हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

ऑक्सीजन सपोर्ट पर स्वास्थ मंत्री अनिल विज, सरकारी नौकरी में 4 फीसदी का आरक्षण खत्म, पढ़ें 10 बड़ी खबरें

हरियाणा में अब तक क्या सुर्खियां रहीं, चाहे वो कोरोना से जुड़ी हो या प्रदेश से जुड़ी दूसरी कोई अहम जानकारी, कहां फैल रही हैं अपराध की जड़ें और किन मुद्दों पर फिर गरमाई प्रदेश की सियासत. जानिए एक नजर में. साथ ही खबर को पूरी पढ़ने के लिए खबर पर क्लिक करें.

HARYANA TOP TEN NEWS 5 PM 20 AUGUST 2021
ऑक्सीजन सपोर्ट पर स्वास्थ मंत्री अनिल विज, सरकारी नौकरी में 4 फीसदी का आरक्षण खत्म, पढ़ें 10 बड़ी खबरें

By

Published : Aug 20, 2021, 5:03 PM IST

1. स्वास्थ मंत्री अनिल विज की तबीयत बिगड़ी, ऑक्सीजन सपोर्ट पर

हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज (anil vij) की तबीयत अचानक बिगड़ गई है. गृहमंत्री अनिल विज के ऑक्सीजन लेवल (anil vij fall sick) में गिरावट है. उन्हें अंबाला में उनके घर पर ही ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया.

2. म्हारे 'ताऊ' छोरों से कम हैं के: 86 के पूर्व सीएम और 65 के मौजूदा मुख्यमंत्री कर रहे पढ़ाई

हरियाणा के उम्रदराज नेताओं में पढ़ाई को लेकर काफी रूचि देखने को मिल रही है. हाल ही में 86 साल के पूर्व सीएम ओपी चौटाला (Op chautala) ने जहां बोर्ड की परीक्षा दी थी तो वहीं अब 65 साल के मौजूदा मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) ने विश्वविद्यालय में दाखिला लिया है.

3. नीरज चोपड़ा के गोल्ड मेडल के बाद हरियाणा में बच्चों का जोश हाई, दोगुने हुए स्टेडियम में एडमिशन

टोक्यो ओलंपिक 2020 (Tokyo Olympics 2020) में भारतीय खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन के बाद युवाओं और बच्चों का खेल प्रति रूझान बढ़ा है. अभिभावक भी अपने बच्चों को खेल की तरफ प्रोत्साहित कर रहे हैं.

4. नीरज चोपड़ा की तरह नवदीप से गोल्ड की उम्मीद, पैरालंपिक खिलाड़ी का पीएम मोदी ने बढ़ाया हौसला

24 अगस्त से टोक्यो में शुरू होने वाले पैरालंपिक में पानीपत के भाला फैंक खिलाड़ी नवदीप से पीएम मोदी ने फोन पर बात की. पीएम ने नवदीप का हौसला बढ़ाया और उन्हें अपना 100 प्रतिशत देने के लिए कहा है. वहीं नवदीप के परिजनों को भी नवदीप से गोल्ड मेडल लाने की पूरी उम्मीद है.

5. मानसून सत्र शुरू होने से पहले कांग्रेस का प्रदर्शन, किरण चौधरी ने सरकार को घेरा

हरियाणा विधानसभा के मानसून सत्र (haryana assembly monsoon session) का शुक्रवार से आगाज़ हो गया. वहीं सत्र शुरू होने से पहले कांग्रेस के विधायकों ने भाजपा-जजपा सरकार के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन (haryana congress protest) किया.

6. न्याय दिलाने के लिए पिता ने बेटे का नहीं किया अंतिम संस्कार, डीप फ्रीजर में रखा शव

उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले के कूरेभार थाना क्षेत्र के सरैया गांव के रहने वाले रिटायर्ड फौजी शिव प्रसाद पाठक ने अपने बेटे के शव को पिछले 19 दिनों से डीप फ्रीजर में रखा हुआ है. पिता का कहना है कि दिल्ली में रह रहे उनके बेटे शिवांक की हत्या की गई. पुलिस इस मामले में उनकी कोई मदद नहीं कर रही है. उन्हें जब तक न्याय नहीं मिल जाता तब तक वे अपने बेटे का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे.

7. सरकारी नौकरी में 4 फीसदी का आरक्षण खत्म , जानिए कहां और किन्हें होगा नुक़सान

केंद्र सरकार ने सरकारी नौकरियों में दिव्यांगों को मिलने वाला 4 फीसदी कोटा हटा दिया है. पुलिस फोर्स, रेलवे सुरक्षा बल जैसी कई फोर्स में दिव्यागों को चार प्रतिशत आरक्षण देने का प्रावधान किया गया था, जिसे अब खत्म कर दिया गया है.

8. सिरसा पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान, टैफिक नियम तोड़ने वालों के काटे चालान

सिरसा: पुलिस ने देर रात नाइट डोमिनेशन (Sirsa Police Night Domination) चलाया. इस दौरान डीएसपी आर्यन चौधरी मौजूद रहे. इस अभियान में पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक कार को पकड़ा. जब कार चालक से कागज मांगे गए तो चालक ने कहा कि उसने तीन साल से गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया, आरसी बनी नहीं हुई और गाड़ी का बिल घर पड़ा है. जिसके बाद पुलिस ने कार को इंपाउंड कर लिया. वहीं पुलिसकर्मियों ने ट्रिपल राइडिंग कर बाइक सवार का भी चालान किया.

9. हरियाणा के इस गांव में जन्मा 24 उंगलियों वाला बच्चा, आप भी देखें कुदरत का करिश्मा

करनाल के कुचपुरा गांव (Kuchpura Village Karnal) में कुदरत का करिश्मा देखने को मिला है. यहां एक ऐसा बच्चा पैदा हुआ है, जिसके दोनों हाथों और पैरों में 6-6 उंगलियां (A child born with 24 fingers) हैं.

10. अफगानिस्तान में तालिबान के सत्ता कब्जा करते ही हरियाणा में सातवें आसमान पर पहुंचे ड्राई फ्रूट्स के दाम

अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे (Taliban capture Afghanistan) के बाद भारत में ड्राई फ्रूट्स की आवक घटने लगी है. जिसकी वजह से भारत में ड्राई फ्रूट्स के दाम तेजी से बढ़ (Dry Fruits Price Hiked In India) रहे हैं. हरियाणा में भी ड्राई फ्रूट्स की कीमत (Dry Fruits Price Hiked In Haryana) सातवें आसमान पर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details