हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

हरियाणा के गृह मंत्री क्यों हुए भावुक, गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा की कब होगी शादी, पढ़ें 10 बड़ी खबरें

हरियाणा में अब तक क्या सुर्खियां रहीं, चाहे वो कोरोना से जुड़ी हो या प्रदेश से जुड़ी दूसरी कोई अहम जानकारी, कहां फैल रही हैं अपराध की जड़ें और किन मुद्दों पर फिर गरमाई प्रदेश की सियासत. जानिए एक नजर में. साथ ही खबर को पूरी पढ़ने के लिए खबर पर क्लिक करें.

HARYANA TOP TEN NEWS 9 PM 8 AUGUST 2021
हरियाणा के गृह मंत्री क्यों हुए भावुक, गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा की कब होगी शादी, पढ़ें 10 बड़ी खबरें

By

Published : Aug 8, 2021, 8:56 PM IST

1. National Crush बने नीरज चोपड़ा की कब होगी शादी, सुनिए उनकी मां का जवाब

पानीपत: हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज (Anil Vij) ने पानीपत पहुंचकर गोल्ड मेडल विजेता नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra marriage) के माता-पिता को सम्मानित किया. इस दौरान जब एक पत्रकार ने नीरज के माता-पिता से नीरज की शादी का सवाल किया तो उनका जवाब सुन सभी लोग हंस पड़े.

2. नीरज चोपड़ा के माता-पिता के पैर छूकर भावुक हुए अनिल विज, आंखों में आए आंसू

पानीपत: हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज (Anil Vij) ने पानीपत पहुंचकर गोल्ड मेडल विजेता नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) के माता-पिता को सम्मानित किया. इस दौरान गृह मंत्री अनिल विज भावुक (Anil Vij Emotional) भी हो गए.

3. नीरज चोपड़ा के घर जाकर गृहमंत्री विज ने माता-पिता को किया सम्मानित

हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज (Anil Vij) ने पानीपत पहुंचकर गोल्ड मेडल विजेता नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) के माता-पिता को सम्मानित किया. इस दौरान गृह मंत्री अनिल विज भावुक (Anil Vij Emotional) भी हो गए.

4. रंगारंग कार्यक्रम के साथ हुआ टोक्यो ओलंपिक 2020 का समापन, बजरंग पूनिया ने किया भारत का प्रतिनिधित्व

23 जुलाई से शुरू हुए टोक्यो ओलंपिक 2020 का आज यानी रविवार को समापन हुआ. इस मौके पर रंगारंग आयोजन हुआ. समापन समारोह के मौके पर पूरे ओलंपिक स्टेडियम को दुल्हन की तरह सजाया गया.

5. Haryana Lockdown Update: फिर बढ़ा लॉकडाउन, समय संंबंधित पाबंदी हटने के साथ इस बार बदल गए हैं ये नियम

हरियाणा में लॉकडाउन (Haryana Lockdown Update) को 23 अगस्त सुबह पांच बजे तक बढ़ा दिया गया है. सरकार ने इस बार दो हफ्ते के लिए लॉकडाउन बढ़ाया है. लॉकडाउन में दी गई छूट आगे भी जारी रहेंगी. वहीं इसके अलावा इस बार और भी कई चीजों में रियायतें दी गई हैं.

6. चरखी दादरी में घरों से लेकर खेतों तक जमा कई फीट पानी, अधिकारियों ने हाथ खड़े किए

हरियाणा में लगातार हो रही बारिश (heavy rain in haryana) के बाद कई जिलों में जलभराव हो गया है. कई जगह सड़कों पर पानी भरा होने से जहां वाहन चालकों को परेशानी हो रही है तो वहीं घरों से लेकर खेतों में भी पानी भर चुका है. चरखी दादरी में भी लोग जलभराव से परेशान हैं.

7. हरियाणा: कॉन्स्टेबल भर्ती पेपर लीक में 3 गिरफ्तार, एकेडमी संचालक की मदद से चल रहा था धंधा

हरियाणा पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती का पेपर लीक मामले में 3 लोगों की गिरफ्तारी हुई है. ये लोग परीक्षा की आंसर शीट को 18 लाख रूपयों में बेच रहे थे. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया. इनमें में एक आरोपी एकेडमी संचालक है.

8. स्टंट के चक्कर में गई युवक की जान, फिल्मी अंदाज में नहर में लगाई थी छलांग

नूंह जिले में पिछले एक हफ्ते में पानी में डूबने से 5 लोगों की मौत हो चुकी है. ताजा मामला गांव पिपरौली का हैं स्टंट के चक्कर में एक युवक की नहर में डूबने से मौत हो गई है.

9. 67 साल के बुजुर्ग ने 19 साल की युवती से की लव मैरिज, विरोध में उतरे गांव वाले

नूंह में 67 साल के बुजुर्ग का 19 साल की लड़की से प्रेम विवाह (67 years old 19 years old girl married ) चर्चा में है. बीबीपुर गांव के लोगों ने मामले में बैठक कर इस शादी का विरोध किया है.

10. सिरसा में महिला और 5 महीने के बच्चे की संदिग्ध मौत, दहेज हत्या का लगा आरोप

हरियाणा में हर रोज कहीं न कहीं से महिलाओं के साथ अपराध के मामले सामने आ रहे हैं. अब सिरसा जिले में एक विवाहित महिलाऔर उसका पांच महीने का बच्चा (sirsa dowry murder) दहेज की बलि चढ़े हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details