्माना

हरियाणा में लॉकडाउन के चौथे चरण के लिए परिवहन विभाग ने वाहनों के नई गाइडलाइंस जारी की हैं. इन गाइडलाइंस के मुताबिक लॉकडाउन के दौरान राज्य में टैक्सी-कैब में ड्राइवर के साथ केवल दो यात्री ही सफर कर सकेंगे.

4. 24 घंटों के भीतर गुरुग्राम पुलिस के दो सिपाही निकले कोरोना पॉजिटिव

गुरुग्राम में पिछले 24 घंटों के भीतर दो पुलिसकर्मी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. वहीं इन दोनों सिपाही के संपर्क में आए 50 पुलिसकर्मियों का टेस्ट कराया गया है, जिसमें सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.

5. हरियाणा के गुरुग्राम में सबसे ज्यादा कोरोना केस, 200 के पार संक्रमितों की संख्या

साइबर सिटी गुरुग्राम में कोरोना अपने पैर पसार रहा है. यहां कुल संक्रमितों को संक्या 200 से ज्यादा हो गई है. लॉकडाउन 4.0 में इंडस्ट्री खुलने के कारण यहां कोरोना का खतरा और भी बढ़ गया है.

6. गोहाना में 5 स्टाफ नर्स कोरोना पॉजिटिव, स्टाफ ने अपनी सुरक्षा को लेकर किया विरोध प्रदर्शन

गोहाना में कोरोना का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. बता दें कि भगत फूल सिंह महिला मेडिकल कॉलेज खानपुर में काम करने वाली 5 स्टाफ नर्स कोरोना संक्रमित पाई गई हैं. जिसके बाद भगत फूल सिंह महिला मेडिकल कॉलेज खानपुर में काम करने वाले कर्मचारियों ने अपनी सुरक्षा को लेकर विरोध प्रदर्शन किया.

7. चंडीगढ़: 2 महीनों के बाद सेक्टर-17 की मार्केट खुली, नुकसान को देख दुकानदार हो रहे मायूस

लॉकडाउन 4.0 में चंडीगढ़ प्रशासन ने दुकानदारों को बड़ी छूट दी है. 2 महीने से बंद सेक्टर 17 प्लाजा मार्केट को खोलने की अनुमति प्रशासन ने दे दी है.

8. कैथल में बदमाशों के हौसले बुलंद, पुंडरी विधायक के घर के सामने युवक का मर्डर

कैथल के पुंडरी कस्बे में अपराधियों ने धारदार हथियार से वार करके एक युवक की हत्या कर दी. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है.

9. श्रमिकों की घर वापसी से रोहतक के किसान परेशान, धान की रोपाई पर गहराया संकट

प्रवासी मजदूरों के पलायन की वजह से रोहतक के किसान परेशान हैं. किसानों का कहना है कि बिना मजदूरों के धान की बुवाई नहीं हो सकती.

10.यमुनानगर के खरबूजों पर लॉकडाउन की मार, खेत में खराब हो रही किसानों की फसल

यमुनानगर के खरबूजों की दिल्ली-पानीपत और खासकर चंडीगढ़ के होटलों में डिमांड रहती है. लेकिन लॉकडाउन के चलते होटल बंद हैं. जिस कारण से खरबूजे या तो लोकल मंडी या फिर खेतों में सड़ रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details