हरियाणा में कांग्रेस को फिर से एक बड़ा झटका, रेवाड़ी में पूर्व MLA का पार्टी से इस्तीफा
हरियाणा में कांग्रेस पार्टी को एक और बड़ा झटका लगा है. पार्टी के वरिष्ठ नेताओं में शामिल रामेश्वर दयाल ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया (Ex-MLA Rameshwar Dayal resigns) है. उन्होंने कांग्रेस पार्टी छोड़ने का मुख्य कारण पारिवारिक वजह बताई है.
हरियाणा पंचायत चुनाव की तैयारी हुई तेज, BJP प्रभारी बिप्लब देब ने दिग्गजों के साथ की बैठक
हरियाणा पंचायत चुनाव को लेकर भाजपा के हरियाणा प्रभारी बिप्लब देब पंचकूला पहुंचे हैं. पंचकूला पहुंचकर वह चुनाव समिति की बैठक कर रहे हैं. बैठक में हरियाणा आदमपुर उपचुनाव को लेकर भी चर्चा की जानी है. सीएम मनोहर सहित पार्टी के तमाम दिग्गज नेताओं की मौजूदगी में बैठक की जा रही है.
हरियाणा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्यों का नया फैसला, अब अमरेंद्र को बनाया प्रधान
हरियाणा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी अध्यक्ष पद पर नियुक्त किए गए झिंडा के स्थान पर युवा इकाई के प्रधान अमरेंद्र सिंह अरोड़ा को प्रधान पद की बागडोर सौंपी गई. सदस्यों ने अरोड़ा को सिरोपा भेंट करते हए कहा कि अब उनकी अगुवाई में कमेटी गुरुद्वारों की सेवा संभालेगी.
अफ्रीकी देश गाम्बिया में कफ सिरप का सेवन करने से 66 बच्चों की मौत हो गई है. बच्चों की मौत के बाद डब्ल्यूएचओ ने भारत में स्थित मेडन फार्मास्युटिकल लिमिटेड कंपनी (Medan Pharmaceutical limited Company Sonipat) के चार कफ सिरप को जानलेवा घोषित किया है. अब इस मामले की जांच करने के लिए दिल्ली की एक टीम सोनीपत पहुंची है.
गुरुग्राम में पुलिसकर्मियों पर लाठी-रॉड से हमला, 3 जवान गंभीर रूप से घायल
हरियाणा के गुरुग्राम में बीच-बचाव करने गए पुलिस कर्मियों पर हमला हुआ (attack on police personnel in gurugram) है. गुरुग्राम के भोंडसी इलाके में स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में दवा के पैसों को लेकर हुए झगड़े को निपटाने पहुंची पुलिस की टीम पर चार लोगों ने हमला कर दिया.
पानीपत में डेयरी संचालक की गोली मारकर हत्या, पहले पिता के साथ की मारपीट