हरियाणा में पंचायत चुनाव का ऐलान कल, पंचकूला में एक बजे चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस
हरियाणा में पंचायत चुनाव (Panchayat elections in Haryana) को लेकर हलचल तेज हो गई है. बताया जा रहा है कि 7 अक्टूबर को पंचायत चुनाव की तारीख घोषित हो सकती है. हरियाणा राज्य चुनाव आयोग दोपहर एक बजे पंचकूला में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा.
अब विदेशों में भी मिलेगा हरियाणा के युवाओं को रोजगार, हरियाणा ओवरसीज प्लेसमेंट सेल दिलायेगी जॉब
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा है कि गुरुग्राम और नूंह में अरावली पर्वत श्रृंखला में 10 हजार एकड़ क्षेत्र में दुनिया का सबसे बड़ा जंगल सफारी पार्क (Safari Park in Haryana) विकसित किया जाएगा. इसके लिए गुरुग्राम में 6 हजार एकड़ और नूंह में 4 हजार एकड़ जमीन चिन्हित की गई है. ये परियोजना दुनिया में इस तरह की सबसे बड़ी परियोजना होगी.
हरियाणा में कांग्रेस को फिर से एक बड़ा झटका, रेवाड़ी में पूर्व MLA का पार्टी से इस्तीफा
हरियाणा में कांग्रेस पार्टी को एक और बड़ा झटका लगा है. पार्टी के वरिष्ठ नेताओं में शामिल रामेश्वर दयाल ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया (Ex-MLA Rameshwar Dayal resigns) है. उन्होंने कांग्रेस पार्टी छोड़ने का मुख्य कारण पारिवारिक वजह बताई है.
हरियाणा पंचायत चुनाव की तैयारी हुई तेज, BJP प्रभारी बिप्लब देब ने दिग्गजों के साथ की बैठक
हरियाणा पंचायत चुनाव को लेकर भाजपा के हरियाणा प्रभारी बिप्लब देब पंचकूला पहुंचे हैं. पंचकूला पहुंचकर वह चुनाव समिति की बैठक कर रहे हैं. बैठक में हरियाणा आदमपुर उपचुनाव को लेकर भी चर्चा की जानी है. सीएम मनोहर सहित पार्टी के तमाम दिग्गज नेताओं की मौजूदगी में बैठक की जा रही है.
हरियाणा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्यों का नया फैसला, अब अमरेंद्र को बनाया प्रधान
हरियाणा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी अध्यक्ष पद पर नियुक्त किए गए झिंडा के स्थान पर युवा इकाई के प्रधान अमरेंद्र सिंह अरोड़ा को प्रधान पद की बागडोर सौंपी गई. सदस्यों ने अरोड़ा को सिरोपा भेंट करते हए कहा कि अब उनकी अगुवाई में कमेटी गुरुद्वारों की सेवा संभालेगी.