6. इस तारीख से शुरू होगा हरियाणा विधानसभा सत्र, रणजीत चौटाला ने दी पूरी जानकारी
हरियाणा विधानसभा सत्र की शुरूआत कुछ ही दिनों में होने वाली है जिसे लेकर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि हमारी सरकार विपक्ष के हर सवाल का जवाब देने को तैयार है.
7. हरियाणा में फर्जी आधार कार्ड बनाकर रह रहे दो रोहिंग्या गिरफ्तार, ऐसे हुआ भंडाफोड़
पहचान छुपाकार हरियाणा के नूंह जिले में रह रहे दो रोहिंग्या को पुलिस ने गिरफ्तार (Rohingya arrest nuh) किया है. ये लोग नूंह में फर्जी आधार कार्ड बनाकर मीट फैक्ट्री के पास बने कमरों में रह रहे थे.
8. बीजेपी की तिरंगा यात्रा में जमकर उड़ी नियमों की धज्जियां, ना दिखा मास्क और ना हेलमेट
गोहाना में बीजेपी नेता पहलवान योगेश्वर दत्त (BJP leader wrestler Yogeshwar Dutt) के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा (Bjp Flag March Gohana) निकाली गई. इस तिरंगा यात्रा में ट्रैफिक नियमों और कोविड नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई गई.
9. हरियाणा में हरियाली तीज की धूम! झूले-झूलकर, गाना गाकर महिलाओं ने मनाया त्योहार
प्रदेश में तीज-त्योहारों को मनाने की परंपरा ही बेहद निराली है, क्योंकि यहां त्योहारों का जश्न धूम-धाम से मनाया जाता है. इस समय प्रदेश में हरियाली तीज (Hariyali Teej Celebration In Haryana) की धूम है. आलम ये है कि प्रदेश में आज से ही हरियाली तीज के उपलक्ष्य में कार्यक्रम आयोजित किया जाने लगा है.
10. हरियाणा एक्सप्रेस ट्रेन की शुरूआत, प्रदेशवासियों को दिल्ली जाना हुआ आसान
हरियाणा के जिला सिरसा से पहली बार गुरुग्राम के लिए हरियाणा एक्सप्रेस ट्रेन शुरू हुई है. हालांकि यह हरियाणा एक्सप्रेस ट्रेन (Haryana Express Train) पहले सिरसा से दिल्ली विभिन्न रूटों के जरिए जाती थी, लेकिन अब ये ट्रेन सिरसा से हिसार, भिवानी, रेवाड़ी, गुरुग्राम होते हुए दिल्ली पहुंचेगी.