1. जगाधरी अनाज मंडी में इनेलो करेगी प्रदर्शन
यमुनानगर की जगाधरी अनाज मंडी में आज इंडियन नेशनल लोकदल के कार्यकर्ता प्रदर्शन करेंगे. इस दौरान इनेलो खाद की बढ़ाई गई कीमतों को वापस लेने, गेहूं की खरीद करने को लेकर प्रदर्शन करेगी और उपायुक्त के माध्यम से महामहिम को ज्ञापन सौपेंगे.
2. प्रचार पर 24 घंटे की रोक के बाद धरने पर ममता बनर्जी
केंद्र सरकार, सेंट्रल फोर्स और चुनाव आयोग पर तीखे बयान दे रहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के प्रचार करने पर 24 घंटे की रोक लग गई है. इलेक्शन कमीशन ने सोमवार शाम को इसकी घोषणा की. यह रोक सोमवार रात 8 बजे से शुरू हो गई. वहीं, ममता ने इस फैसले को अलोकतांत्रिक और असंवैधानिक बताया है. उन्होंने इसके विरोध में मंगलवार दोपहर 12 बजे कोलकाता में गांधी मूर्ति के सामने धरना देने का ऐलान किया है.
3. जंतर-मंतर पर अनशन कर सकते हैं किसान