हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

नीरज चोपड़ा को एयरपोर्ट से निकलना हुआ मुश्किल, पुलिसकर्मी ने ही लीक करवाया था पेपर, पढ़ें 10 बड़ी खबरें - हरियाणा की ताजा खबरें 9 अगस्त 2021

हरियाणा में अब तक क्या सुर्खियां रहीं, चाहे वो कोरोना से जुड़ी हो या प्रदेश से जुड़ी दूसरी कोई अहम जानकारी, कहां फैल रही हैं अपराध की जड़ें और किन मुद्दों पर फिर गरमाई प्रदेश की सियासत. जानिए एक नजर में. साथ ही खबर को पूरी पढ़ने के लिए खबर पर क्लिक करें.

HARYANA TOP TEN NEWS 7 PM 9 AUGUST 2021
नीरज चोपड़ा को एयरपोर्ट से निकलना हुआ मुश्किल, पुलिसकर्मी ने ही लीक करवाया था पेपर, पढ़ें 10 बड़ी खबरें

By

Published : Aug 9, 2021, 7:00 PM IST

1. नीरज चोपड़ा के स्वागत के लिए उमड़ी भीड़, एयरपोर्ट से कार तक जाना हुआ मुश्किल

टोक्यो ओलंपिक (tokyo olympic) में पदक विजेता खिलाड़ियों की टीम भारत लौट (Indian Olympic Team welcome) आई है. वहीं गोल्ड मेडल जीतने वाले जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा (neeraj chopra welcome) के स्वागत के लिए भीड़ उमड़ पड़ी. उनके लिए एयरपोर्ट से कार तक जाना भी बेहद मुश्किल हो गया.

2. Swag से हुआ बजरंग पूनिया का स्वागत, कंधे पर बैठाकर लाए गए एयरपोर्ट से बाहर

टोक्यो ओलंपिक (tokyo olympic) में पदक विजेता खिलाड़ियों की टीम भारत लौट (Indian Olympic Team welcome) आई है. नई दिल्ली में एयरपोर्ट पर ओलंपिक विजेता टीम का शानदार स्वागत किया गया. वहीं इस दौरान हरियाणा के कांस्य पदक विजेता पहलवान बजरंग पूनिया (bajrang punia) के स्वागत के लिए भीड़ उमड़ पड़ी.

3. पुलिसकर्मी ने ही लीक करवाया था कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा पेपर, ऐसे रची थी साजिश

हरियाणा में शनिवार को सिपाही पद के लिए परीक्षा का आयोजन किया गया था. पेपर लीक होने की वजह से परीक्षा रद्द (haryana constable paper leak) कर दी गई थी. वहीं अब इस पूरे मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. परीक्षा का पेपर लीक होने के तार रोहतक जिले से जुड़े हुए हैं.

4. सिपाही पेपर लीक मामले में 7 और गिरफ्तार, 6 आरोपियों को लिया गया रिमांड पर

हरियाणा पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती के पेपर लीक मामले में 7 और लोगों की गिरफ्तारी हुई है. इन सभी आरोपियों में 4 युवकों का खुद का पेपर था और बाकी 3 तीन ने अपने सगे संबंधियों के लिए आंसर की मंगवाई थी.

5. तीसरे मोर्चे की सुगबुगाहट तेज, नीतीश के बाद मुलायम सिंह और एचडी देवगौड़ा से मिले ओपी चौटाला

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला (Op chautala ex cm Haryana) राष्ट्रीय स्तर पर तीसरे मोर्चे के गठन (Third Front Formation op chautala) की तैयारी कर रहे हैं. इसको लेकर उन्होंने यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा (ex Prime Minister H.D.Deve Gowda) से मुलाकात की. राजनीतिक नजरिए से इस मुलाकात को काफी अहम माना जा रहा है.

6. इस तारीख से शुरू होगा हरियाणा विधानसभा सत्र, रणजीत चौटाला ने दी पूरी जानकारी

हरियाणा विधानसभा सत्र की शुरूआत कुछ ही दिनों में होने वाली है जिसे लेकर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि हमारी सरकार विपक्ष के हर सवाल का जवाब देने को तैयार है.

7. हरियाणा में फर्जी आधार कार्ड बनाकर रह रहे दो रोहिंग्या गिरफ्तार, ऐसे हुआ भंडाफोड़

पहचान छुपाकार हरियाणा के नूंह जिले में रह रहे दो रोहिंग्या को पुलिस ने गिरफ्तार (Rohingya arrest nuh) किया है. ये लोग नूंह में फर्जी आधार कार्ड बनाकर मीट फैक्ट्री के पास बने कमरों में रह रहे थे.

8. बीजेपी की तिरंगा यात्रा में जमकर उड़ी नियमों की धज्जियां, ना दिखा मास्क और ना हेलमेट

गोहाना में बीजेपी नेता पहलवान योगेश्वर दत्त (BJP leader wrestler Yogeshwar Dutt) के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा (Bjp Flag March Gohana) निकाली गई. इस तिरंगा यात्रा में ट्रैफिक नियमों और कोविड नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई गई.

9. हरियाणा में हरियाली तीज की धूम! झूले-झूलकर, गाना गाकर महिलाओं ने मनाया त्योहार

प्रदेश में तीज-त्योहारों को मनाने की परंपरा ही बेहद निराली है, क्योंकि यहां त्योहारों का जश्न धूम-धाम से मनाया जाता है. इस समय प्रदेश में हरियाली तीज (Hariyali Teej Celebration In Haryana) की धूम है. आलम ये है कि प्रदेश में आज से ही हरियाली तीज के उपलक्ष्य में कार्यक्रम आयोजित किया जाने लगा है.

10. हरियाणा एक्सप्रेस ट्रेन की शुरूआत, प्रदेशवासियों को दिल्ली जाना हुआ आसान

हरियाणा के जिला सिरसा से पहली बार गुरुग्राम के लिए हरियाणा एक्सप्रेस ट्रेन शुरू हुई है. हालांकि यह हरियाणा एक्सप्रेस ट्रेन (Haryana Express Train) पहले सिरसा से दिल्ली विभिन्न रूटों के जरिए जाती थी, लेकिन अब ये ट्रेन सिरसा से हिसार, भिवानी, रेवाड़ी, गुरुग्राम होते हुए दिल्ली पहुंचेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details