1. हरियाणा के गांवों को कोरोना से बचाने के लिए सरकार ने बनाई 'टेस्ट, ट्रैक एंड ट्रीट' रणनीति
वैश्विक कोरोना महामारी के शहरों के बाद अब ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ रहे प्रसार को रोकने के लिए हरियाणा सरकार ने गांवों में 'टेस्ट, ट्रैक एंड ट्रीट' रणनीति को अपनाते हुए 8000 मल्टी डिसप्लनेरी टीमों के गठन का फैसला लिया है. ये टीमें गांवों में कोविड-19 जांच के लिए डोर-टू-डोर स्क्रीनिंग करेंगी.
2. पीजीआई ने चंडीगढ़ प्रशासन से मांगी 40 मीट्रिक टन ऑक्सीजन, केंद्र सरकार को भी लिखा पत्र
चंडीगढ़ पीजीआई ने प्रशासन के सामने 40 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की सप्लाई की मांग उठाई है. इसके लिए पीजीआई के निदेशक प्रोफेसर जगत राम ने सलाहकार मनोज परीदा को पत्र लिखा है.
3. हरियाणा के गांवों में फैल रहा कोरोना संक्रमण, अब इस गांव में एक हफ्ते में 12 मौतें
शहरों के बाद अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी कोरोना का कहर देखने को मिल रहा है. सोनीपत के हरसाना गांव में बीते एक हफ्ते में 12 लोगों की संदिग्ध मौत से हड़कंप मच गया है.
4. हरियाणा में कोरोना संक्रमित महिला ने बच्चे को दिया जन्म, बच्चे की कोरोना रिपोर्ट आई नेगेटिव
हिसारजिले के अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में दाखिल महिला ने बच्चे को जन्म दिया. बच्चे को जन्म देने से पहले महिला कोरोना पॉजिटिव थी. लेकिन जन्मे बच्चे की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.
5. हरियाणा में कोरोना से जुड़े अस्पतालों में मिलेगी 24 घंटे बिजली, पावर कट हो तो इन नंबरों पर करें शिकायत
दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम ने कोरोना मरीजों के उपचार और व्यवस्था में लगे चिकित्सा संस्थानों, कॉलेज, अस्पताल, क्वारंटाइन सेंटर, डिस्पेंसरी और ऑक्सीजन निर्माता यूनिट की मशीनरी को 24 घंटे निर्बाध बिजली आपूर्ति देने के लिए हिसार और दिल्ली जोन में जिला स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित किए हैं.