हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

कोरोना से लड़ने का नया प्लान, चंडीगढ़ पीजीआई ने प्रशासन से मांगी ऑक्सीजन, पढ़ें 10 बड़ी खबरें - हरियाणा टॉप न्यूज 9 मई

हरियाणा में अब तक क्या सुर्खियां रहीं, चाहे वो कोरोना से जुड़ी हो या प्रदेश से जुड़ी दूसरी कोई अहम जानकारी, कहां फैल रही हैं अपराध की जड़ें और किन मुद्दों पर फिर गरमाई प्रदेश की सियासत. जानिए एक नजर में. साथ ही खबर को पूरी पढ़ने के लिए खबर पर क्लिक करें.

haryana top ten news today 11 am 9 may
haryana top ten news today 11 am 9 may

By

Published : May 9, 2021, 11:07 AM IST

1. हरियाणा के गांवों को कोरोना से बचाने के लिए सरकार ने बनाई 'टेस्ट, ट्रैक एंड ट्रीट' रणनीति

वैश्विक कोरोना महामारी के शहरों के बाद अब ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ रहे प्रसार को रोकने के लिए हरियाणा सरकार ने गांवों में 'टेस्ट, ट्रैक एंड ट्रीट' रणनीति को अपनाते हुए 8000 मल्टी डिसप्लनेरी टीमों के गठन का फैसला लिया है. ये टीमें गांवों में कोविड-19 जांच के लिए डोर-टू-डोर स्क्रीनिंग करेंगी.

2. पीजीआई ने चंडीगढ़ प्रशासन से मांगी 40 मीट्रिक टन ऑक्सीजन, केंद्र सरकार को भी लिखा पत्र

चंडीगढ़ पीजीआई ने प्रशासन के सामने 40 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की सप्लाई की मांग उठाई है. इसके लिए पीजीआई के निदेशक प्रोफेसर जगत राम ने सलाहकार मनोज परीदा को पत्र लिखा है.

3. हरियाणा के गांवों में फैल रहा कोरोना संक्रमण, अब इस गांव में एक हफ्ते में 12 मौतें

शहरों के बाद अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी कोरोना का कहर देखने को मिल रहा है. सोनीपत के हरसाना गांव में बीते एक हफ्ते में 12 लोगों की संदिग्ध मौत से हड़कंप मच गया है.

4. हरियाणा: लॉकडाउन में भी 500 से ज्यादा लोगों ने मस्जिद में पढ़ी नमाज, इमाम गिरफ्तार

फरीदाबाद की एक मस्जिद में लॉकडाउन के दौरान नमाज पढ़ी गई. नमाज पढ़ने के लिए करीब 500 नमाजी मस्जिद में जुटे थे. इस मामले में एक्शन लेते हुए पुलिस ने मस्जिद के इमाम को गिरफ्तार किया है.

5. कोरोना काल में काम मिलना हुआ बंद तो ये मां-बेटी ऐसे कमा रहीं हैं दो वक्त की रोटी

गोहाना में एक मां-बेटी लॉकडाउन के दौरान रेहड़ी लगाकर दो वक्त की रोटी कमा रही है. उनके घर पर कोई और कमाने वाला नहीं है और इन दिनों काम ना मिलने की वजह से उनका गुजारा चलाना मुश्किल हो रहा था.

6. हरियाणा में इस जिले के 13 गांव संवेदनशील घोषित, उपायुक्त ने ठीकरी पहरा लगाने के दिए आदेश

ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले और मौतों को देखते हुए प्रशासन ने रोहतक जिले के 13 गांवों को संवेदनशील घोषित किया है. कोरोना महामारी को रोकने के लिए उपायुक्त ने गांव में ठीकरी पहरा देने के आदेश दिए हैं.

7. गोहाना में अब इस वजह से हुआ 15 किसानों पर मामला दर्ज, सरकार के खिलाफ की नारेबाजी

किसान नेता का कहना है कि जब बीजेपी के नेता वोट मांगने के लिए भीड़ एकत्रित करते हैं तो उनके खिलाफ मामले दर्ज क्यों नहीं होते.

8. फतेहाबाद में 340 पेटी अवैध शराब बरामद, 4 लोग गिरफ्तार

फतेहाबाद में पुलिस ने लॉकडाउन के दौरान शराब के बड़े गोरखधंधे का भंडाफोड़ करते हुए 340 पेटी अवैध शराब बरामद की है. पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के आरोप में 4 लोगों को गिरफ्तार भी किया है.

9. हरियाणा में 11 से 13 मई तक मौसम विभाग ने जताई बारिश की संभावना

मौसम विभाग ने हरियाणा में 11 से 13 मई तक फिर से बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है. इसके साथ ही कुछ जिलों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से तेज हवाएं चल सकती हैं. जिसके लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है.

10. यमुनानगर में नाबालिग लड़की से यौन शोषण, अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का आरोप

यमुनानगर में ईंट भट्टे पर काम करने वाले वाली एक नाबालिग लड़की के यौन शोषण का मामला सामने आया है. यौन शोषण का आरोप साथ में काम करने वाले एक युवक पर लगा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details