हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

मंडी आदमपुर उपचुनाव का ऐलान, सड़क हादसे में विदेशी कंपनी के लीगल एडवाइजर की मौत, पढ़ें 10 बड़ी खबर - Adampur by election

चुनाव आयोग ने मंडी आदमपुर चुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया है. हरियाणा के रेवाड़ी में राजस्थान के उदयपुर से दिल्ली वापस लौटते समय एक विदेशी कंपनी के लीगल एडवाइजर की सड़क हादसे (road accident in Rewari) में मौत हो गई. गुरुग्राम के उद्योग विहार फेज-1 में जर्जर हालत में खड़ी इमारत को मजदूर गिरा रहे थे. उसी दौरान बिल्डिंग भरभराकर गिर गई. पढ़ें, दोपहर 1 बजे तक की हरियाणा की बड़ी खबरें...

top news of haryana till 1 pm
हरियाणा की बड़ी खबरें

By

Published : Oct 3, 2022, 12:59 PM IST

मंडी आदमपुर उपचुनाव का ऐलान: 3 नवंबर को मतदान, 6 नवंबर को मतगणना

देश के अलग-अलग राज्यों की 7 विधानसभा सीटों पर 3 नवंबर को उपचुनाव (Adampur by election ) होंगे. वहीं, 6 नवंबर को मतगणना होगी. चुनाव आयोग ने मंडी आदमपुर चुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया है. 3 नवंबर को मंडी आदमपुर में उपचुनाव होगा. 6 नवंबर को वोटों गिनती होगी.

रेवाड़ी में सड़क हादसे में विदेशी कंपनी के लीगल एडवाइजर की मौत, उदयपुर से जा रहा था दिल्ली

रेवाड़ी में सड़क हादसा होने से हड़कंप मच गया (road accident in Rewari) है. राजस्थान के उदयपुर से दिल्ली वापस लौटते समय एक विदेशी कंपनी के लीगल एडवाइजर की सड़क हादसे में मौत हो गई. बताया जा रहा है कि गड्ढे में बाइक फंसने से ये हादसा हुआ है.

गुरुग्राम में बिल्डिंग गिरने से दबे मजदूर, एक की मौत दो घायल, राहत बचाव कार्य जारी

दिल्ली से सटे साइबर सिटी गुरुग्राम में सोमवार की सुबह भीषण हादसा हो गया. यह हादसा एक इमारत के गिरने से हुआ (building collapses in Gurugram) है. बताया जा रहा है कि गुरुग्राम के उद्योग विहार फेज-1 में जर्जर हालत में खड़ी इमारत को मजदूर गिरा रहे थे. उसी दौरान बिल्डिंग भरभराकर गिर गई. जैसे ही इमारत गिरी, मजदूर इसकी चपेट में आ गए. जब तक वह कुछ समझ पाते उससे पहले ही वो हादसे का शिकार हो गए और इमारत ढहने से वो दब गए.

रेवाड़ी में बीजेपी नेता के घर में चोरी, 2 लाख रुपये कैश लेकर नर्सिंग अटेंडेंट फरार

हरियाणा के रेवाड़ी में बीजेपी नेता के घर चोरी का मामला सामने आया है. औद्योगिक कस्बा धारूहेड़ा में बीजेपी के वरिष्ठ नेता शिवरतन सिंह के घर से नर्सिंग स्टाफ 2 लाख रुपये नकदी लेकर फरार हो गया. आरोपी नर्सिंग स्टाफ को दिल्ली की एक प्राइवेट कंपनी के जरिए हायर किया गया था. मामले की शिकायत पर पुलिस ने आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. (Theft in BJP leader house in Rewari)

बीजेपी विधायक ने उठाए अफसरशाही पर सवाल, बोले- धान खरीद में हो रहा घोटाला, सीएम को कर रहे गुमराह

बीजेपी विधायक लीलाराम गुर्जर ने अफसरशाही (lilaram gujjar on bureaucracy) को लेकर सरकार को कटघरे में खड़ा किया है. एक तरफ जहां हरियाणा सरकार राज्य में पारदर्शिता के तमाम दावे करती है, वहीं कैथल से बीजेपी विधायक लीलाराम अपनी ही सरकार के खिलाफ मैदान में उतर गए हैं. जिसको लेकर विधायक ने सरकार के सभी पारदर्शिता के दावों की पोल खोल कर रख दी.

उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने माना- कोरोना के बाद हरियाणा में बढ़ी बेरोजगारी

हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने रोहतक में जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक (district grievance committee meeting in rohtak). लोगों की समस्याओं को सुनने के बाद उन्होंने मीडिया के सवालों का जवाब दिया. गठबंधन के सवाल पर दुष्यंत चौटाला ने कहा कि बीजेपी के साथ जेजेपी का गठबंधन पूरे 5 साल चलेगा. उन्होंने तो यहां तक कह दिया कि वे चाहते हैं कि ये गठबंधन 50 साल चले, हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि भविष्य में क्या होगा, किसको पता है.

कुलदीप बिश्नोई अपने बेटे को बचाने के लिए बीजेपी में शामिल हुए- आप नेता

आदमपुर विधानसभा के बालसमंद गांव में आम आदमी पार्टी ने शिक्षा अधिकार पंचायत (education rights panchayat in hisar) का आयोजन किया. इसमें दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा. मनीष सिसोदिया ने कहा कि एक तरफ तो खट्टर सरकार स्कूलों पर ताला लगाने पर लगी हुई है, वहीं दूसरी तरफ बालसमंद में शिक्षा अधिकार पंचायत हो रही है.

अपने बच्चों का भविष्य सवारना है तो AAP को ही देना वोट: मनीष सिसोदिया

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने हरियाणा में परिवारवाद की राजनीति (Family politics in Haryana) पर कटाक्ष किया है. उन्होंने खास तौर पर पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय भजनलाल व देवीलाल के परिवार का जिक्र करते हुए कहा कि अगर देवीलाल और भजनलाल के बेटों और पौत्र को बड़ा आदमी बनाना है, तो उन्हें वोट दे देना. लेकिन अगर अपने बेटे और बेटियों को अमीर बनाना है, तो अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी को वोट दे देना.
राम रहीम की फैमिली आईडी से गायब पूरा परिवार, सिर्फ हनीप्रीत का नाम शामिल

हरियाणा की सुनारिया जेल में सजा काट रहे राम रहीम (Dera sacha sauda chief ram rahim) की अब अपने परिवार से दूरियां काफी बढ़ चुकी हैं. उसकी मुंह बोली बेटी हनीप्रीत धीरे-धीरे अब सर्वेसर्वा बनती जा रही हैं. इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि राम रहीम ने अपनी फैमिली आईडी में न तो अपनी पत्नी हरजीत कौर का नाम दर्ज करवाया और न ही अपनी मां नसीब कौर का. लेकिन आईडी में हनीप्रीत का नाम जरूर शामिल है.

हरियाणा में अधिकारियों की लापरवाही से करोड़ों का गेहूं बर्बाद, दोषी कर्मचारियों से होगी नुकसान की भरपाई

हरियाणा सरकार इन दिनों पोषण महा मना रही है ताकि हरियाणा का कोई भी व्यक्ति भूखा न रहे. वहीं गरीबों के लिए शुरू की गई अन्य योजना के लिए करोड़ों रुपयों का भंडारण किया गया सरकारी गेहूं अधिकारियों की लापरवाही के कारण सड़ (Government wheat spoiled in Haryana) गया. हैरान करने वाली बात है कि गेहूं के कई स्टॉक को तो बिना किसी क्रेट के सीधा जमीन पर ही रखा हुआ था. जिस कारण बारिश का पानी गेहूं में गिरने की वजह गेहूं पूरी तरह से सड़ गए और सरकार को करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ.

ये भी पढ़ें:सोनीपत में बारिश के बाद स्कूल में भरा पानी, निकासी की व्यवस्था नहीं होने से मंडरा रहा बीमारियों का खतरा

ABOUT THE AUTHOR

...view details